बीटीसी 2013 ; तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का अब तक परिणाम नहीं , शिक्षक बनने में रोड़ा
अमूमन परीक्षा और परिणाम के जरिए ही नौकरियों की सीढ़ी चढ़ी जाती है, लेकिन बीटीसी 2013 के प्रशिक्षुओं का दर्द ठीक इसके उल्टा है। परीक्षा और परिणाम उनके शिक्षक बनने में रोड़ा बने हैं। तैयारी है कि जून तक इनमें से अधिकांश युवा शिक्षक बनने के अर्ह हो जाएंगे। बीटीसी 2013 बैच के युवाओं की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा बीते दिसंबर 2015 में हुई थी। उसका अब तक परिणाम जारी नहीं हुआ इससे चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी और उसका परिणाम कितने बाद जारी होगा, यह अभी तय नहीं है। असल में अधिकांश युवाओं ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2015 के लिए आवेदन किया है, उसका परिणाम इसी माह आ रहा ह। उसमें सफल होने वाले युवा तब तक शिक्षक नहीं बन पाएंगे जब तक कि बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा न हो। शुक्रवार को सभी ने अपना दर्द परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में बयां किया। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने सभी को...