Posts

Showing posts from May 22, 2016

किन्हीं कारणों से गैरहाजिर शिक्षकों का नहीं होगा अब निलंबन ; पहले कारण बताओ नोटिस होगी जारी, निदेशालय ने सभी बीएसए को जारी किया इसके सम्बन्ध में पत्

            किन्हीं कारणों से गैरहाजिर शिक्षकों का नहीं होगा अब निलंबन, पहले कारण बताओ नोटिस होगी जारी l           निदेशालय ने सभी बीएसए को जारी किया इसके सम्बन्ध में पत्र Keywords ; teachers,etc,b.ed,upgovt

नहीं खुलेंगे बीटीसी और बीएड के नए निजी कॉलेज ; एनसीटीई ने किया साफ, 2017-18 सत्र से निजी कॉलेजों को नहीं मिलेगी मान्यता

          यूपी में नहीं खुलेंगे बीटीसी और बीएड के नए निजी कॉलेजl            एनसीटीई ने किया साफ, 2017-18 सत्र से निजी कॉलेजों को नहीं मिलेगी मान्यता l Keywords ; teachers,etc,b.ed,upgovt

15 हजार भर्ती ; नए पद जोड़ने की कवायद पर शिक्षामित्रों ने जताया ऐतराज

            15 हजार भर्ती में नए पद जोड़ने की कवायद पर शिक्षामित्रों ने जताया ऐतराज, सरकार की बदली मंशा को बताया शिक्षामित्रों के साथ अन्याय। Keywords ; teachers,yet,shikshamitra,samayojan,upgovt

वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत और स्थानांतरण किये जाने की मांग; जल्द कोई निर्णय नहीं आया तो भूख हड़ताल

        वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत किये जाने की मांग को लेकर अंतरजनपदीय शिक्षकों ने बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन किया।         शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। दोपहर बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त किया। ये सभी ‘अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसो.’ के बैनर तले एकजुट हुए।         संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय का कहना है कि सरकार ने प्रदेश भर में 44 हजार शिक्षकों का गृह जनपद में तबादला तो कर दिया, लेकिन उनके कई वषों के सेवा अनुभव को समाप्त करके कनिष्ठ शिक्षक के पद पर तैनाती दी गई।        दूसरी तरफ नए शिक्षकों को पदोन्नाति दी जा रही है, जो उचित नहीं है। उन्होंने शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार बनाकर पदोन्नति की मांग उठाई। प्रदेश महामंत्री वाहिद अली ने बताया कि शासन शिक्षकों की मांग पर गंभीर नहीं है। जिससे शिक्षक आन्दोलनरत हैं। कहा कि शिक्षकों के हक में जल्द कोई निर्णय नहीं आया तो भूख हड़ताल को मजबूर होंगे। Keywords ;  teachers, tet,transfer, upgovt

3500 उर्दू शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसिलिंग 28 मई को, बेसिक शिक्षा अधिकारी 25 मई को जारी करेंगे विज्ञापन

         3500 उर्दू के सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी करने की कशमकश जारी है। तीन काउंसिलिंग के बाद भी कई जिलों में पद खाली रह गए हैं।          बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चौथी काउंसिलिंग 28 मई को कराने का फरमान जारी किया है। यह प्रक्रिया उन्हीं जिलों में चलेगी, जहां सारे पद अब तक भरे नहीं जा सके हैं। बीएसए इसका विज्ञापन 25 मई को जारी करेंगे।         बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शासन ने पांच जनवरी को ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था।          प्राथमिक विद्यालयों में 19948 सहायक अध्यापकों के पदों में से 3500 पदों को सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के लिए परिवर्तित किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जनवरी माह में ऑनलाइन आवेदन लिया।            पंजीकरण, आवेदन एवं आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया 15 फरवरी को पूरी हो गई। उसके बाद से तीन काउंसिलिंग कराई गई, लेकिन अब तक प्रदेश भर में उर्दू शिक्षक भर्ती की सभी सीटें भर नहीं

गुम हो गए प्राथमिक शिक्षकों के सात हजार पद : 12091 भर्ती के दावेदारों ने छेड़ी मुहिम

       प्राथमिक शिक्षकों के सात हजार पद गुम हो गए हैं। इन पदों का पता लगाने के लिए 12091 भर्ती के दावेदारों ने मुहिम छेड़ दी है।          बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से सवाल पूछने के बाद अब एससीईआरटी निदेशक से यह सवाल दोहराया जाएगा कि आखिर कहां चले गए इतने पद?          बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए 12091 अभ्यर्थी प्रयासरत हैं। परिषद की ओर से कहा गया कि 72825 शिक्षकों की भर्ती में केवल साढ़े सात हजार पद शेष रह गए हैं।         उन्होंने सवाल किया कि परिषद ने सात दिसंबर 2015 को शीर्ष कोर्ट में चल रही सुनवाई में कहा था कि 72 हजार शिक्षकों के पदों के सापेक्ष 14 हजार पद रिक्त हैं, तब कोर्ट ने 12091 अभ्यर्थियों पर विचार करने को कहा था।          अभ्यर्थियों का कहना है कि परिषद के निर्देश पर हुई विशेष काउंसिलिंग में करीब 400 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है। इस संबंध में सोमवार को ज्ञापन भी सौंपा गया है। यहां कुशल सिंह, देवेंद्र पांडेय व राकेश कुमार मौजूद थे। Keywords ;  teaches, tet,72825recruitment, upgovt