Posts

Showing posts from January 26, 2020

23 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 25 फरवरी 2020 तक

गोविंद बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट (GBPSSI) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन एन्ट्रैटिट किए हैं।  उम्मीदवार 25 फरवरी 2020 तक या उससे पहले अपने पूर्वी आवेदन जमा कर सकते हैं। Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job महत्वपूर्ण तिथि:  • निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2020  गोविंद बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टिट्यूट (GBPSSI) के असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए रिक्ति विवरण:  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 07 पद  • एसोसिएट प्रोफेसर: 07 पद  • प्रो: 09 पद Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go असिस्टेंट प्रो, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर जॉब के लिए पात्रता मानदंड:   शैक्षणिक योग्यता:  पदों के लिए न्यूनतम गुणवत्ता निर्धारण और वेतनमान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विनियम, 2018 के अनुसार होगा। आवेदन कैसे करें:  जिन आवेदकों ने गोविंद बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट (जीबीपीएसएसआई) भर्ती 2020 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 25 फरवरी 2

Income tax : नया वाला और पुराना वाला, जानें आपकी सैलरी पर कितना लगेगा टैक्स

सरकार ने बजट में करदाताओं को इनकम टैक्स के दो स्लैब ऑप्शन दिए हैं- नया वाला और पुराना वाला।  नए विकल्प में टैक्स रेट कम रखे गए हैं, लेकिन इसमें करदाताओं को तमाम टैक्स छूट से वंचित कर दिया गया है।  इसमें किसी भी तरह का डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा। नए टैक्स स्लैब चुनते हैं तो आपको सेक्शन 80सी, सेक्शन 80डी, एचआरए पर टैक्स छूट तथा हाउसिंग लोन पर टैक्स छूट के फायदे नहीं मिलेंगे।  अब करदाता कंफ्यूज हैं कि उनके लिए कौन सा विकल्प फायदेमंद होगा, पुराना या नया। टैक्सपेयर्स के लिए कौन सा विकल्प फायदेमंद होगा इसके लिए उन्हें नए तथा पुराने टैक्स विकल्प के तहत अपनी टैक्स देनदारी का कैलकुलेशन करना पड़ेगा। Front office course ; Best career option after 12th pass यहां जानें 5 लाख, 7.5 लाख, 10 लाख, 12 लाख की इनकम पर पहली वाले टैक्स स्लैब में कितना टैक्स लगता है था और नये वाले टैक्स स्लैब में कितना टैक्स लगेगा।  दोनों में से आप कोई भी टैक्स स्लैब चुन सकते हैं। ध्यान रहें की अगर आप नया वाला टैक्स स्लैब चुनते हैं तो आपको एनपीएस को छोड़कर सभी रियायतें छोड़नी होंगी।  5 लाख तक की इनकम पर टै

सर्वेयर और प्रोग्रामर के 77 पदों पर भर्तियाँ, 17 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने सर्वेयर समेत कुल 77 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।  इसके तहत प्रोग्रामर के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। ये सभी पद दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए), नई दिल्ली में अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे।  इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।  डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2020 है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs   पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें : सर्वेयर, पद : 75 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान सर्वेयिंग में दो वर्षीय डिप्लोमा या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ ही सर्वे के कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। वेतन : 19,000 रुपये। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money प्रोग्रामर, पद : 02 योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिग्री हो। अथवा - कम्प्यूटर साइंस/कम्प्

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में ट्रेड अपरेंटिस के व‍िभ‍िन्‍न 2792 पदों पर भर्तियाँ, आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से होगी शुरू

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है।  रेलवे भर्ती बोर्ड  (RRB) ने एक बार फिर बंपर वैकेंसियां निकाली हैं।  अच्छी बात यह है कि10वीं पास उम्‍मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about  दरअसल, ईस्‍टर्न रेलवे रीजन कोलकाता (Eastern Railway Recruitment 2020) ने ट्रेड अपरेंटिस के व‍िभ‍िन्‍न पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।  जिसके तहत  2792 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।  हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।  RRB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से शुरू होगी। Front office course ; Best career option after 12th pass आवेदन शुल्क और योग्यता: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्र की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदव

रेल व्हील फैक्ट्री में अनेक पदों पर भर्तियां, 24 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

रेल व्हील फैक्ट्री जॉब अधिसूचना: रेल व्हील फैक्ट्री में अनेक पदों पर भर्तियां होने जी रही हैं।   स्पोर्ट्स कोटा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रेल व्हील फैक्ट्री भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs आयु सीमा - (01 जुलाई, 2019) उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।  आवेदन शुल्क -  सभी उम्मीदवारों के लिए - 500/-  Sc, ST के लिए - 250/- महत्वपूर्ण तिथि - ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 फरवरी 2020 शाम 5:00 बजे 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money पदों का विवरण -  क्रिकेट (पुरुष) स्तर -1 : 01 पद हॉकी (पुरुष) स्तर -1 : 01 पद कबड्डी (पुरुष) स्तर -1 : 01 पद क्रिकेट (पुरुष) स्तर -2 : 02 पद आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रेल व्हील फैक्टरी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन पत्र और विज्ञापन रेल

12वीं के बाद करें लाखों-करोड़ों की कमाई, करें ये कोर्सेज

अगर बेहतर नौकरी चाहते हैं तो जरूरी है कि आपने कोई ऐसा कोर्स किया हो जिसमें अनुभवी लोगों की जरूरत हमेशा मार्केट में हों। आज हम आपको कुछ ऐसे फील्ड के बारे में बता रहे हैं, जिनमें कोर्स कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।  खास बात ये हैं कि इन कोर्सेज में नौकरी के ज्यादा ऑप्शन मार्केट में मौजूद रहते हैं... Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs BLOGGER AND CONTENT WRITER: अगर आप रखते हैं लिखने का शौक रखते हैं तो ये जॉब आपके लिए परफेक्ट है। ब्लॉगर्स और कंटेंट राइटर की आज मार्केट में बहुत डिमांड बढ़ गई है। काफी कम समय में आप इस नौकरी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। How to make Money through Blogging ? Step by Step guide SOCIAL MEDIA MANAGER: यूं तो सोशल मीडिया पर वक्त बिताना लगभग सभी को पसंद है, लेकिन आज ये पैसे कमाने का अच्छा जरिया है। सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब के लिए आपको बस सोशल मीडिया की बारीक से बारीक जानकारी रखनी होगी। इस क्षेत्र में आप हजार से लाखों रुपये कमा सकते हैं। USER EXPERIENCE DESIGNER: अगर आप  टेम्पलेट और वेब पेजेज की डिजाइनिंग कर के बोर

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) में कार्यकारी ग्रेड- I, कार्यकारी ग्रेड- II और कार्यकारी ग्रेड-III के पदों पर भर्तियाँ, 20 फरवरी, 2020 तक करें आवेदन

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने कार्यकारी ग्रेड- I, कार्यकारी ग्रेड- II और कार्यकारी ग्रेड-III के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार EIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना को डाउनलोड कर उसे पढ़े। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs समस्त जानकारी से अवगत होकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 से पहले पूरा करें।  कुल 17 पदों के लिए चयन साक्षात्कार माध्यम से किया जाएगा। पदों का विवरण : पदों का नाम :        पदों की संख्या : कार्यकारी ग्रेड- I          10 कार्यकारी ग्रेड- II         04 कार्यकारी ग्रेड-III         03 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money महत्वपूर्ण तिथि :    आवेदन पत्र प्रारंभ होने की तिथि : 31 जनवरी, 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2020 शैक्षिक योग्यता : आवेदकों की शैक्षिक योग्यताएं पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। Top career Making Options for women in India and Abroad आयु

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) में कई पदों पर भर्तियां, 20 फरवरी, 2020 तक करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  ये भर्ती महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के पदों पर की जा रही हैं।  जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job पदों का विवरण : पदा का नाम                                                      पदाें की संख्या महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) 02 महत्वपू्र्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2020 शैक्षिक योग्यता :  उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go आयु सीमा : इन पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 59 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया : इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को जरूर पढ़ें। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया क

UPTET Final Answer Key 2020 : यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की, यहाँ देखें

UPTET Final Answer Key 2020: यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की updeled.gov.in पर जारी हो गई है।  UPTET Result 7 फरवरी को जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक कर यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की देख सकते हैं।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये आंसर-की जारी की गई है।  अब इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित हुई थी।  6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money UPTET 2019: टीईटी के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे।   यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। Top career Making Options for women in India and Abroad  प्राथमिक व उच्