69000 शिक्षक भर्ती: मोबाइल नंबर बदलने के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे ऑनलाइन आवेदन, अब आवेदन में बचे 3 दिन
प्राथमिक प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में मोबाइल नंबर बदलने के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन का समय बचा है लेकिन अब तक बेसिक शिक्षा विभाग कोई निर्णय नहीं ले सका है। इसके चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस रविवार को साप्ताहिक और सोमवार को ईद के बीच बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय बंद रहेगा। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students ऑफ़लाइन आवेदन के लिए उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रेषित किया जा रहा है जो अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2018 में लिखित परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान उपलब्ध कराया था। हालांकि डेढ़ साल के दौरान सैकड़ों अभ्यर्थियों का नंबर मोबाइल चोरी होने या अन्य कारणों से बदल गया है। इसके चलते ये अभ्यर्थी फार्म नहीं भर पा रहे हैं। दो दिन से ये अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर धरना दे रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। परिषद ने हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर संशोधन के लिए ई-मेल भी...