Posts

Showing posts from November 3, 2019

ब्राडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में अन-स्किल्ड मैनपावर के 3859 पदों पर भर्तियाँ, 18 नवंबर, 2019 तक करें आवेदन

ब्राडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कई पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है।  आधिकारिक अधिसूचना के तहत अन-स्किल्ड मैनपावर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आज ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।  Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews पदों का विवरण : पद का नाम :                  पदों की संख्या अन-स्किल्ड मैनपावर             3859 शैक्षिक योग्यता : किसी भी राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए।  अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। Get paid to listen music! Top sites and all about आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45, 55 वर्ष निर्धारित की जाएगी। महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 18 नवंबर, 2019 Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को डाउनलोड कर उसे पढ़े।  समस्त जानकारी से अव

दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के 77 पदों पर भर्तियाँ, 27 नवंबर 2019 तक करें आवेदन

श्री अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!   महत्वपूर्ण तिथियाँ:  श्री अरबिंदो कॉलेज भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख शुरू: 6 नवंबर 2019  श्री अरबिंदो कॉलेज भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2019  श्री अरबिंदो कॉलेज DU भर्ती 2019 रिक्ति विवरण  असिस्टेंट प्रोफेसर: 77 पद  वनस्पति विज्ञान - 1 पद  रसायन विज्ञान - 4 पद  वाणिज्य - 22 पद  कंप्यूटर साइंस - 2 पद  अर्थशास्त्र - 4 पद Get paid to listen music! Top sites and all about  इलेक्ट्रॉनिक्स - 5 पद  पर्यावरण विज्ञान - 2 पद  अंग्रेजी - 6 पद  हिंदी - 6 पद  इतिहास - 4 पद  गणित - 3 पद  भौतिकी - 4 पद  राजनीति विज्ञान - 11 पद  जूलॉजी - 3 पद  श्री अरबिंदो कॉलेज डीयू भर्ती 2019 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पात्रता मानदंड Top 10 + Sites that Get Paid to read

उत्तर पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस 2029 पदों पर भर्तियाँ, 08 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

आरआरसी, उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैं। एसीटी अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण के लिए अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर आदि में विभिन्न ट्रेडों के लिए एसीटी अप्रेंटिस की कुल 2029 रिक्तियों की घोषणा की गई है। योग्य कैंडिडेट्स वेबसाइट- rrcjaipur.in पर जाएं। इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ऑनलाइन आवेदन 08 नवंबर 2019 से शुरू होगा और आरआरसी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2019 है। उत्तर पश्चिमी भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।   महत्वपूर्ण तिथि:  लागू होने की तारीख शुरू - 08 नवंबर 2019  आवेदन करने की अंतिम तिथि - 08 दिसंबर 2019   रिक्ति विवरण:  ( डीआरएम कार्यालय), अजमेर  इलेक्ट्रीशियन (कोचिंग) - 33  इलेक्ट्रीशियन (पावर) - 33  इलेक्ट्रीशियन (टीआरडीआई) - 43  कारपेंटर (Engg) - 25  पेंटर - २०  मेसन -30  पाइप फिटर - 20  फिटर - 50  कारपेंटर (मैकेनिक) - 30  डीजल मैकेनिक - 150  (डीआरएम कार्यालय), बीकानेर  इलेक्ट्रीशियन - 150  फि

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, इण्डियन रेलवे (वाराणसी) में 374 पदों पर भर्तियाँ, 21 नवंबर 2019 तक करें आवेदन

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, इण्डियन रेलवे (वाराणसी) ने अप्रेंटिस पोस्टों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।  कुल 374 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें से 300 आईटीआई उम्मीदवारों के लिए और 74 नॉन-आईटीआई उम्मीदवारों के लिए हैं। Get paid to listen music! Top sites and all about सभी योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर 2019 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पोस्टों के लिए आवेदन कर सकते हैं।   अधिसूचना  विज्ञापन संख्या - ४३ वाँ बैच अधिनियम   महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण:  आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21 नवंबर 2019 को शाम 04:45 बजे तक Get paid to listen music! Top sites and all about रिक्ति विवरण:  कुल पद -374  आईटीआई  फिटर - 107 पद  कारपेंटर - 3 पद  पेंटर (सामान्य) - 7 पद  मशीनिस्ट - 67 पद  वेल्डर (जी और ई) - 45 पद  इलेक्ट्रीशियन - 71 पद  गैर-आईटीआई  फिटर - 30 पद  मशीनिस्ट - 15 पद  वेल्डर (जी एंड ई) - 11 पद  इलेक्ट्रीशियन - 18 पद Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about   स्टाइपेंड :  समय-समय पर जारी किए गए रेलवे बोर्ड के निर्देशों के

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ग्रेजुएट अपरेंटिस से लेकर तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी तक के पदों पर भर्तियाँ, “Walk in Selection” 10 नवंबर, 2019 को

Image
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  ग्रेजुएट अपरेंटिस से लेकर तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी तक के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं।  इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ एक परीक्षा देनी होगी।  15 + Places to Get paid to watch videos पदों का विवरण :  पद का नाम :   ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी आयु सीमा :  उम्मीदवारों की आयु सीमा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता :  आवेदकों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवार संबंधित डिग्री व डिप्लोमा की जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews महत्वपूर्ण तिथियां : समय और तिथि : 10 नवंबर, 2019 पता :  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रवींद्रनाथ टैगोर रोड, मछलीपट्टनम - 521001 पंजीकरण की प्रक्रिया: चरण 1 :  www.mhrdnats.gov.in पर लॉग ऑन करें। चरण 2 :  एनरोल पर क्लिक करें। चरण 3 :  सभी आवश्यक जानकारी दर्ज के साथ फोटो अपलोड करें और सबमिट पर

3450 कम्युनिटी हेल्थ आर्गेनाइजर पदों के लिए भर्तियाँ, करें ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2019 तक

Image
NHM MP CHO भर्ती 2019: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (MHM MP) ने कम्युनिटी हेल्थ आर्गेनाइजर के पद पर भर्ती के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य परीक्षा 2020-21 में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार एनएचएम एमपी कम्युनिटी हेल्थ आर्गेनाइजर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  कोर्स के लिए कुल 3450 उपलब्ध हैं। Top 9 + Online part time jobs for college students कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले किसानों को स्वास्थ्य और कल्याण विभाग में कम्युनिटी हेल्थ आर्गेनाइजर (CHO) के रूप में तैनात किया जाएगा। NHM MP CHO अनलिमिटेड पंजीकरण एमपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.mponline.gov.in पर शुरू कर दिया गया है।  NHM MP भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2019 है।  जो उम्मीदवार एनएचएम एमपी सीएचओ कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास नर्सिंग, पोस्ट बेसिक / या जीएनएम में बीएम होना चाहिए।  उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण:  • प्रारंभ होने की

हाथों-हाथ मिलेगा पैन कार्ड, नहीं लगेगा कोई शुल्क - करें ऑनलाइन आवेदन

Image
आयकर विभाग इन दिनों रियल टाइम बेसिस पर ई-पैन जारी करने के लिए एक प्रोसेसिंग सेंटर पर काम कर रहा है। इसके तहत लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें मात्र 10 मिनट में आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए ई-पैन मिल जाएगा।  इससे आवेदकों का काफी समय बचेगा। Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! ऐसे मिलेगा 10 मिनट में मुफ्त पैन पैन कार्ड के लिए अब लंबा इंतजार खत्म होगा। अब अप्लाई करने के साथ ही पैन मिलेगा।  इसके लिए ऑनलाइन पैन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं लगेगा।  सिर्फ आधार नंबर देना होगा।  आवेदन में आधार नंबर देने पर तुरंत ओटीपी मिलेगा।  ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ ही ई-पैन मिल जाएगा। इस ई-पैन के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।  ई-पैन कार्ड में क्यूआर कोड होगा।   क्यूआर कोड स्कैन करने पर पूरी डिटेल मिल जाएगी।  इसके बाद ई-पैन का प्रिंट भी निकाला जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक कुछ हफ्तों में सेवा शुरु होगी। इसके लिए वित्त मंत्रालय पहल कर रहा है। Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about वित्त राज्य

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामला ; हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही सुनवाई आज टली, वकील गए हड़ताल पर

Image
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही सुनवाई आज टल गई। दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देशभर के वकील सोमवार को हड़ताल पर रहे जिसमें लखनऊ व इलाहाबाद के वकीलों ने भी हड़ताल का समर्थन किया और कामकाज बंद रखा। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews इसी के चलते 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में आज सुनवाई टल गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में यूपी सरकार और बीएड उम्मीदवारों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है और सोमवार को शिक्षामित्र अभ्यर्थियों की ओर से बहस होनी है। अगर हड़ताल न होती तो आज शिक्षामित्रों की बहस शुरू हो सकती थी। Get paid to listen music! Top sites and all about उल्लेखनीय है कि विशेष अपीलों में एकल पीठ के 30 मार्च 2019 के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें कोर्ट ने सरकार के 7 जनवरी 2019 के शासनादेश को रद्द कर दिया था।  इस मामले पर चल रही बहस में सरकार और बीएड उम्मीदवारों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है और अब अगली सुनवाई में शिक्षामित्र अभ्यर्थियों की ओर से अपना पक्ष व दलीलें पेश की जाएंगी।  बेसिक शि

शिक्षकों को भी गांव या इससे जुड़े प्रोजेक्ट पर करना होगा काम, अगले शिक्षा सत्र से पहले हो सकता है- लागू अभी हो रहा है विचार

Image
मानव संसाधन विकास मंत्रालय उन्नत भारत अभियान से जुड़े संस्थानों द्वारा गांव की समस्याओं के निवारण के लिए पहल कर सकता है।  डॉक्टरों की तर्ज पर अब उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी गांव या इससे जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा।  Top 9 + Online part time jobs for college students ऐसा करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति में तवज्जो भी दी जा सकती है। इसमें पढ़ाने के अलावा गांव की समस्याओं के निवारण पर भी काम करना शामिल होगा।  मानव संसाधन विकास मंत्रालय यह कदम उठाने पर अभी विचार कर रहा है। अगले शिक्षा सत्र से पहले इसे लागू किया जा सकता है। यह उन्नत भारत अभियान मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यक्रम है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाया गया है।  Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about इसमें आईआईटी, ट्रिपलआईटी, एनआईटी, एआईसीटीई और यूजीसी से संबंधित कॉलेजाें के छात्रों को गांव की समस्याओं पर काम करना होता है।  अभी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इंटर्नशिप में कुछ क्रेडिट अंक देने का प्रावधान है।  उन्नत भारत अभियान से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि