Posts

Showing posts from October 20, 2019

जवाहर नवोदय विद्यालय class 9 admission 2020: ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2019 तक

Image
JNV में छात्रों को लिखित परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। आवेदन करने के बाद उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) में शामिल होना होगा।  यह परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about JNV class 9 admission 2020: ऐसे करें आवेदन नवोदिय विद्यालय एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। रजिस्ट्रेशन फेज-1 लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें। शुल्क जमा करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें। भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंट लेकर रख लें। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about ये दस्तावेज चाहिए जन्मतिथि प्रमाणपत्र एनवीएस की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाणपत्र ग्रामीण कोटा के तहत प्रवेश पाने के लिए छात्र के किसी ग्रामीण स्कूल में पढ़ने का प्रमाणपत्र अगर एनआईओएस से पढ़ाई की है तो आवासीय प्रमाणपत्र Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! ऐसा रहेगा परीक्षा पैटर्न जेए

दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्तियाँ, 08 नवंबर 2019 तक करें ऑनलाइन आवेदन

Image
राम लाल आनंद कॉलेज, नई दिल्ली की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी और 1973 से दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा इसका रखरखाव किया जाता है।  दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन प्रारूप पर 08 नवंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 08 नवंबर 2019 Top 9 + Online part time jobs for college students   दिल्ली विश्वविद्यालय (राम लाल आनंद कॉलेज) रिक्ति का विवरण:  सहायक प्रोफेसर (वाणिज्य): 10 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र): 04 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी): 01 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर (भूविज्ञान): 06 पद Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide  असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी): 07 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी): 04 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान): 07 पद  सहायक प्रोफेसर (सांख्यिकी): 04 पद  सहायक प्रोफेसर (प्रबंधन अध्ययन): 05 पद  सहायक प्रोफेसर (पर्यावरण अध्ययन): 01 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित): 05 पद

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 2,590 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

रेलवे में निकले 2,590 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि करीब है।  इच्छुक लोग 31 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।  नॉर्थ-ईस्ट न्यूनीयर रेलवे (रेलवे, आरआरबी) एक्ट अप्रेंटिस के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां करेगा।  इन पदों पर 10 वीं और आईटीआई पास आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवारों का चयन 10 वीं के प्राप्तांक के आधार पर, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।  यदि आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। आरआरबी, रेलवे भर्ती से जुड़ी हर जानकारी  कुल पदों की संख्या 2,590 पद योग्यता 10 वीं और आईटीआई पास  आयु सीमा उम्मीदवारों का चयन 10 वीं के प्राप्तांक के आधार पर, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।   स्टाइपेंड -  6960 रु इस आधार पर चयन  उम्मीदवारों का चयन 10 वीं के प्राप्तांक के आधार पर, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। ऐसे करें apply ; योग्य उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के अंत में दिया गया आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित को भेजना होगा। सभी पते नीचे दिए गए हैं। अलीपुरद्वार डिविजन के लिए:  डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई / सी