Posts

Showing posts from November 11, 2018

अमेरिकी कंपनी में भारतीयों के लिए नौकरी ; करोड़ों की सैलरी पाने का बड़ा मौका

नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है।  फ्लिपकार्ट बड़े पदों पर नौकरी का मौका दे रहा है।  फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल की कंपनी से विदाई और सहयोगी कंपनियों मिंत्रा व जबोंग से कई लोगों की छंटनी होने की खबरों के बीच जल्द वालमार्ट अब नई भर्तियां करेगा।  कंपनी वरिष्ठ पदों के अलावा मीडिल और जूनियर लेवल पर भी लोगों को रखेगा। वरिष्ठ पदों पर जो लोग रखें जाएंगे उनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।  करोड़ों की सैलरी पाने का ये बड़ा मौका है। भर्तियों के लिए नए विभाग होंगे शामिल- जिन विभागों में कंपनी नई नियुक्तियां करेगा उनमें सप्लाई चेन मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, एचआर और प्रोडक्ट शामिल हैं।  ये विभाग एकदम नए हैं। इसके अलावा वालमार्ट अमेरिका सहित अन्य देशों से भी अपने कई वरिष्ठ कर्मचारियों को भारत में ट्रांसफर करेगा ताकि भारतीय कंपनी का वालमार्ट के ग्लोबल प्रोसेस से अच्छा तालमेल बना रहे। नंबर वन कंपनी बनाने का है मकसद कंपनी फ्लिपकार्ट को भारत की नंबर एक ई-कॉमर्स कंपनी बनाना चाहती है। भारत में कंपनी की मुख्य प्रतिद्वंदी अमेजन है। इसल

UPTET 2018 ;आज 7 साल बाद प्राथमिक स्तर का टीईटी देंगे B.Ed वाले

आज होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के प्राथमिक स्तर के पेपर में सात साल के अंतराल के बाद बीएड डिग्रीधारी सम्मिलित होंगे।  अप्रैल 2010 में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार कानून लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने उत्तर प्रदेश सरकार को 2011 में प्राथमिक स्कूलों में हुई 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में आखिरी बार बीएड डिग्रीधारियों को शामिल करने की अनुमति दी थी। इस प्रकार 13 नवंबर 2011 को सूबे में पहली बार आयोजित टीईटी में बीएड डिग्रीधारियों को मौका मिला था। उसके बाद एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार बीएड वालों को प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद की भर्ती से बाहर कर दिया गया था। 72825 शिक्षक भर्ती के बाद प्राथमिक स्कूलों में आधा दर्जन से अधिक बार सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई लेकिन बीएड डिग्रीधारकों को मौका नहीं मिला।  सात साल के लंबे अंतराल के बाद 28 जून को एनसीटीई ने फिर से बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्कूलों की भर्ती में शामिल कर लिया है। परीक्षा केंद्रों पर होगी वीडियो रिकार्डिंग टीईटी के दौरान परीक्षा केंद्रों के गेट प

GAIL Recruitment 2018 ; मार्केटिंग असिस्टेंट समेत 157 पदों पर करें आवेदन

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणी में 157 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  सभी भर्तियां नॉन-एग्जिक्यूटिव कैडर में होंगी।  इनमें फोरमैन और मार्केटिंग असिस्टेंट समेत कई पद शामिल हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018 है  पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :  विविध, कुल पद : 157 (अनारक्षित 77)  ग्रेड-5 में विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण :  फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), कुल पद : 06 फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन), कुल पद : 25 फोरमैन (मेकेनिकल), कुल पद : 02 फोरमैन (सिविल), कुल पद : 22 शैक्षणिक योग्यता : (उपरोक्त सभी पद) -संबंधित इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों केसाथ डिप्लोमा होना चाहिए। -उपरोक्त योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव होना चाहिए। जूनियर केमिस्ट कुल पद : 10 शैक्षणिक योग्यता :  केमिस्ट्री में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष की अनुभव होना चाहिए।

IOCl Recruitment 2018 ; ट्रेड अप्रेंटिस के 307 पद, जल्द करें आवेदन

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (मार्केटिंग डिविजन) ने अप्रेंटिस के पदों पर कुल 307 रिक्तियां घोषित की हैं।  ये नियुक्तियां पश्चिमी श्रेत्र के लिए विभिन्न ट्रेड्स के लिए की जाएंगी।   इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 नवंबर 2018 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :  ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 307 (अनारक्षित-165) (राज्यों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण) - महाराष्ट्र, पद : 177 (अनारक्षित-95) - गुजरात, पद : 118 (अनारक्षित- 58) - गोवा, पद : 09 (अनारक्षित) - दादर नागर हवेली, पद : 03 (अनारक्षित) इन ट्रेड के लिए होगी नियुक्ति  फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मशीनिस्ट,  योग्यता :  दसवीं पास होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई कोर्स किया हो। -अकाउंटेंट  : बैचलर/बीकॉम की डिग्री प्राप्त हो। मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स योग्यता :   पद से संबंधित इंजीनियरिंग श

इलाहाबाद हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणी के कुल 3495 पदों पर भर्ती ; आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर 2018 तक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न श्रेणी के कुल 3495 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।  इनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर, अर्दली, चौकीदार समेत अन्य पद शामिल हैं।  ये सभी नियुक्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी।  इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर 2018 तक चलेगी।  हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।  अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।  रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :  पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण  (कैटगरी सी कैडर) स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (पोस्ट कोड-01), पद : 412 योग्यता :   मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। - स्ट