Posts

Showing posts from May 3, 2020

12वीं से लेकर स्नातकों के लिए नौकरी, चयन साक्षात्कार से 18 मई 2020 को

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), साइंटिस्ट - 'C', साइंटिस्ट - 'B, प्रोजेक्ट ऑफिसर/ सेक्शन ऑफिसर, प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट, आईटी मैनेजर/वेब मैनेजर और वरिष्ठ परियोजना सहायक/ यूडीसी के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 15 + Places to Get paid to watch videos  आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2020 है। महत्वपूर्ण तिथियां: ICMR NIMR भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 मई 2020 शाम 5 बजे तक। रिक्त पदों का विवरण: मल्टी टास्किंग स्टाफ - 4 पद वैज्ञानिक- 'सी' (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी) - 3 पद वैज्ञानिक- 'बी (गैर चिकित्सा)-3 पद परियोजना अधिकारी/अनुभाग अधिकारी - 4 पद परियोजना तकनीकी सहायक - 4 पद आईटी मैनेजर/वेब मैनेजर - 2 पद वरिष्ठ परियोजना सहायक/यूडीसी - 4 पद 5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers आयु सीमा (अधिकतम आयु): एमटीएस - 25 वर्ष वैज्ञानिक - 'सी' (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी) - 40 वर्ष वैज्ञानिक - 'बी (गैर चिकित्सा) - 35 वर्ष परियोजना अधिकारी/अन

यूपी में 3900 शिक्षकों की भर्ती: अभी तक नहीं शुरू हो सकी असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों की भर्ती प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी।  प्रदेश भर के डिग्री कॉलेजों से विषयवार मिली रिक्त पदों की सूचना का शासन के निर्देश पर सत्यापन करने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने फरवरी के पहले सप्ताह में शासन को 43 विषयों के 3900 रिक्त पदों का ब्योरा भेजा था। Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home प्रतियोगी छात्रों में उम्मीद जगी थी की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी लेकिन तीन महीने हो गए अभी तक भर्ती का कुछ अता-पता नहीं है।  उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों का कहना है कि फरवरी में शासन को भेजे गए ब्योरे के बाद अभी तक वहां से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसबीच प्रतियोगी छात्रों की ओर से दिए गए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय शासन को इस बारे में एक बार फिर पत्र लिखने जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने सीएम तथा डिप्टी सीएम एवं उच्च शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment अब तक

बनाएं नर्सिंग में करियर : पाएं लाखों में पैकेज और विदेश में भी नौकरी के मौके

 डॉक्टर्स के बाद नर्स का एक ऐसा पद है जो सेवा के जरिये लोगों को संतुष्ट‍ि भी दे रहा है। आइए जानते हैं कि नर्सि‍ंग की पढ़ाई के कितने फायदे हैं, विदेश में नौकरी के क्या हैं अवसर। कैसे बनते हैं नर्स।   नर्सिंग की जॉब को सबसे बेहतर माना जाता है। अगर आप में भी सेवाभाव, सहनशीलता और समर्पण जैसे गुणों के साथ रोगियों और दुखियों की सेवा करने का जुनून है तो नर्सिंग आपके लिए बेस्ट करियर है।  तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी लम्बे समय तक काम करने की क्षमता रखने वालों के लिए यह सबसे अच्छा है।  आइए जानते हैं कि नर्सिंग में करियर कैसे बना सकते हैं। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day ऐसे करें शुरुआत: नर्स (परिचर्या) बनने के इच्छुक लोग विभिन्न स्तरों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आप सहायक नर्स मिडवाइफ/हेल्थ वर्कर (एएनएम) कोर्स से शुरू कर सकते हैं। इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है और न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। इसके अलावा आप जनरल नर्स मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स भी कर सकते हैं जो कि साढ़े तीन साल का होता है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिक, रासायनिक एवं जीव विज्ञान

69 हजार शिक्षक भर्ती : हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न हटाए गए, शिक्षक भर्ती का परिणाम भी दो-तीन दिन में संभावित

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला शनिवार सुबह लगभग पौने 11 बजे जारी कर दी गई।  चारों सीरीज की उत्तरमाला वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर 17 मई तक उपलब्ध रहेगी। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about  सूत्रों के अनुसार परिणाम दो-तीन दिनों में यानि बुधवार तक जारी हो सकता है।  हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न कोर्स से बाहर होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है। इन तीनों प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को एकसमान रूप से एक-एक (कुल तीन-तीन) नंबर दिए जाएंगे या फिर प्रश्नों को हटाकर 147 नंबर पूर्णांक के आधार पर परिणाम तैयार होगा, इसका निर्णय परीक्षा समिति की बैठक में होगा। Front office course ; Best career option after 12th pass  वैसे पूरी संभावना सभी अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर मिलने की है।  तीन प्रश्न हटाकर 147 नंबर पूर्णांक के आधार पर परिणाम जारी करने में कटऑफ अंक 97/90 से घटाना पड़ेगा जिसमें विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है।  सबको तीन-तीन अंक देने में कोई विवाद की स्थिति नहीं होगी।  6 मई को हाईकोर्ट क

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) में 120 ग्रेज्युएट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, सीघ्र करें आवेदन

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के तहत ग्रेज्युएट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।  जिनकी अंतिम तिथि में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 09 अप्रैल, 2020 तक थी, जिसे अब बढ़ाकर अगले निर्देश तक कर दिया है। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews पदों का विवरण : पद का नाम :           पदों की संख्या: ग्रेज्युएट इंजीनियर           120 आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 20 मार्च, 2020 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-  अगले निर्देश तक शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा। Get paid to listen mus

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की परीक्षा में अंतिम उत्तर कुंजी हुई जारी, (बुकलेट श्रृंखला- ए, बी, सी डी) देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Image
परिणाम जारी करने की हरी झंडी मिली राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मंजूरी दे दी है।  परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सहायक अध्यापक भर्ती मामले में उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद प्रदेश सरकार से परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के आदेश के तहत सामान्य वर्ग के लिए 65% (150 में से 97 अंक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत ( 150 में से 90 अंक ) के आधार पर परिणाम जारी करने की मंजूरी दी है।

69000 शिक्षक भर्ती : चयनित होने वाले बीएड डिग्रीधारकों को करना होगा छह महीने का ब्रिज

69000 शिक्षक भर्ती में चयनित होने वाले बीएड डिग्रीधारकों को छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा।  यह कोर्स उन्हें नियुक्ति मिलने के दो साल के अंदर करना होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के इस संशोधन के बाद प्रदेश में पहली बार यह भर्ती हो रही है। Get paid to listen music! Top sites and all about अभी तक प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति होने पर बीएड डिग्रीधारकों को छह महीने के प्रशिक्षण के बाद ही सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पत्र मिलते आए हैं। इससे पहले राज्यों की मांग पर विशेष स्थिति में केन्द्र इसकी अनुमति देता था कि बीएड पास अभ्यर्थियों को प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्त किया जाए।  कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए सिर्फ प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षण यानी बीटीसी (बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट) या डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) वाले ही मान्य थे। लेकिन जून, 2018 में एनसीटीई ने इसमें संशोधन करते हुए बीएड डिग्रीधारकों को भी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्र करार दिया है लेकिन उन्हें छह महीने का कोर्स दो साल के अंदर करना होगा। Top 9 + Online part time jobs for college studen

राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना के लिए भर्तियाँ, 11 जून 2020 तक करें आवेदन

राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) के लिए संविदा के आधार पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, यंग प्रोफेशनल और अन्य पदों पर भर्ती के लिए असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सोसाइटी (एएसआरएलएमएस) ने आवेदन आमंत्रित किये हैं।  इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, asrlms.com पर उपलब्ध कराये जाने वाले अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about  ऑनलाइन आवेदन 11 मई को सुबह 10 बजे से किये जा सकेंगे और अंतिम तिथि 11 जून 2020 की रात 11.59 बजे तक है। सोसाइटी द्वारा 5 मई 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति परियोजना की अवधि तक मान्य रहेगी।  वहीं, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना के लिए जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं उनमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और यंग प्रोफेशनल के साथ-साथ स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर और डिस्ट्रिक्

1978 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें अप्लाई 11 मई 2020 तक

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने डॉक्टर, रिसर्च साइंटिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1978 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी How to earn money from YouTube and blogging? Step by step easy tips  उम्मीदवार यहां आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथियाँ: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 06 मई 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 मई 2020 5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers BFUHS भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: रिसर्च साइंटिस्ट (मेडिकल) - 28 पद रिसर्च साइंटिस्ट (नॉन-मेडिकल) -03 पद रिसर्च असिस्टेंट-01 पद लैब-टेक्निशियन -58 पद लैब अटेंडेंट -36 पोस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर -26 पद स्वीपर -18 पद डॉक्टर (स्पेशलिस्ट) -76 पद डॉक्टर (नॉन-स्पेशलिस्ट) -60 पद स्टाफ नर्स - 985 पद क्लास IV / हाउस कीपिंग - 640 पद एमजीपीएस ट

यूपी में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी, देखें शासन के निर्देशानुसार सत्र 2020-21 की तैयारी

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है।  शासन ने इस बार सभी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष और अन्य वर्षों की कक्षाओं का अलग-अलग कैलेंडर बनाया है। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!  मतलब प्रथम वर्ष की पढ़ाई 17 अगस्त से शुरू होंगी जबकि द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष की पढ़ाई छह जुलाई से शुरू होगी।  इसी तरह, प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल 2021 से और अन्य वर्षों की वार्षिक परीक्षाएं पांच मार्च से 30 अप्रैल के बीच होंगी।     शैक्षणिक सत्र को नियमित रखने के लिए प्रमुख सचिव ने सभी विवि के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही पढ़ाई व परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।  Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide प्रमुख सचिव ने मूल्यांकन व स्थगित परीक्षा को दोबारा कराने के लिए जिला प्रशासन से सहमति बनाकर तैयारी करने का निर्देश दिया है।  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार

69 हजार शिक्षक भर्ती Answer Key : आज जारी होगी उत्तरमाला, अगले सप्ताह जारी हो सकता है रिजल्ट

Image
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला शनिवार दोपहर बाद घोषित होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज में इसकी तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about  हाईकोर्ट की डबल बेंच का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है। भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी।  उसके बाद उत्तरमाला जारी करते हुए आपत्ति ली गई और विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर आपत्तियों का निस्तारण किया गया। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम उत्तरमाला जारी होने से पहले कटऑफ को लेकर विवाद हो गया। Make Money Online: Earn Rs5000 to Rs10000 Weekly Online, know How? बुधवार को कोर्ट ने सुनाया था फैसला :  आपको बता दें कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को जारी किया था।  जिसके मुताबिक स

सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 : 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है।  सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।  इसी के साथ परीक्षा तिथियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।  जल्द ही एग्जाम डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई ने नई परीक्षा तिथियां जेईई मेन और नीट एग्जाम के शेड्यूल को ध्यान में रखकर तय की हैं। Front office course ; Best career option after 12th pass  जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।  लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।  ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।  बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थित

3951 डाक सेवक भर्ती : आवेदन तिथि बढ़ी, अब 15 मई 2020 तक करें आवेदन

डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 3951 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने व ओवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/ पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए उम्मीदवारों के हित में यह फैसला लिया गया है। ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 15-05-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home इससे पहले एक बार और आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, 23 मार्च 2020 से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए  पोस्ट ऑफिस विभाग ने इसे बढ़ाकर 7 मई कर दिया था। लेकिन लॉकडाउन समाप्त न होने और उत्तर  प्रदेश में 10वीं पास उम्मीदवार की बड़ी संख्या को देखते हुए विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन की  आखिरी तारीख अब 15 मई 2020 तक के लिए एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है। अब 7 मई 2020 तक आवे