Posts

Showing posts from October 28, 2018

एमपीसीजेड में व्यापार अपरेंटिस के 973 पदों पर भर्तियां

विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एमपीसीजेड में 973 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं आपको बता दें कि ये भर्तियां व्यापार अपरेंटिस के पदों पर हो रही हैं।  आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 नवंबर निर्धारित की गई है।  केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है।  अच्छी बात ये है कि बिना किसी शुल्क भुगतान के आवेदन कर सकते हैं। मुख्य तथ्य- पद का नाम-  व्यापार अपरेंटिस पदों की संख्या-  973 वेतन-  8232 / - (प्रति माह) पदों का विवरण- इलेक्ट्रीशियन              684 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक    09 कोपा                        255 स्टेनो (अंग्रेजी)             06 स्टेनो (हिंदी)               19 कुल                      973 जरूरी योग्यता- एनसीवीटी एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई और 10 आयु सीमा - 01.01.2018 के आधार पर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।  आवेदन शुल्क कोई आवेदन शुल्क नहीं है महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 08 नवंबर 2018 इच्छु

भारतीय नौसेना भर्ती 2018 ; 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

भारतीय नौसेना ने 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. भारतीय नौसेना 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, केरला में जुलाई 2018 से शुरू होगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 3 नवंबर 2018 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018 पदों का विवरण: 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम कोर्स शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स विषयों में कुल मिलकर 70% अंकों एवं इंग्लिश में कम से कम 50% अंकों से उच्च माध्यमिक परीक्षा (10+2 पैटर्न) या समकक्ष परीक्षा पास किया हो. उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं बैंगलोर, भोपाल, कोयम्बटूर/विसखापत्त्नम में जुलाई से अक्टूबर 2018 के बीच आयोजित किये जाने वाले एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार नौसेना के ऑफिशियल वेबसाइट से www.joinindiannavy.gov.in से 3 नवंबर से 22 नवंबर 2018 के बीच ऑनलाइन आ

एनटीपीसी लिमिटेड में 107 पदों पर आवेदन आमंत्रित ; अंतिम तिथि 24 नवंबर 2018

एनटीपीसी लिमिटेड में कुल 107 पदों पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।  इनमें डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, आईटीआई ट्रेनी, लैब असिस्टेंट केमेस्ट्री और असिस्टेंट (मेटेरियल/स्टोर कीपर) के पद शामिल हैं।  ये सभी नियुक्तियां दरलीपल्ली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, ओडिशा के लिए की जाएंगी।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2018 है।  रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :  डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, पद : 55 (अनारक्षित-32) (ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण) मेकेनिकल, पद : 28  इलेक्ट्रिकल, पद : 15  सी एंड आई, पद : 10  सिविल, पद : 02 योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो।  आयु सीमा :  न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।  ट्रेनिंग की अवधि :  दो वर्ष।  स्टाइपेंड :   - ट्रेनिंग के दौरन : 15,500 रुपये। - ट्रेनिंग

68500 शिक्षक भर्ती ; अफसरों की उड़ी नींद, बड़े पैमाने पर धांधली साबित

68500 सहायक अध्यापक भर्ती की सीबीआई जांच के आदेश से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की नींद उड़ी हुई है।  लिखित परीक्षा के परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली साबित होने के बाद ही सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं। हाईकोर्ट में हुई याचिकाओं ने एक-एक कर गड़बड़ी का खुलासा कर दिया। अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा सोनिका देवी ने सबसे पहले कॉपी बदलने को लेकर याचिका की थी। सोनिका देवी समेत अन्य की याचिका पर ही सीबीआई जांच होने जा रही है।  जांच में पता चला की सोनिका देवी समेत कुल 12 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदली गई थीं। रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी ने भी 12 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदलने की बात स्वीकार की लेकिन इसके बावजूद सरकार ने एजेंसी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई नहीं की।  कई अभ्यर्थियों को परीक्षा पास होने के बावजूद फेल कर दिया गया। कोर्ट का मानना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए अपने पसंदीदा अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ दिया है। जिसके लिए भ्रष्टाचार का सहारा लिया गया।  यह उन अभ्यर्थियों के साथ धोखा है जिन्होंने इस विश्वास के साथ भर्ती के लिए आवेदन किया था

एपी पुलिस भर्ती बोर्ड ; पुलिस, जेल, अग्नि सेवाओं और अभियोजन विभागों में 3,137 पदों के लिए भर्ती

एपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस, जेल, अग्नि सेवाओं और अभियोजन विभागों में भर्ती के लिए 3,137 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है।   पुलिस विभाग में एससीटी एसआई (सिविल), एससीटी आरएसआई (एआर), एससीटी आरएसआई (एपीएसपी), जेलों में उप-जेलरों, सुधार सेवा विभाग, स्टेशन फायर ऑफिसर (पुरुष) एपी फायर और आपातकाल में पदों के लिए भर्ती की जाएगी। बोर्ड के चेयरमैन कुमार विश्वजीत ने कहा कि एसआई, आरएसआई, स्टेशन फायर ऑफिसर, डिप्टी जेलर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 24 नवंबर तक siprb.ap.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  एसआई, आरएसआई, स्टेशन फायर ऑफिसर, डिप्टी जेलर उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और पीसी, वार्डन और फायरमैन के पदों के लिए 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएंगी। एसआई                             150 आरएसआई(एआर)               75 आरएसआई(एपीएससी)             75 स्टेशन फायर ऑफिसर             20 जेलर (पुरुष)                         10 जेलर (महिला)                         04 असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर          50 पीसी          

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित ; ऐसे चेक करें नतीजे

आईबीपीएस ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं।  ये रिजल्ट 7 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।  IBPS PO prelims परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।  प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।  पास होने वाले उम्मीदवार 18 नवंबर को होने वाली आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा 2018 में शामिल होंगे।  IBPS RRB Office Assistant Prelims 2018:स्कोर हुए जारी, यहां करें चेक ऐसे चेक करें नतीजे: - सबसे पहले  ibps.in पर जाएं। - IBPS PO Preliminary Exam result 2018 लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रएशन नंबर व जन्मतिथि नंबर डालकर लॉग इन करें। लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।  इसका प्रिंट आउट ले लें।                         Sabhar Hindustan.com

आईटीआर चांदीपुर ; ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर रिक्तियां

डीआरडीओ-इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर), चांदीपुर में ग्रेजुएट और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।  कुल 58 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए आवेदन करना होगा।  ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 26 नवंबर और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए 03 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।  रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद : 28 (रिक्तियों का वर्गीकरण) एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, पद : 02  सिविल इंजीनियरिंग, पद : 03  कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पद : 05 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 04  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पद : 10  मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 04 योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।  स्टाइपेंड :  4984 रुपये।  टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस, कुल पद : 30 (रिक्तियों का वर्गीकरण) कम्प्यूटर साइंस/आईटी, पद : 08  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पद : 10  इलेक