Posts

Showing posts from November 8, 2020

AAVIN मिल्क फैक्ट्री में 460 वरिष्ठ कारखाना सहायक रिक्ति के पदों के लिए भर्तियाँ, 05 दिसंबर, 2020 तक करें आवेदन

Image
 460 वरिष्ठ कारखाना सहायक रिक्ति के पदों के लिए AAVIN द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।   चयन लिखित परीक्षा / मौखिक परीक्षा पर आधारित होगा।   AAVIN दूध वरिष्ठ कारखाना सहायक भर्ती 2020 विवरण:   पद: वरिष्ठ कारखाना सहायक (डेयरी)  रिक्ति की संख्या: 170  वेतनमान: 15700 - 50000 / - स्तर 1   पद: वरिष्ठ कारखाना सहायक (लैब)  रिक्ति की संख्या: 20  वेतनमान: 15700 - 50000 / - स्तर 1   पद: वरिष्ठ कारखाना सहायक (पशुपालन)  रिक्ति की संख्या: 70  वेतनमान: 15700 - 50000 / - स्तर 1   पद: वरिष्ठ कारखाना सहायक (प्रवेश)।  रिक्ति की संख्या: 70  वेतनमान: 15700 - 50000 / - स्तर 1   पद: वरिष्ठ कारखाना सहायक (विपणन)  रिक्ति की संख्या: 60  वेतनमान: 15700 - 50000 / - स्तर 1  पद: सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (इंजी।)  रिक्ति की संख्या: 70   वेतनमान : 15700 - 50000 / - स्तर 1   आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष   आवेदन शुल्क: केवल डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान,, महाप्रबंधक, के.टी.डी.सी.पी.यू.  लिमिटेड, 'चेन्नई में देय है।  OC / MBC / BC उम्मीदवारों के लिए: 250 / -  एससी / एससीए / ए

उत्तर पूर्वी पोस्टल सर्कल में 948 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्तियाँ, 10 वीं पास करें आवेदन 11 दिसंबर, 2020 तक

Image
 नॉर्थ ईस्टर्न पोस्टल सर्कल द्वारा 948 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) वेकेंसी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।   इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने संबंधित विषयों में कक्षा 10 वीं पास की है, वे 11 दिसंबर, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।   उत्तर पूर्वी पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2020 विवरण:  पद: ग्रामीण डाक सेवक (GDS)  रिक्ति की संख्या: 948  वेतनमान: 10000 / - (प्रति माह)   उत्तर पूर्वी पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2020 श्रेणीवार विवरण:  EWS: 92  अन्य पिछड़ा वर्ग: 35  लोक निर्माण विभाग-एक: 02  लोक निर्माण विभाग-बी: 04  लोक निर्माण विभाग-सी: 05  लोक निर्माण विभाग-डे: 01  अनुसूचित जाति: 100  अनुसूचित जनजाति: 349  UR: 360  कुल: 948   उत्तर पूर्वी पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2020 पात्रता मानदंड: उम्मीदवार ने गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ कक्षा 10 वीं किया होगा।  आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष   आवेदन शुल्क: किसी भी प्रधान डाकघर के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।  यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 100 / -   सभी महिला और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्

टीजीटी-पीजीटी भर्ती 2020 : वेबसाइट ठप, टीजीटी-पीजीटी के आवेदन रुके

Image
  प्रयागराज :  अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2020 की भर्ती के लिए आवेदन की वेबसाइट तकनीकी कारणों से बंद हो गई है।  आवेदन कब से खुलेंगे, इसकी जानकारी चयन बोर्ड को भी नहीं है। उप सचिव नवल किशोर ने सूचित किया है कि एनआईसी की परीक्षा वेबसाइट के सर्वर में तकनीकी समस्याओं के कारण टीजीटी-पीजीटी 2020 के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अनुपलब्ध रहेगी।  वेबसाइट के पुन: क्रियाशील होने पर सूचित किया जाएगा। शिक्षकों के 15508 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्तूबर से शुरू हुए थे।  शुरुआत के तीन दिन में 10 हजार से अधिक पंजीकरण हुए थे। कई विश्वविद्यालयों के बीएड और परास्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण आवेदन की गति शुरुआत में थोड़ी धीमी थी। लेकिन धीरे-धीरे वेबसाइट पर लोड बढ़ने लगा था।

डीएलएड एग्जाम - 2019 : दूसरे सेमेस्टर की गणित की निरस्त परीक्षा 25 नवंबर को, परीक्षा में 2.50 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

Image
डीएलएड-2019 प्रशिक्षण दूसरे सेमेस्टर की गणित निरस्त परीक्षा अब प्रदेश भर में 25 नवंबर को होगी।  सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पर्चा आऊट होने के साप्ताह भर के भीतर ही नई परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है।   प्रभारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश राजशेखर की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि डीएलएड प्रशिक्षण-2019 द्वितीय सेमेस्टर, बीटीसी बैच 2013 सेवारत (मृतक आश्रित) एवं बीटीसी 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण-2017 एवं डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर के चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित की परीक्षा 25 नवंबर को प्रात: 10 से 11 बजे के बीच होगी।  परीक्षा में 2.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे डीएलएड गणित की निरस्त परीक्षा में प्रदेश भर में लगभग 2.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।  सचिव की ओर से कहा गया है कि निरस्त परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगी। अभ्यर्थियों को जारी पहले के प्रवेश पत्र के आधार पर कराई जाएगी।  डीएलएड-2019 गणित की परीक्षा छह नवंबर को 12 से एक बजे के बीच हुई थी। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले ही प्रश्नपत्र छात्रों के वाट्सएप पर पहुंच गए थे। 

मानव सम्पदा पोर्टल : मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव, देखें पूरा प्रोसेस

Image
 मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी/रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर एक नया बदलाव  किया गया है देखे पूरा प्रोसेस: http://ehrms.upsdc.gov.in/ इससे पहले Leave Module पर क्लिक करने पर 7 ऑप्शन आता था 01-Apply Leave, 02-view balance, 03-view application status, 04- cancel leave, 05 -leave early joining,  06 -send joining request,  07-calendar,         लेकिन अब मानव सम्पदा पोर्टल में बदलाव कर दिया गया है, अब leave Module पर क्लिक करने पर-- दो ओप्शन आ रहा है,  01---My Leave 02--- Other leave 01--My Leave-पर क्लिक करने पर उपर्युक्त 7ऑप्शन आएंगे(जब आपको छुट्टी लेनी हो,सेंड ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट भेजनी हो तब My Leave पर क्लिक करेगे। 02--Other Leave-- इस कॉलम में उस समय आपको क्लिक करना होगा जब आपको किसी अध्यापक द्वारा रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया हो, और आपके द्वारा छुट्टी को अप्रूव करना होगा तब। Other leave--का ऑप्शन इसलिए दिया गया है कि सम्भवतः अब हो सकता है की आकस्मिक अवकाश को अप्रूव करने के लिए विद्यालय के हेडमास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को ही अब रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया जाएगा(हालांकि कहीं-कही Beo की जगह हेड

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : अपने ही साथियों से जूनियर हो गए एलटी ग्रेड शिक्षक, विवादों के चलते देरी से हो पाई नियुक्ति

Image
 एक साथ परीक्षा देने के बावजूद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थी अन्य विषयों के चयनित अभ्यर्थियों से जूनियर हो गए।  इसके बाद भी विवाद थमा नहीं है।   अब हिंदी में चयनित अभ्यर्थियों की अर्हता को लेकर विवाद शुरू हो गया है।   बृहस्पतिवार को एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले अभयर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रदर्शन किया और आयोग के मीडिया प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।  एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।   यह भर्ती 15 विषयों में थी।  इनमें से 13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिली है, लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञापन विषय के 3287 पदों का परिणाम पेपर लीक मामले में अटका हुआ था।   विवाद दूर होने के बाद आयोग ने इन दोनों विषयों का रिजल्ट जारी किया।  हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।   हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को अन्य विषयों के चयनि

CBSE Scholarship 2020-21: देखें पात्रता, आवेदन विवरण, अंतिम तिथि और अन्य जानकारियां

Image
  CBSE 2021 : यहां से नवीनतम CBSE छात्रवृत्ति 2020-21 अपडेट देखें।  नवीनतम अपडेट के अनुसार, CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है।  पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर हाल ही में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है।  ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन 10 दिसंबर 2020 है और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (नवीनीकरण)  केवल) को 28 दिसंबर 2020 को या उससे पहले जमा किया जाना है। महत्वपूर्ण बिंदु:  ⇒ सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना + 2 अध्ययनों के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए - 2020। 2019 में सिंगल गर्ल चाइल्ड एक्स पास के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन का नवीनीकरण   छात्रवृत्ति के लिए पात्रता:  नई छात्रवृत्ति के लिए-  - सभी सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स, जिन्होंने सीबीएसई दसवीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं  परीक्षा और CBSE स्कूलों में कक्षा 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई कर रहे हैं जिनकी ट्यूशन फीस  से अधिक नहीं है।  1,500 / - पी.एम.  शैक्षणिक वर्ष के दौरान, इ

India Post GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की 1634 पदों पर भर्तियां, 11 दिसंबर 2020 तक करें आवेदन

Image
 भारतीय डाक विभाग के तहत झारखंड पोस्टल सर्किल और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 1634 भर्तियां निकली हैं।   झारखंड पोस्टल सर्किल में 1118 वैकेंसी और पंजाब पोस्टल सर्किल में 516 वैकेंसी हैं।   इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 है।   इन पदों के लिए 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।   उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर होगा।  मेरिट 10 वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।   अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो इसका कोई मतलब नहीं है।   केवल 10 वें के अंक ही चयन का आधार बनेंगे।  ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।   आयु सीमा:   - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।  आयुसीमा का निर्धारण 12 नवंबर 2020 के आधार पर किया जाएगा।  - अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।   शैक्षणिक योग्यता:  - मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्

यूपी पुलिस में जल्द ही 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती, परीक्षा जनवरी माह में कराने की कोशिश

Image
 यूपी पुलिस में जल्द ही 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए जनवरी में परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है।  यूपी पुलिस में 9400 उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए टेंडर कर चुका है।  भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब शासन से आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति मांगी जा रही है।  बोर्ड इसके लिए बृहस्पतिवार तक शासन को पत्र भेजेगा। शासन की अनुमति मिलने के बाद आगए की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि अनुमति हासिल होने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।  आवेदन हासिल होने और उनका परीक्षण करने में तकरीबन एक माह का समय लगेगा।  इसके बाद आन लाइन ओरीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वकर्मा ने कहा कि सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की परीक्षा जनवरी माह के पहले पखवारे में करा लिए जाने की कोशिश की जा रही है।   भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उप निरीक्षक (मिनिसटीरियल) के लगभग तीन हजार पदों पर और जेल वार्डन व फायर मैन के भी तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही

नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) में 41 परियोजना सहायक, परियोजना अधिकारी के पदों पर भर्तियाँ, 24 नवंबर 2020 तक करें आवेदन

Image
 एनएएल भर्ती 2020: सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) ने परियोजना सहायक, परियोजना अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।   इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।  विज्ञापन संख्या: 2 (61) 9/2020-AI   महत्वपूर्ण तिथियाँ:  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2020   एनएएल भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:  परियोजना सहायक - 1 पद  प्रोजेक्ट एसोसिएट - 1- 18 पद  प्रोजेक्ट एसोसिएट - 2- 18 पद   प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एसोसिएट पदों के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता: परियोजना सहायक - मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा।   प्रोजेक्ट एसोसिएट - 1- बी.ई. / बी.टेक।  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / एयरोस्पेस / वैमानिकी / पॉलिमर विज्ञान / ऑटोमोबाइल।   प्रोजेक्ट एसोसिएट - 2- B.E/B.Tech।  मैकेनिकल / एयरोस्पेस / एरोनॉटिकल / ई

दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नौकरी, सैलरी एक लाख 50 हजार से भी ज्यादा

Image
दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नौकरी निकली हैं। इन नौकरियों के लिए आप 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।  सबसे खास बात है कि इन नौकरियों में सैलरी बहुत अच्छी मिल रही है, जो कि एक लाख 50 हजार से भी ज्यादा है। दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (DMRC) ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है।  इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कुल दो पदों के लिए निकाली है।  जिसके लिए 35 साल तक की आयु सीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में हर हाल में 26  नवंबर तक आवेदन कर लें।  अभ्यर्थी दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com के जरिए बताए गए फॉर्मेट में अपना आवेदन कर सकते हैं।   हालांकि, इन नौकरियों के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पदों की संख्या घट और बढ़ सकती हैं। इन नौकरियों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची दिसंबर तीसरे सप्ताह में DMRC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।  दिसंबर आखिर तक शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।  अभ्यर्थियों को इंटरव्

ONGC में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 21 नवंबर, 2020 तक करें आवेदन

Image
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2020 को समाप्त हो जाएगी।  पदों का विवरण : पद का नाम :           कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल ऑफिसर (एफएमओ) - कुल 28 पद कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी) - कुल 03 पद कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी, पार टाइम) - कुल 01 पद कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल ऑफिसर (ओएच) - कुल 01 पद आवेदन करने की अंतिम तिथि - 21 नवंबर, 2020 वेतनमान - 41000 रुपये से लेकर 75000 रुपये तक आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा ONGC के नियमानुसार निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।  आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ दिए गए ई-मेल पर भेजें। ई-मेल - rajyrecruitment@ongc.co.in।  आवेदन फॉर्म आगे दिए जा रहे नोटि