समायोजित शिक्षामित्र हटे भी नहीं ; रिक्तियोँ की बंदरबाँट पहले ही शुरू
अभी सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्र हटे भी नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर बीएड टेट 2011 वाले नेताओं ने फेसबुक पर ही रिक्तियोँ की बंदरबाँट पहले ही शुरू कर दी।थोड़ा सब्र रखो बीएड टेट नेताओ, अभी बहुत कुछ होना बाकी हैं इस केस में। आगामी 17 मई को होने वाली सुनवाई की प्रतीक्षा करें, जो 18 मईतक भी चल सकती हैं। विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जेठमलानी जी, श्री शांति भूषण जी ने पहले दिन ही हम बीएड वालों का विरोध किया था और अब 17 मई को भी करेंगे, क्योंकि उनके कथनानुसार 31 मार्च 2014 के बाद बीएड वालों की तरफ से शिक्षामित्रों के समायोजन के विरुद्ध दाखिल कोई भी याचिका मैन्टेनबल ही नहीं हैं, साथ ही साथ इनके सपोर्ट में बीटीसी प्रशिक्षतों की तरफ से अधिवक्ता श्री प्रदीप कांत जी भी स्टैंड होकर 31 मार्च 2014 के बाद बीएड का लोकस खत्म होने संबंधी अपनी बात रखेंगे। फिलहाल इन सभी बिन्दुवों के जवाब हमारी टीम ने तैयार कर रखे हैं और दी0 9 मई को इस केस में आरम्भ से ही आधार रहे हमारे अधिवक्ता श्री आनन्द नंदन जी ने करीब 20 मिनट...