Posts

Showing posts from July 26, 2020

उच्च शिक्षा Online Classes : डिग्री कालेजों में ऑनलाइन शिक्षा की तैयारी शुरू

Image
महामारी काल में छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित न हो, इसके लिए कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चार अगस्त से विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिससे कि विद्यार्थी घर पर रहकर अपनी पढाई कर सकें। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students  जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने सभी उच्च शिक्षा के संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि चार अगस्त से विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएं।  इसके साथ ही प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार जारी रखें। सरकार के निर्देश आने के बाद अब सभी शिक्षण संस्थानों ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा कराने की तैयारी शुरू की है। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME  विद्यार्थियों को गूगल क्लास या जूम एप व दूसरे माध्यमों के जरिए ऑनलाइन कक्षा दी जाएगी। जिससे कि वह घर पर रहते हुए अपनी पढार्इ कर सकेंगे।  सबसे पहले फाइनल ईयर की कक्षाएं शुरू की जाएंगी, उसके बाद सेकंड ईयर की कक्षाएं शुरू होंगी। सबसे अंत में फर्स्ट ईयर की

बेसिक शिक्षा शिक्षक भर्ती : विभाग के एडेड स्कूलों में हुई नई नियुक्तियों की निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

Image
बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी एडेड स्कूल में पढ़ाने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों पर भी जांच की तलवार लटक गई है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिले के बीएसए से उनके जिले के सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का विवरण मांगा है।  Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students जिसके बाद विभाग ने 2015 के बाद नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण उजागर होने के बाद लगातार शिक्षकों और नवनियुक्त कर्मचारियों की जांच की जा रही है।  बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिषदीय विद्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच लगातार जारी है। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses अब विभाग ने एडिड स्कूलों में पढ़ाने वाले कर्मचारियों का विवरण भी विभाग से मांग लिया है।  बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में स्पष्

NBE द्वारा 90 जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए भर्तियाँ, 12 वीं, ग्रेजुएट पास करें आवेदन07 अगस्त, 2020 तक

Image
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा 90 जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses  12 वीं, ग्रेजुएट पास उम्मीदवार 07 अगस्त, 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   एनबीई भर्ती 2020 विवरण:  पद: वरिष्ठ सहायक  रिक्ति की संख्या: 18  वेतनमान: स्तर -7   पद: जूनियर असिस्टेंट  रिक्ति की संख्या: 57  वेतनमान: लेवल -2   पद: जूनियर अकाउंटेंट  रिक्ति की संख्या: 07  वेतनमान: स्तर -4   पोस्ट: आशुलिपिक  रिक्ति की संख्या: 08  वेतनमान: लेवल -2 Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work   एनबीई भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:   वरिष्ठ सहायक: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से डिग्री होनी चाहिए।   आयु सीमा: 27 वर्ष   जूनियर सहायक: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण और कंप्यूटर

UP TEACHERS RECRUITMENT : शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को समय से मिलेगी नियुक्ति

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित होने के बाद अब नियुक्ति के लिए भटकना नहीं होगा। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses  विद्यालयों की आवंटन सूची अब शासन और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी भेजी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया पर शासन की निगरानी होगी।  साथ ही नियुक्ति के दौरान अक्सर होने वाले विवादों में भी कमी आएगी। इस बाबत अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को पत्र जारी किया गया है। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से शिक्षकों के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन की सूची केवल जिला विद्यालय निरीक्षकों और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को ही प्रेषित की जाती है, जबकि शासन और शिक्षा निदेशक को यह सूची नहीं भेजी जाती है।  ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में नियुक्ति मिली या नहीं, शासन स्तर पर इसका अनुश्रवण नहीं हो

IGNOU Admission 2020 : IGNOU ने एडमिशन और दोबारा रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई

Image
IGNOU Admission 2020:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन और री रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  इच्छुक अभ्यर्थी 6 अगस्त 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते थे।  जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो ऑनलाइन ignou.ac.in से आवेदन कर सकते हैं। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses आपको बता दें कि इग्नू बैटलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन औक अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रहा है।  कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME  इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस

UP SCHOOL EDUCATION : ऑनलाइन पढ़ाई को हाजिरी मानेगी सरकार, छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का बनेगी आधार

Image
प्रदेश सरकार ऑनलाइन पढ़ाई को कक्षा में हाजिरी की तरह मानेगी। इसी के आधार पर माध्यमिक, उच्च शिक्षा और तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ दिया जाएगा। Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses  इसके लिए समाज कल्याण विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। वर्तमान में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए यह अनिवार्य है कि विद्यार्थी की उपस्थिति न्यूनतम 75 प्रतिशत रही हो।  परीक्षा देने के लिए भी इतनी उपस्थिति जरूरी है। कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं। Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work इसलिए समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन क्लासेज में उपस्थिति को कक्षा में व्यक्तिगत हाजिरी के समान ही स्वीकार करने का निर्णय लिया है।  प्रस्ताव तैयार करने के लिए इसी हफ्ते शासन ने सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक करने की कार्ययोजना बनाई है। JOIN FIVERR AND