Posts

Showing posts from June 19, 2016

अंतरजनपदीय ट्रांसफर जल्द होने के आसार ; सचिव ने मांगी स्वीकृत और कार्यरत शिक्षकों की सूचना

               अंतरजनपदीय तबादले जल्द शुरू होने की संभावना है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने मंगलवार को सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर बुधवार की शाम पांच बजे तक परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृत और कार्यरत शिक्षकों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।               दरअसल एक जुलाई को स्कूल दोबारा खुलने से पहले ही अंतर-जनपदीय तबादला करने का प्रस्ताव महीनेभर पहले भेजा गया था। तीन साल से तबादला नहीं होने के कारण अपने घर से दूरे दूसरे जिलों में पढ़ा रहे शिक्षक दबाव बना रहे हैं।              चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार तबादले का तोहफा देकर शिक्षकों को खुश रखना चाहती है। Keywords ;  teachers, transfer, inter district, upgovt 

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) सितम्बर 2016 ; ऑनलाइन आवेदन आज से

Image
keywards ;  teachers, ctet, cbse, admission, apply

यूनीफार्म वितरण 2016-17 ; क्वालिटी जांच के लिए गठित होगी टास्क फोर्स, वितरण की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर ही निरीक्षण अनिवार्य

              शैक्षिक सत्र 2016-17 के तहत अगले माह बच्चों को दी जाने वाली दो सेट यूनीफार्म की क्वालिटी जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त द्वारा भी यूनीफार्म की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया जाएगा।               यूनीफार्म की जांच के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। टास्क फोर्स के सदस्य यूनीफार्म वितरण की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर ही अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं।               जारी निदेॅश में कहा गया है कि टास्क फोर्स अन्य बिन्दुओं के अतिरिक्त इस पर भी रिपोर्ट देगी कि वितरित की गयी यूनीफार्म को धुलवाकर देखने के बाद उसका रंग फीका तो नहीं पड़ता है या उसमें सिकुड़न आने की शिकायत तो नहीं है।                टास्क फोर्स यूनीफार्म पर अभिभावकों से भी बातचीत करेगी। ज्ञात हो हर वर्ष परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दो सेट यूनीफार्म दी जाती है। Keywords ;  Basic school,uniform, student, upgovt