Posts

Showing posts from November 27, 2016

प्रतिनियुक्ति के आधार पर कारपेंटर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर कारपेंटर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिये गए प्रारूप के आधार पर 10 जनवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2017 पदों का विवरण: पद का नाम- कारपेंटर कारपेंटर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक शिक्षण संस्थान या समकक्ष संस्थान से कारपेंट्री ट्रेड का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. आयु सीमा: अधिकतम आयु- 56 वर्ष चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार दिये गए प्रारूप के आधार पर 10 जनवरी 2017 तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- सुरेश कुमार नायक, अवर सचिव (प्रशासन।), कमरा नंबर 216 एबी, संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069. keywords .upsc, carpenter, govtjob, recruitment 2017

पीजीटी के 513 पदों के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

                      झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर पदों के आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ  30  दिसंबर  2016  तक या उससे पहले आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-  30  दिसंबर  2016 पदों का विवरण: पद का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर(पिजीटी)-  513  पद                       पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर(पिजीटी) के पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री/फिजिक्स एवं हिस्ट्री में मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है. चयन प्रक्रिया:                           उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. आवेदन कैसे करें:                           योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ  30  दिसंबर  2016  तक या उससे पहले आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.                                      विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें. k

भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूइट्स(एसएसआर) कोर्स 2017 के लिए आवेदन आमंत्रित

                भारतीय नौसेना  सीनियर सेकेंडरी रिक्रूइट्स(एसएसआर) कोर्स  2017  के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफिशियल वेबसाइट से 19 दिसंबर 2016 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 05 दिसंबर 2016 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 दिसंबर 2016          आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2016 दूर दराज के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम  तिथि- 02 जनवरी 2017          कोर्स शुरू होने की तिथि- अगस्त 2017                    भारतीय नौसेना सीनियर सेकेंडरी रिक्रूइट्स(एसएसआर) कोर्स  2017  के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास गणित एवं भौतिकी विषय के साथ इंटर पास होने का प्रमाणपत्र होना आव्ह्स्यक है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. आयु सीमा:                  सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- उम्मीदवार की जन्म तिथि- 1 अगस्त 1996 से 31 जुलाई 2000 के बीच होनी चाहिए.        अन्य श्रेण

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

                       तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) ने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 07 दिसंबर 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियां • आवेदन की अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2016 रिक्तियों का विवरण • मैनेजिंग डायरेक्टर • चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पात्रता मानदंड                      किसी भी वाणिज्यिक बैंक में जनरल मैनेजर या ऊपर के स्तर पर सेवा का कम से कम दो सालों का अनुभव के साथ सेवानिवृत्त होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें. आयु सीमा:  उम्र के 62 वर्ष से कम आवेदन कैसे करें:                     पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अन्य दस्तावेजों के साथ इस पते पर 07 दिसंबर 2016 तक भेज सकते हैं- चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चयन समिति, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड, प्रधान कार्यालय, 57, वी इ रोड, तूतूकुड़ी-628002.1 keywards ; managing direc

पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 289 पदों के लिए बंपर भर्तिया

                           पंजाब पुलिस ने स्पोर्ट्स कैटेगरी के कांस्टेबल के 289 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास करना जरूरी है।                                         18 वर्ष से 28 वर्ष के उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए तथा एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए है।                        सफल उम्मीदवारों का चयन शारीरिक माप टेस्ट और खेल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।                           इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2016 है।                                    For more detail and apply please click here keywards ; police,constable.govt job,punjabpolice

Recruitment for Technician Grade II Posts, Apply at cimfr.nic.in

              CSIR - Central Institute of Mining and Fuel Research (CIMFR) Jobs Notification:  CSIR - Central Institute of Mining and Fuel Research invited applications of candidates for the Technician Grade II Posts. The eligible candidates can apply to the post through prescribed format on or before 23 December 2016. Notification Details: Advertisement No.: CIMFR-03/2016 Important Date: Last Date for Submission of Application: 23 December 2016 CSIR - Central Institute of Mining and Fuel Research Vacancy Details Technician (ECL) – 03 Technician (ECT) – 01 Technician (LAB) – 04 Technician (CVL) – 01 Technician (COM) – 04 Technician (MDI) – 01 Technician (LAC) – 03 Eligibility Criteria for Technician (ECL) Job Educational Qualification: SSC/10th standard with science subjects with 55% marks plus ITI certificate in the Electrician trade OR National/State trade Certificate in the Electrician trade OR 2 year full time experience as an apprentice training from

SSC Postpones Junior Engineer Exam 2016

           SSC JE Exam has been postponed. Candidates awaiting the SSC JE Admit card will have to wait more as the examination schedule has been changed. The Commission has announced probable dates for the examination.              Staff Selection Commission has shifted the JE Exam schedule to the second half of the month. The examination was earlier scheduled to be held on 08, 09 and 12 December 2016. Candidates were also expecting the admit cards to be released soon. However the Commission has made a major change in the exam schedule and has announced its postponement. Exact dates of examination will be declared shortly, as stated by the Commission. Citing administrative issues as the main reason, the Commission has made the announcement. This is the second time the Commission has shifted the JE exam. Earlier the exam was scheduled on 03 & 05 December.              Candidates are therefore suggested to have patience and wait for the next official update of the Commissio

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन के 240 पदों के लिए आवेदन

                   एनसीईआरटी ने 240 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।  इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं।                     इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है।                    इन पदों पर आवेदन करने का शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है। अन्य वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।                     इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।                      इसके बाद उसके प्रिंटआउट को 'सेक्शन ऑफिसर रिक्रूटमेंट-1, सेक्शन, कमरा नंबर-12, पांचवीं मंजिल, जाकिर हुसैन, ब्लॉक, एनसीईआरटी, श्री अरविंद मार्ग, नई दिल्ली-110016' के पते पर भेजें। keywards ; jobs,professor,assist prof,librarian,govtjob