स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑन लाइन हाजिरी ; अगले शैक्षिक सत्र से लागू
प्रदेश में अब बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑन लाइन हाजिरी होगी। इसके लिए परिषद ने सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। इसको अगले शैक्षिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को उनके क्लास में पढ़ने वाले छात्रों की हाजिरी रजिस्टर में लगाने के साथ ही मोबाइल से परिषद को मैसेज भी भेजना होगा। इस मैसेज के पहुंचते ही परिषद के सॉफ्टवेयर में विद्यार्थियों की हाजिरी लग जाएगी। इस हाजिरी के आधार पर ही विद्यार्थियों के मिड डे मील समेत अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। मिड डे मील प्राधिकरण के साफ्टवेयर के जरिये भी विद्यार्थियों की हाजिरी ली जाती थी, लेकिन यह एक बार पूरे विद्यालय में हाजिर बच्चों की संख्या होती थी, लेकिन अब हर क्लास की हाजिरी देनी होगी। अब शिक्षक हाजिरी रजिस्टर में एक दिन बाद शत-प्रतिशत...