बेसिक स्कूलों में मनाया जाएगा बच्चों का जन्मदिन ; उपस्थिति बढ़ाने के लिए नई कवायद
प्रदेश के प्राइमरी और जूनियर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नन्हें-मुन्नों का हैपीबर्थ डे मनाया जाएगा। हर महीने के अन्तिम शनिवार को इन स्कूलों में उस माह में जन्में बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा। बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। Keywords ; teachers,students,happy birth day,basic school,upgovt