खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) UPPSC भर्ती : पहले अवसर कम अब प्रतिनियुक्ति से हुई परेशानी
लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले प्रतियोगियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पिछले वर्ष आयोग ने पीसीएस प्री से मेंस के लिए सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18 से घटाकर 13 गुना कर मेंस में शामिल होने का अवसर कम कर दिया था। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day प्रतियोगी इससे लगे झटके से अभी उबरे भी नहीं थे कि अब उन्हें एक और झटका लग गया है। पीसीएस संवर्ग में शामिल सबसे महत्वपूर्ण खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के पद पर प्रतिनियुक्ति किए जाने के फैसले ने उनके सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad बेरोजगारी का दंश झेल रहे प्रतियोगी बीडीओ के रिक्त 336 पदों को दूसरे विभागों के अफसरों की प्रतिनियुक्ति से भरे जाने के शासन के निर्णय से आक्रोशित हैं। शनिवार को प्रतियोगियों ने केंद्रीय सतर्कता आयोग और मानवाधिकार आयोग के अध्यक्षों को ई-मेल के जरिए शिकायती पत्र भेजा है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय सहित अन्य प्रतियोगियों का आरोप है कि शासन के कुछ अफ...