योगा में बनाए अपना करियर : बढ़ रहे हैं नौकरी के स्कोप
महीने पहले ही 100 श्रेष्ठ नौकरियों की सूची में योगा इंस्ट्रक्टर को भी शामिल किया गया था।आपको बता दें कि विदेशों में खासकर अमेरिका में योगा का ट्रेंड बढ़ने से वहां योगा इंस्ट्रक्टर के नौकरी के मौके बढ़ रहे हैं। सैलरी और कम्फर्ट के मामले में योगा इंस्ट्रक्टर को एक अच्छी नौकरी माना जाता है। अमेरिका में एक अनुभवी योगा इंस्ट्रक्टर की सालाना कमाई करीब 42 लाख रुपये तक होती है। इसी तरह भारत में भी योगा के फील्ड में नौकरी के कई मौके आ रहे हैं। आइए जानते हैं कहां है नौकरियां। केंद्र सरकार ने फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत छठी से दसवीं क्लास के बच्चों के लिए केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में योग को एक ऑप्शनल विषय रखा है। इसके लिए प्रशिक्षित योग शिक्षकों की जरूरत है। मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्य सरकारों ने सरकारी स्कूलों में योग को एक पूर्ण विषय के रूप में शामिल किया है। इसके लिए भी प्रशिक्षित योगा टीचर्...