एमपीसीजेड में व्यापार अपरेंटिस के 973 पदों पर भर्तियां
विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एमपीसीजेड में 973 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं आपको बता दें कि ये भर्तियां व्यापार अपरेंटिस के पदों पर हो रही हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 नवंबर निर्धारित की गई है। केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अच्छी बात ये है कि बिना किसी शुल्क भुगतान के आवेदन कर सकते हैं। मुख्य तथ्य- पद का नाम- व्यापार अपरेंटिस पदों की संख्या- 973 वेतन- 8232 / - (प्रति माह) पदों का विवरण- इलेक्ट्रीशियन 684 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 09 कोपा 255 स्टेनो (अंग्रेजी) 06 स्टेनो (हिंदी) 19 कुल ...