121 पायलट, आब्जर्वर व अन्य पदों के लिए भर्तियाँ, 29 मई 2019 तक करें आवेदन

भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों से जून 2020 कोर्स में इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) के माध्यम से एजुकेशन, टेक्निकल एवं एजुकेशन ब्रांचेज में शॉर्ट सर्विस कमीशंड (SSC) ऑफिसर्स की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से 18 मई से 29 मई 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science पायलट, आब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट कैडर/लॉजिस्टिक, एजुकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्निकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल) के कुल 121 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 मई 2019 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 मई 2019 Government Job of Horticulture Inspector ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Get Job? पदों का विवरण: एसएससी नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (एनएआईसी)- 8 पद एसएससी एटीसी- 4 पद एसएससी आब्जर्वर- 6 पद एसएससी पायलट (एमआर)- 3 पद एसएससी पायलट (एमआर के अलावे)- 5 ...