Posts

Showing posts from May 5, 2019

121 पायलट, आब्जर्वर व अन्य पदों के लिए भर्तियाँ, 29 मई 2019 तक करें आवेदन

Image
भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों से जून 2020 कोर्स में इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) के माध्यम से एजुकेशन, टेक्निकल एवं एजुकेशन ब्रांचेज में शॉर्ट सर्विस कमीशंड (SSC) ऑफिसर्स की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से 18 मई से 29 मई 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science पायलट, आब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट कैडर/लॉजिस्टिक, एजुकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्निकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल) के कुल 121 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 मई 2019 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 मई 2019 Government Job of Horticulture Inspector ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Get Job? पदों का विवरण: एसएससी नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (एनएआईसी)- 8 पद एसएससी एटीसी- 4 पद एसएससी आब्जर्वर- 6 पद एसएससी पायलट (एमआर)- 3 पद एसएससी पायलट (एमआर के अलावे)- 5

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) में 1704 चार्जमैन के पदों पर भर्तियाँ, 9 जून 2019 तक करें आवेदन

Image
इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (रक्षा मंत्रालय) ने नॉन-टेक्निकल फील्ड में चार्जमैन (नॉन-गजटेड ग्रुप-बी) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से 10 मई से 9 जून 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन प्रति का प्रिंट आउट भी जमा करना है, जिसके जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2019 है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के कुल 1704 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है।  अगर ट्रेड्स की बात करें तो इसके अंतर्गत मेकेनिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल, मेटालर्जी, क्लोथिंग टेक्नोलॉजि, लेदर टेक्नोलॉजी एवं नॉन-टेक्निकल शामिल हैं। इडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में घोषित इन पदों हेतु चयन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।  इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी जैसे आवेदन के लिए क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता, कितनी निर्धारित है आयु सीमा इत्यादि की जानकारी नीचे दिया जा रहा है। उम्मीदवार इनको ध्यान से पढ़कर अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर

उत्तर प्रदेश में 6000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2019

Image
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ( NHM UP )  ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार 23 मई 2019 को ऑफिसियल वेबसाइट  www.upnrhm.gov.in/www.sams.co.in  से आवेदन कर सकते हैं। Top Ways to earn money online for students वैसे उम्मीदवार जो इन पदों पर चयनित होना चाहते हैं उन्हें 6 माह के पाठ्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा। कोर्स के पूरा होने पर उम्मीदवारों की नियुक्ति सब-सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में किया जायेगा। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कोर्स पूरा करने के दौरान उम्मीदवारों को 20000 रुपया प्रति माह स्टाईपेंड के रूप में एवं 35,000 रुपया प्रति माह कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के बाद दिया जायेगा। Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get? महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 23 मई 2019 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वेकेंसी डिटेल्स: कुल पद -  6000 CHO-I जुलाई सत्र 2019- 2805 पद CHO –II जनवरी 2020 सत्र- 3195 पद Work-from-h

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

Image
CSIR IHBT नौकरियां अधिसूचना: CSIR- हिमालयन जैव संसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान ने परियोजना सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless पात्र उम्मीदवार 24 और 27 मई 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad अधिसूचना विवरण विज्ञापन संख्या: 18/2019 महत्वपूर्ण तारीख: साक्षात्कार में चलो - 24 और 27 मई 2019 सीएसआईआर IHBT रिक्ति विवरण जूनियर रिसर्च फेलो -02 पद प्रोजेक्ट फेलो- 01 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल -II-09 पोस्ट परियोजना सहायक स्तर- I -07 पद परियोजना सहायक और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड Online Tutor Job ; The Most Accessible job for Educates and jobless शैक्षिक योग्यता: जूनियर रिसर्च फेलो-मास्टर डिग्री बायोटेक्नोलॉजी / बायोलॉजिकल साइंस की किसी भी शाखा में प्रोजेक्ट फेलो- M.Sc. वनस्पति विज्ञान / वानिकी / पर्यावरण विज्ञान प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-II-M.Sc। कृषि / बागवानी / वनस्पति विज्ञान में परियोजना सहा

सैनिक स्कूल जामनगर में केमिस्ट्री विषय में पीजीटी के लिए आवेदन आमंत्रित, 1 जून 2019 तक करें आवेदन

Image
सैनिक स्कूल बालचंद, जामनगर ने केमिस्ट्री विषय में पीजीटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों (1 जून 2019) के भीतर आवेदन कर सकते हैं। Online Tutor Job ; The Most Accessible job for Educates and jobless महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों (1 जून 2019) के भीतर। पद का विवरण: पीजीटी केमिस्ट्री- 1 पद Top Ways to earn money online for students शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री विषय में मास्टर डिग्री के साथ कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ बीएड होना चाहिए। आयु सीमा:  21 से 40 वर्ष (सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट) पे स्केल: पे लेवल-8, 47600 रूपये + अलाउंस. आवेदन कैसे करें: इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों (1 जून 2019) के भीतर अपना आवेदन प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल बालचंद, जामनगर- 361230 के

महिला व बाल विकास मंत्रालय ने कंसल्टेंट एवं अकाउंटेंट पदों पर भर्तियाँ, 10 जून 2019 तक करें आवेदन

Image
महिला व बाल विकास मंत्रालय ने कंसल्टेंट एवं अकाउंटेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक माह (10 जून 2019) के भीतर आवेदन कर सकते हैं। Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक माह (10 जून 2019) के भीतर। पदों का विवरण: कंसल्टेंट (प्लानिंग एवं पालिसी)- 1 पद कंसल्टेंट (कैपेसिटी बिल्डिंग एंड बीसीसी- 1 पद कंसल्टेंट (फाइनेंसियल मैनेजमेंट)- 1 पद अकाउंटेंट- 2 पद The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad शैक्षणिक योग्यता: शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के सम्बन्ध में जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल लिंक पर जा सकते हैं। पे स्केल: कंसल्टेंट (प्लानिंग एंड पालिसी, कैपेसिटी बिल्डिंग एंड बीसीसी)-   80,000 रुपया कंसल्टेंट (फाइनेंसियल मैनेजमेंट)- 60,000 रुपया अकाउंटेंट- 30,000 रुपया Online Tutor J

225 पैरा लीगल वॉलंटियर पदों के लिए भर्तियाँ, 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

Image
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पैरा लीगल वॉलंटियर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 16 मई 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। Government Job of Horticulture Inspector ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Get Job? महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि  - 16 मई 2019 पदों का विवरण: कुल पद -  225 Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get? शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 16 मई 2019 तक अपना आवेदन डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ऑफिस, गाजीपुर के पते पर भेज सकते हैं। Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ