DU Admissions 2016 : एड-ऑन कोर्सेज में ‘ब्राइट फ्यूचर’

          डीयू में ऑनर्स कोर्स ही नहीं, कई एड-ऑन और शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी यूनिवर्सिटी की लिस्ट में है। डीयू के कई कॉलेज इन कोर्सेज को चलाते हैं, जिसमें लैंग्वेज के साथ साथ मार्केटिंग, म्यूजिक, जेंडर स्टडीज, एनवायरनमेंट जैसे कई टॉपिक पर 3 महीने से एक साल तक के ये कोर्स चालए जा रहे हैं।
          डिमांड के साथ साथ हर साल कई कॉलेजों में इन कोर्सेज की लिस्ट बढ़ती जा रही है।
          ये सेल्फ फाइनेंस कोर्स हैं, जिनके लिए स्टूडेंट्स को ज्यादा फीस देनी होती है, हालांकि प्राइवेट इंस्टिट्यूट के मुकाबले यह फिर कम है।
लैंग्वेज : डीयू के एडऑन कोर्सेज में लैंग्वेज कोर्सेज की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये कोर्स 20 कॉलेजों में चलते हैं।
         फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश और इटैलियन सबसे फेमस कोर्स हैं, जिन्हें हिंदू कॉलेज, लेडी श्रीराम, दौलतराम, स्टीफंस, रामजस, मिरांडा, कमला नेहरू कॉलेज भी शामिल हैं। ये सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स है और इनकी फीस 15000 रुपये तक पहुंचती है।
        फरेंसिक साइंस : श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज का 2009 में शुरू हुआ फरेंसिक साइंस कोर्स एक ऐसा स्पेशल कोर्स है। 30 सीट के लिए इसमें एडमिशन होता है, 21,865 रुपये इसकी फीस है।
        कॉलेज के फरेंसिक यूनिट के हेड प्रोफेसर जी. एस. सोढी कहते हैं कि फरेंसिक डॉक्युमेंट एनालिसिस, फरेंसिक मेडिसिन, फरेंसिक साइकॉलजी, साइबर क्राइम समेत क्रिमिनल और सिविल लॉ से जुड़े तमाम फील्ड की पढ़ाई इस कोर्स में होती है। इसके लिए एमबीबीएस, साइकॉलजी, आर्मी से जुड़े कैंडिडेंट्स भी डीयू पहुंचते हैं।
          एनवायनमेंट/टूरिज्म : टूरिज्म फील्ड में मिरांडा, जीजस एंड मैरी कॉलेज अच्छे कोर्स ऑफर करते हैं। इको टूरिज्म में दिलचस्पी है, तो कमला नेहरू कॉलेज में एनवायरनमेंट एंड इको टूरिज्म में आप कोर्स कर सकते हैं।
          गार्गी का हिस्टोरिक टूरिज्म भी पॉपुलर कोर्स है। रामजस का एनवायरनमेंटल लॉ एंड मैनेजमेंट भी बढ़िया कोर्स है, जो एनवायरनमेंट फील्ड में दिलचस्पी लेने वालों के लिए खास है।
        साइंस और टेक्नॉलजी : रामजस कॉलेज का बायोटेक्नॉलजी, गार्गी का इंट्रोडक्शन टु बायोटेक्नॉजी एंड बायोइंफर्मेटिक्स, मैत्रेयी कॉलेज नैनोटेक्नॉलजी पर कोर्स ऑफर करते हैं।
         हिंदू कॉलेज का ग्रीन केमिस्ट्री भी बढ़िया कोर्स माना जाता है, यह रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार है। ग्रीन केमिस्ट्री एंड एनवायरनमेंट मिरांडा हाउस में है, मेडिकल बायोटेक्नॉलजी एंड बायोइंफर्मेटिक्स क्रेज है।
          और भी कोर्स : गार्गी का वैदिक मैथ्स, हिंदू और रामजस ऐक्चवेरिअल साइंस के सर्टिफिकेट कोर्स, रामजस का ह्यूमन राइट्स स्टडीज, रामजस का साइकॉलजिकल अससमेंट कोर्स भी स्टूडेंट्स जॉइन कर सकते हैं।



Keywords ; DU Admissions,Ad-on courses,science and technology,t tourism 

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

Many opportunities to make career

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा