DU Admission 2016 : आवेदन से पहले हर स्ट्रीम के न्यूनतम अंकों को जानें
डीयू के लिए आवेदन करते समय छात्र अपने अंकों को लेकर असमंजस में हैं कि किस कोर्स के लिए उनके अंक फिट बैठेंगे. जाहिर तौर पर डीयू के किसी भी कोर्स में चयन आपके अंकों के आधार पर ही होगा. आपके जितने अधिक होंगे, मेरिट लिस्ट में आने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. आवेदन करने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि डीयू ने हर स्ट्रीम के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा पहले ही तय कर रखी है. यदि आप न्यूनतम अंकों की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आवेदन नहीं कर पायेंगे. यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में चार प्रमुख स्ट्रीम- आर्ट्स/ ह्यूमेनिटीज/ म्यूजिक व फाइन आर्ट्स, कॉमर्स, मैथमेटिकल साइंसेज और साइंसेज हैं. किसी भी स्ट्रीम में आवेदन करने से पहले आप तय कर लें कि उस स्ट्रीम के लिए न्यूनतम अंक शर्तों को पूरा करते है या नहीं? बीए/ बीए (वोकेशनल)/ बीकॉम : इस कोर्स के लिए...