Posts

Showing posts from September 22, 2019

अब यूपी में पदोन्नतियों में श्रेष्ठतम अधिकारियों को ही होगी पदोन्नति, 100 में न्यूनतम 80 नंबर पाने वाले अधिकारी ही पदोन्नति के लिए उपयुक्त

Image
प्रदेश सरकार ने पदोन्नतियों में श्रेष्ठतम अधिकारियों को ही पदोन्नति देने की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व स्पष्ट बना दिया है।  अब 10 वर्ष की पिछली सेवा में 100 में न्यूनतम 80 नंबर पाने वाले अधिकारी ही पदोन्नति के लिए उपयुक्त माने जाएंगे। Top 5 Manufacturing business ideas with low investment  80 से कम नंबर पाने वाले अनुपयुक्त होंगे और पदोन्नति प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा बृहद दंड पाने वाले कर्मी पांच वर्ष तक और लघु दंड पाने वाले दो वर्ष तक पदोन्नति से वंचित रहेंगे। खास बातें 10 वर्ष की इंट्री में 100 नंबर से ग्रेडिंग, 80 पाने वाले ही पाएंगे पदोन्नति, कम वाले बाहर प्रदेश सरकार ने विभागीय पदोन्नति समितियों के अधिकार किए सीमित, तय किए बेंचमार्क बृहद दंड मिलने पर पांच वर्ष और लघु दंड मिलने पर दो वर्ष नहीं मिल सकेगी पदोन्नति 10+ Top paying PTC sites for youth शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेरिट आधारित चयन के दायरे में आने वाले अधिकारियों (विभागाध्यक्ष/ निदेशक, अपर निदेशक) की पदोन्नति के समय उनके पिछले 10 वर्ष के सेवाकाल में प्राप्त प्रविष्टियों के आ

69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला, अगली सुनवाई एक अक्तूबर को

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में प्रदेश सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की विशेष अपीलों पर अंतिम सुनवाई शुक्रवार को जारी रही।  अब इस मामले की अगली सुनवाई एक अक्तूबर को नियत की गई है।  10+ Top paying PTC sites for youth अपीलों में एकल न्यायाधीश के उस फैसले व आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें सरकार को भर्ती में सामान्य के लिए 45 और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी न्यूनतम अर्हता अंक रखने के निर्देश दिए गए थे। Career in Video Editing: Eligibility, Qualification and Career Growth in India  न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति इरशाद अली की खंडपीठ के समक्ष सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ने बीते मंगलवार को दलीलें दी थीं।  Top 5 Manufacturing business ideas with low investment अब अन्य पक्षकारों के अधिवक्ता की बहस जारी है। साल की शुरुआत में हुई परीक्षा के बाद सरकार ने अर्हता अंक सामान्य वर्ग के लिए 65 और आरक्षित के लिए 60 फीसदी तय किए थे। इस निर्णय के खिलाफ एकल पीठ में कई याचिकाएं दायर की गई थीं।

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद exam 2019 , प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 14 से 23 अक्तूबर के बीच

Image
बेसिक शिक्षा परिषद के डेढ़ लाख से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 14 से 23 अक्तूबर के बीच होगी।  Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired सचिव रूबी सिंह ने 26 सितंबर को प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं।  उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 व 25 अक्तूबर को और रिजल्ट का वितरण 3 नवंबर को होगा। How to Start your Own Business? Step by Step Guide जिलास्तर से समय सारिणी एवं निर्देश सभी विकासखंडों, संकुल विद्यालय एवं विद्यालयों को एक अक्तूबर को भेजे जाएंगे। कक्षा एक से पांच व 6 से 8 तक के प्रश्नपत्र जिलास्तर पर 5 अक्तूबर तक तैयार होंगे।  प्रश्नपत्रों की छपाई के बाद सील्ड पैकेट में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)की कस्टडी में 10 अक्तूबर तक सुरक्षित रहेंगे। List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले डायट से प्रश्नपत्र खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे जाएंगे। खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा शुरू होने के दो दिन पह

68,500 सहायक अध्यपकों की भर्ती मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया 66 की जगह 67 अंक देकर नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को 68,500 सहायक अध्यपकों की भर्ती के एक अभ्यर्थी को 66 की जगह 67 अंक देकर उसे नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश का अनुपालन कर उसका हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।  ऐसा न करने पर कोर्ट संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अवमानना का आरोप तय करेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने अनिरुद्ध नारायण शुक्ल की अवमानना याचिका पर अधिवक्ता प्रभाकर अवस्थी को सुनकर दिया है। 10+ Top paying PTC sites for youth  मामले के तथ्यों के अनुसार भर्ती परीक्षा के अंकों को लेकर दाखिल याची की याचिका पर कोर्ट ने चार्ट तलब किया था, जिसे देखने पर पता चला कि याची के 66 की जगह 67 अंक हैं, जो न्यूनतम उत्तीर्ण अंक हैं। इस पर कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए एक्जामिनेशन रेग्युलेटरी बोर्ड के सचिव निर्देश दिया कि याची को चार्ट के आधार पर नया अंकपत्र जारी किया जाए। Top and Easy Ways to get Govt jobs  साथ ही उसके बाद की प्रक्रिया पूरी करके दो माह में याची को नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। कहा गया है कि तीन अप्रैल 2019 के इस आदेश के अनुपालन में याची को अब तक नियु

हारट्रॉन में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 180 पदों पर भर्तियाँ, 03 अक्टूबर 2019 तक करें आवेदन

Image
हार्ट्रोन भर्ती 2019: हारट्रॉन राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 180 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।   ये सभी पद हरियाणा के अलग-अलग जनपदों में भरे जाएंगे।  इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2019 है।  रिक्त पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तन इस प्रकार हैं:   डाटा एंट्री ऑपरेटर, कुल पद : 180  (जनपद के अनुसार पदों का विवरण)  फरिव: २०  कुरुक्षेत्र: २०  पलवल: २०  पंचकुला: 100  सिरसा: 20 The Best Online Part time jobs for students and Moms   योग्यता : न्यूनतम 50 प्रति अंकों के साथ बारहवीं पास हो और किसी भी विषय में श्रेणी प्राप्त होनी चाहिए।  - इसके साथ ही कंप्यूटर का ओ-लेवल कोर्स किया हो।  अथवा  - कंप्यूटर साइंस / आईटी में तीन साल का कोर्स किया हो या बीसीए / बी (कंप्यूटर साइंस / आईटी) डिग्री हो।  अथवा  - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं पास हो और ऑफिस मैनेजमें

CSPTCL में 111 तकनीशियन असिस्टेंट और ग्रेजुएट असिस्टेंट के पदों पर भर्तियाँ, 8 नवंबर, 2019 तक करें आवेदन

Image
CSPTCL Recruitment 2019: CSPTCL में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।   ये भर्तियां 111 तकनीशियन असिस्टेंट और ग्रेजुएट असिस्टेंट के पदों पर हो रही हैं।  उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर, 2019 निर्धारित की गई है।  How to make Money through Blogging ? Step by Step guide पदों का विवरण- पद का नाम               पदों की संख्या       वेतन ग्रेजुएट अपरेंटिस             48               4984 / - (प्रति माह) तकनीशियन अपरेंटिस       63              3542 / - (प्रति माह) कुल                             111 आवेदन शुल्क CSPTCL अपरेंटिस वेकेंसी 2019 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 08 नवंबर 2019 नौकरी करने का स्थान:   छत्तीसगढ़ चयन प्रक्रिया:  चयन मेरिट पर आधारित होगा। List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को (प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ह

14000 लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्तियों की आंसर-की जारी, यहाँ देखें

Image
CGPEB Recruitment 2019: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी CGPEB ने कुछ दिन पहले एक अधिसूचना जारी की थी।   ये अधिसूचना लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर के पदों को भरने के लिए जारी की गई थी। इसके लिए बोर्ड ने अपना पहला पड़ाव यानी लिखित परीक्षा का आयोजन भी कर दिया था, जिसकी अब आंसर-की जारी हो गई हैं। The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad उम्मीदवार सीजीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी को देख सकते हैं।  Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science मुख्य जानकारी- CGPEB यानी छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन जुलाई और अगस्त महीने में किया था।  बता दें कि 14,000 पदों को भरने के लिए ये अधिसूचना जारी की गई थी। CGPEB Recruitment 2019: ऐसे देखें अपनी आंसर-की  How to make Money through Blogging ? Step by Step guide रण 1- सबसे पहले उम्मीदवार CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।  चरण 2- उसके बाद होमपेज पर 'CGPEB Teac

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC), लखनऊ में परिचालक के 85 पदों पर भर्ती, 07 अक्तूबर, 2019 तक करें आवेदन

Image
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC), लखनऊ ने परिचालक पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  ये भर्तियां संविदा परिचालक के पदों पर होने जा रही है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  10+ Top paying PTC sites for youth इच्छुक उम्मीदवार 07 अक्तूबर, 2019 (शाम 5:00 बजे) तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  पदों का विवरण : पद का नाम :              पदों की संख्या संविदा परिचालक               85 महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 27 सितंबर, 2019 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 07 अक्तूबर, 2019 Career in Marine engineering: How to Become a Marine engineer? शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  साथ ही केंद्र सरकार / राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई की ट्रेनिंग पास की हो।  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।  Top 5 Manufacturing business ideas with low investment आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु

UPSSSC pre exam के 672 पदों की भर्ती, परीक्षा प्री के लिए एडमिट कार्ड जारी upsssc.gov.in से निकाले

Image
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के 672 पदों की भर्ती परीक्षा प्री के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। प्री परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsssc gov in से निकाले जा सकते हैं। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के 672 पदों की भर्ती परीक्षा प्री (प्रारंभिक) और मेंस (मुख्य) परीक्षा होगी। आयोग की इस तरह की यह पहली परीक्षा है।  प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगी। परीक्षा प्रदेश के 14 जिलों में होगी। The Best Online Part time jobs for students and Moms इसमें 113369 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लिखित परीक्षा (प्रारंभिक) अर्हकारी होगी। इसके अंक मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किए जाएंगे। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, आपूर्ति निरीक्षक, मार्केटिंग इंस्पेक्टर व सहायक चकबंदी अधिकारी 672 पद हैं। The best paid to click (PTC) websites for 2019 परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा साम

भारतीय छात्रों को न्यूजीलैंड में पढ़ने का मौका ; मिलेगी 7 लाख रुपये की स्कॉलरशिप, करें 25 नवंबर तक आवेदन

Image
न्यूजीलैंड ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिये भारतीय छात्रों के वास्ते 'न्यूजीलैंड एक्सेलेंस अवार्डके तहत 32 छात्रवृत्ति घोषित की हैं।  न्यूजीलैंड उच्चायोग में इसकी घोषणा करते हुए एजुकेशन न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी ग्रांट मैकपर्सन ने कहा, ''इसके लिये 25 नवंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं ।   उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड एक्सेलेंस अवार्ड के माध्यम से प्रतिभावान भारतीय छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित में विशेषज्ञ कोर्स करने में मदद मिलेगी ।  Top 5 Manufacturing business ideas with low investment इसके तहत 30 स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति तथा दो स्नातक छात्रवृत्ति हैं । स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को 5000 डालर दिया जायेगा  जबकि स्नातक छात्रवृत्ति के तहत 10 हजार डालर दिया जायेगा ।  अधिकारियों ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालयों में पढ़ने आने के लिये वीजा में 63 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है । The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad केम्पकर्स

69000 शिक्षक भर्ती मामला ; अगली सुनवाई 26 को, याचिकाकर्ताओं की मांग सरकारी नियमों के हिसाब से सुनवाई हो

Image
69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के मामले में राज्य सरकार की तथा कई विशेष अपीलों पर अगली सुनवाई 26 सितम्बर को होगी। मंगलवार को मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने पक्ष रखा। इसके बाद समय की कमी के कारण न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 26 सितम्बर की तिथि तय की है।  How to Start your Own Business? Step by Step Guide उल्लेखनीय है कि विशेष अपीलों में एकल पीठ के 30 मार्च 2019 के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें कोर्ट ने सरकार के 7 जनवरी 2019 के शासनादेश को रद्द कर दिया था।  बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जनवरी में परीक्षा कराई गई थी। अब लिखित परीक्षा हुए 9 महीने हो गए हैं फिर भी चार लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है।  Top 10 Ways to Make Money From Home परीक्षा के बाद सरकार ने भर्ती का कटऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 65 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय कर दिया।  इस आदेश को लेकर अभ्यार्थियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी।  Top 5 Manufacturing

उत्तर प्रदेश के कॉलेज में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के 39,704 रिक्त पदों पर भर्ती मामला ; अक्तूबर के अंत तक विज्ञापन जारी होगा, अक्तूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य

Image
उत्तर प्रदेश के 4319 सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के 39,704 रिक्त पदों पर भर्ती  के अंत में शुरू होगी।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी स्कूलों से 07 अगस्त तक खाली पदों की सूचना मांगी थी। Top 5 Manufacturing business ideas with low investment यही सूचना अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र देव ने भी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से मांगी थी।  प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के 2749, प्रवक्ता (पीजीटी) के 6695 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 30,260 रिक्त पदों की सूचना दिए जाने की जानकारी मिली है।  चयन बोर्ड की तरफ से हाईकोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के अंत तक विज्ञापन जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख नवंबर अंत तक रहेगी। Top 10 Ways to Make Money From Home वैसे तो चयन बोर्ड ने अक्तूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अगस्त अंत में चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ बैठक कर सालभर में भर्ती पूरी करने