Posts

Showing posts from December 8, 2019

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) में DEO, Database Administrator और GIS Application Developer के पदों पर भर्तियाँ, 10 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) नौकरी अधिसूचना: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने डीईओ, डेटाबेस प्रशासक और जीआईएस एप्लीकेशन डेवलपर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) भर्ती 2019 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! महत्वपूर्ण तारीख:  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2020   राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) डीईओ, डेटाबेस प्रशासक और जीआईएस आवेदन डेवलपर रिक्ति विवरण डेटाबेस प्रशासक: 01 पद  डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 01 पद  जीआईएस आवेदन डेवलपर / सिस्टम प्रशासक: 01 पद डीईओ, डेटाबेस प्रशासक और जीआईएस एप्लीकेशन डेवलपर जॉब के लिए पात्रता मानदंड Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:  डेटाबेस प्रशासक: विज्ञान / आईटी या कंप्यूटर एम.एससी में बी.टेक।  कंप्यूटर साइंस / आईटी।  आयु सीमा: 45 वर्ष Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites

16 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्तियाँ, 26 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (SRTMUN) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक निदेशक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (SRTMUN) भर्ती 2019 के लिए 26 दिसंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about महत्वपूर्ण तारीख:  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 दिसंबर 2019   स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (SRTMUN) प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर रिक्ति विवरण प्रोफेसर: 01 पद  एसोसिएट प्रोफेसर: 04 पद  असिस्टेंट प्रोफेसर: 11 पद Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता:   प्रोफेसर: 1. फार्मेसी में डिग्री (बी। फार्म)।  2.Reg. फार्मेसी अधिनियम 1948 के तहत फार्मासिस्ट के रूप में किसी भी सफल अधिनियमों को पढ़ने में समय-समय पर संशोधन किया जाता है।  पीएच.डी.  टीचर्स में उपयुक्त श्रेणी में बैचलर

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) 2019 : ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, प्री और मेंस का पाठ्यक्रम भी जारी

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के 309 पदों पर चयन के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा के आधार पर ही बीईओ पद के लिए अंतिम चयन होगा। यानी इंटरव्यू नहीं होगा।  How to earn money through prizeRebel.com? परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता शिक्षाशास्त्र में स्नातक (बीएड) या एलटी डिप्लोमा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर वे अपने अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन संबंधी हार्डकॉपी आयोग को प्रेषित न करें।  Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने के बाद अगर किसी प्रकार की त्रुटि प्रकाश में आती है तो उसमें एक बार संशोधन का मौका मिलेगा लेकिन जिन त्रुटियों में संशोधित श्रेणी का शुल्क अधिक है, वहां नया आवेदन करना होगा। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में प्

35 महिला पर्यवेक्षक और एलडीसी / कैशियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 11 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

दादरा और नगर हवेली प्रशासन (DNH प्रशासन) नौकरी अधिसूचना: दादरा और नगर हवेली प्रशासन (DNH प्रशासन) ने महिला पर्यवेक्षक और एलडीसी / कैशियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार दादरा और नगर हवेली प्रशासन (DNH प्रशासन) भर्ती 2019 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 11 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students   महत्वपूर्ण तारीख:  आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 11 जनवरी 2020   दादरा और नगर हवेली प्रशासन (DNH प्रशासन) महिला पर्यवेक्षक और एलडीसी / कैशियर रिक्ति विवरण  महिला पर्यवेक्षक: 07 पद  लोअर डिवीजन क्लर्क / पंचायत सचिव / कैशियर: 28 पद महिला पर्यवेक्षक और एलडीसी / कैशियर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता:   महिला पर्यवेक्षक: गृह विज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की उपाधि या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की उपाधि जिसमें समाजशास्त्र या बाल विकास में डिप्लोमा या पोषण में डिप्लोमा हो।  आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच। Top 9 + Online part time jobs for college studen

यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी ( Block Education Officer ) भर्ती 2019 ; BEO के लिए इंटरव्यू नहीं, सिर्फ प्री और मेन्स के आधार पर होगा चयन

यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी ( Block Education Officer ) के पद के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में सफल होने वाले मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होंगे।  चयन मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।  प्रारंभिक परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसमें ढाई-ढाई नंबर के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे दिए जाएंगे।  5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे।  पहला 200 नंबर का सामान्य अध्ययन और दूसरा 200 नंबर का सामान्य हिन्दी एवं निबंध का पेपर होगा।  दूसरे पेपर में 100 नंबर सामान्य हिन्दी और 100 नंबर हिन्दी निबंध के लिए होंगे।  मुख्य परीक्षा में कुल 40 दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।  इसमें 10 प्रश्न सामान्य उत्तरीय होंगे, जिसका उत्तर 125-125 शब्दों में देना होगा, 10 लघु उत्तरीय होंगे, उत्तर 50-50 शब्दों में लिखना होगा। शेष 20 अति लघु उत्तरीय होंगे, जिसका उत्तर 25-25 शब्दों में लिखना होगा।  सामान्य उत्तरीय प्रश्न 10-10 नंबर, लघु उत्तरीय प्रश्न 6-6 नंबर तथा अति लघु उत्तरीय 2-2 नंबर के होंगे।

रेलवे में 6000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियाँ, सीघ्र करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे की तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के लिए हम लेकर आएं हैं, रेलवे के विभिन्न में हो रही भर्तियों के डायरेक्ट लिंक। अभ्यर्थियों को किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है।  Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज ही भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक से प्रक्रिया को पूरा करें।  रेलवे ने विभिन्न कैटेगरी के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाले हैं। जिसके लिए उम्मीदवार अब भी आवेदन कर सकते हैं।  15 + Places to Get paid to watch videos ये भर्तियां ईस्ट कोस्ट रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे और आरआरसी पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती द्वारा निकालीं गई हैं। यहां आपको न सिर्फ नौकरी से संबंधित जानकारी मिलेगी, बल्कि आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आसानी से आवेदन करने का मौका भी मिलेगा। ये भर्तियां छह हजार से ज्यादा पदों पर होने जा रही हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students उत्तर मध्य रेलवे भर

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) में 1492 एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, 13 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल (DMRC) भर्ती 2019: दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) में 1492 एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट (14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2019) में जारी कर दिया गया है। 15 + Places to Get paid to watch videos उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो रेल कारपॉप (DMRC) के ऑफिशियल वेबसाइट ( www.delhimetrorail.com ) के माध्यम से दिल्ली मेट्रो जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  DMRC जॉब्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 14 दिसंबर 2019 (शनिवार), प्रातः 10 बजे से शुरू होगा और उम्मीदवार 13 जनवरी 2020 तक दिल्ली मेट्रो रेल में निकली 1492 एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers रिक्ति विवरण: कुल पद- 1492 रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव- 929 पद कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट- 386 पद स्टेनो- 9 पद JE इलेक्ट्रिकल- 26 पद JE इलेक्ट्रॉनिक्स- 66 पद JE सिविल- 59 पद JE एनवायर्नमेंट- 8 पद JE स्टोर्स- 5 पद How to earn money through prizeRebel.com? ऑफिस असिस्टेंट- 8 पद मैन्टैनर/इलेक्ट्रॉनिक मेकेन

शिक्षकों के 95 पदों पर भर्तियाँ, 22 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVC) जॉब नोटिफिकेशन: कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVC) ने टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 दिसंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVC) भर्ती 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about महत्वपूर्ण तारीख:   आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 दिसंबर 2019   कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVC) शिक्षण रिक्ति विवरण  वाणिज्य: 29 पद  कंप्यूटर साइंस: 01 पद  अर्थशास्त्र: 17 पद  अंग्रेजी: 12 पोस्ट  ईवीएस: 02 पद  हिंदी: 11 पद  इतिहास: 10 पद गणित: 01 पद  प्रबंधन: 08 पद  राजनीति विज्ञान: 01 पद  पर्यटन: 03 पद How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about शिक्षण कार्य के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:  विदेशी विश्वविद्यालय के रूप में सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति के लिए योग्यता 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री है (या जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है, वहां प्वाइंट स

LIC (जीवन बीमा निगम) दे रहा है स्कॉलरशिप - 10वीं-12वीं के छात्र करें आवेदन , अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 तक

जीवन बीमा निगम (LIC - Life Insurance Corporation) अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर खास स्कॉलरशिप योजना लेकर आया है।  इसके अंतर्गत उन मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS - Economic Weaker Section) से आते हैं।  Top 9 + Online part time jobs for college students किन कोर्सेज के लिए होगी ये स्कॉलरशिप? इसके लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन? क्या चाहिए योग्यता? इन सभी सवालों के जवाब आगे पढ़ें। ये स्कॉलरशिप छात्रों को भारत के किसी भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दी जाएगी।  इसकी मदद से छात्र-छात्राओं को तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा या राष्ट्रीय काउंसिल फॉर वोकेशनल प्रशिक्षण से मान्यता प्राप्त किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से कोर्स भी कर सकते हैं। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews   योग्यता क्या होनी चाहिए? वे सभी छात्र-छात्राएं, जो न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 12 वीं की परीक्षा पास की हों, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।  या जिनके पास कम से कम 60 प्रति अंक के सा

भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी के लिए फिर एक मौका, 15 जनवरी, 2020 तक करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने सरकारी नौकरी के लिए फिर एक बार आवेदन मांगे हैं।  अगर आप भी ये नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो जल्द आवेदन करें।  इन पदों पर उम्मीदवार 15 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 06 दिसंबर, 2019 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :  15 जनवरी, 2020 (शाम 05:00 तक) आयु सीमा : उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।  List of Top Online Survey Sites that pay Real Money ऐसे करें आवेदन : भारतीय डाक विभाग में इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या फिर आगे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें।  समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करें।  चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन स्किल के आधार पर किया जाएगा। Top15 Ways to Make Money Online Without investment शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी