Posts

Showing posts from May 1, 2016

मोअल्लिम उपाधि धारकों को फिर मौका ; बचे पद भरने को पुराने आवेदकों की चौथी काउंसिलिंग कराने का फैसला

             मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों के लिए उर्दू शिक्षकों के 4280 पदों पर वर्ष 2013 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में बचे हुए 1939 पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने चौथी काउंसिलिंग कराने का फैसला किया है।              उर्दू शिक्षकों के बचे हुए पदों को भरने के लिए 10 फरवरी 2014 को जारी शासनादेश और उसके क्रम में हुई नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्णय किया गया है। अब इन पदों के लिए होने वाली चौथी काउंसिलिंग में पुराने विज्ञापन के क्रम में आवेदन करने वाले ऐसे पात्र अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा जो विज्ञापन निरस्त हो जाने से वंचित रह गए थे।              चौथी काउंसिलिंग में 17 अगस्त 2013 को प्रकाशित विज्ञापन के क्रम में आवेदन करने वाले 11 अगस्त 1997 के पहले के मोहल्लिम-ए-उपाधिधारक के साथ अदीब-ए-माहिर (इंटरमीडिएट), अदीब-ए-कामिल (स्नातक), अदीब, मुंशी, मौलवी (हाईस्कूल) व आलिम (इंटरमीडिएट) की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए 17 अगस्त 2013 के पुराने विज्ञापन को फिर से प्रभावी माना जाएगा।              चौथी काउंसिलिंग में अर्ह और पात्र अभ्यर्थिय

क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग ; डायट में टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए बनेगा एक पोर्टल

             क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग देने वालों का अलग कैडर बनाया जाएगा।               राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि वे टीचर्स ट्रेनर का अलग कैडर तैयार करें।               साथ ही उनकी ट्रेनिंग के लिए अलग से सिलेबस तय किया जाए। उन्होंने बताया कि डाइट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है। Keywords ; teachers,training,diets,portals

यू पी ; गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई से मिड-डे मील में बटेंगे ताजे और मौसमी फल

           परिषदीय स्कूल के पौने दो करोड़ बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई से मिड-डे मील योजना के तहत प्रत्येक सोमवार को ताजे व मौसमी फल दिये जाएंगे।                बच्चों को स्कूल पहुंचते ही सुबह के नाश्ते के तौर पर फल दिये जाएंगे जिससे कि उन्हें पढ़ाई के लिए वांछित ऊर्जा (कैलोरी) उपलब्ध हो सके। साथ ही फल खाने और मिड-डे मील के बीच पर्याप्त अंतराल भी हो।                जुलाई का पहला सोमवार चार तारीख को पड़ रहा है। लिहाजा चार जुलाई से स्कूलों में फल वितरण शुरू होगा। सोमवार को छुट्टी होने पर अगले शिक्षण दिवस में फल बांटे जाएंगे।                 बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। सोमवार को हर बच्चे को एक फल दिया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत चार रुपये आंकी गई है।                  फल वितरण के लिए जारी की जाने वाली धनराशि ‘फल’ नामक मद के अंतर्गत मध्याह्न् भोजन निधि में भेजी जाएगी जिसे परिवर्तन लागत की तरह खाते से निकाल कर स्थानीय स्तर पर फल खरीदे जाएंगे।                  शासन द्वारा जिले की अनुमोदित छात्र संख्या के आधार पर

नौकरी मांगने के बदले मिलीं लाठियां ; सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नियुक्ति की मांग को लेकर युवा आमरण अनशन पर 

             नौकरी मांग रहे युवाओं पर मंगलवार को लाठीचार्ज हुआ। पुलिस ने आंदोलन कर रही महिलाओं एवं युवाओं को जमकर पीटा। इसमें दर्जनों युवा जख्मी हुए।             बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय में तालाबंदी के बाद कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी थी। उसी के बाद से पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ। आंदोलन की अगुआई कर रहे 13 नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लाठीचार्ज से आमरण अनशन पर बैठे युवा भी भागे। देर शाम धरना स्थल खाली करा लिया और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल जमा रहा।              बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर 2015 को याचियों (नौकरी की विसंगतियों को न्यायालय में चुनौती देने वाले युवा) की नियुक्ति का आदेश दिया था। बीते 24 फरवरी को शीर्ष कोर्ट ने फिर कहा कि उन समस्त याचियों की जिनकी योग्यता सात दिसंबर के आदेश के अनुरूप है, को दस सप्ताह में नियुक्त किया जाए।               युवाओं का कहना है कि निर्देश हुए दो माह बीत रहे हैं, पर अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ऐसे में प्रदेश भर के युवाओ