DU Admissions 2016 : एड-ऑन कोर्सेज में ‘ब्राइट फ्यूचर’
डीयू में ऑनर्स कोर्स ही नहीं, कई एड-ऑन और शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में है। डीयू के कई कॉलेज इन कोर्सेज को चलाते हैं, जिसमें लैंग्वेज के साथ साथ मार्केटिंग, म्यूजिक, जेंडर स्टडीज, एनवायरनमेंट जैसे कई टॉपिक पर 3 महीने से एक साल तक के ये कोर्स चालए जा रहे हैं। डिमांड के साथ साथ हर साल कई कॉलेजों में इन कोर्सेज की लिस्ट बढ़ती जा रही है। ये सेल्फ फाइनेंस कोर्स हैं, जिनके लिए स्टूडेंट्स को ज्यादा फीस देनी होती है, हालांकि प्राइवेट इंस्टिट्यूट के मुकाबले यह फिर कम है। लैंग्वेज : डीयू के एडऑन कोर्सेज में लैंग्वेज कोर्सेज की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये कोर्स 20 कॉलेजों में चलते हैं। फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश और इटैलियन सबसे फेमस कोर्स हैं, जिन्हें हिंदू कॉलेज, लेडी श्रीराम, दौलतराम, स्टीफंस, रामजस, मिरांडा, कमला नेहरू कॉलेज भी शामिल हैं। ये सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स है और इनकी फीस 15000 रुपये तक पहुंचती है। फर...