Posts

Showing posts from June 21, 2020

एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (AIEL) में मैनेजर और डिप्टी फाइनेंस मैनेजर पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 15 दिनों (2 जुलाई 2020) तक

Image
एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (AIEL) ने प्रबंधक और डिप्टी फाइनेंस मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (2 जुलाई 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME   महत्वपूर्ण तिथियाँ:  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (2 जुलाई 2020) के भीतर।   AIEL भर्ती 2020 रिक्ति विवरण: मैनेजर (ओडेंस) - 3 पद  डिप्टी मैनेजर- फाइनेंस - ग्रेड - एम -3 - 4 पद  मैनेजर और डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) पदों के लिए पात्रता मानदंड: मैनेजर (ओडेंस) - 3 पद  डिप्टी मैनेजर- फाइनेंस - ग्रेड - एम -3 - 4 पद BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  मैनेजर और डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) पदों के लिए पात्रता मानदंड:  शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को सीए / आईसीडब्ल्यूए पास होना चाहिए।   आयु सीमा:  प्रबंधक (ओडिन्से) - 40 वर्ष  डिप्टी मैनेजर- फाइनेंस - ग्रेड - एम -3 - 35 वर्ष Top 6

पुलिस स्वाभिमान बटालियन में कांस्टेबल लेडी के 454 पदों के लिए भर्तियाँ, 24 जुलाई, 2020 तक करें आवेदन

Image
बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन में 454 लेडी कांस्टेबल वेकेंसी 2020 के पदों के लिए बिहार पुलिस द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  12 वीं पास अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं या 24 जून 2020 से 24 जुलाई, 2020 तक हमारे ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!   बिहार पुलिस भर्ती 2020 विवरण:   पोस्ट: बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन में कांस्टेबल लेडी  रिक्ति की संख्या : 454   वेतनमान : 21700 - 69100 / - लेवल -3   योग्यता मानदंड: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।  भर्ती केवल बिहार राज्य में महिला उम्मीदवारों के लिए होनी चाहिए, डोमिसाइल होना चाहिए, केवल बिहार एसटी श्रेणी के उम्मीदवार योग्य हैं।   आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME   शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण विवरण:  ऊँचाई: NA  छाती: एनए  रनिंग: 05 मिनट में 1 किलोमीटर  हाई जंप: 03 फीट  गोला फेक: 12 पाउंड, 12 फीट के माध्यम से   आवेदन शुल्क: डेबि

मेट्रो में सरकारी नौकरी का युवाओं के पास बेहतरीन मौका, 06 जुलाई, 2020 तक करें आवेदन

Image
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है।  ये भर्तियां असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डायरेक्टर, चीफ फाइनेंस ऑफिसर कम डायरेक्टर समेत अन्य कई पदों पर होने जा रही हैं।  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार PMRCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly पदों का विवरण: पदों का नाम: असिसटेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डायरेक्टर, चीफ फाइनेंस ऑफिसर कम डायरेक्टर समेत कई पद पदों की संख्या: कुल 29 पद शैक्षणिक योग्यता :  उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।  विस्तृत जानकारी के लिए आप आगे दी गई नोटिफिकेशन देख सकते हैं।  JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 65 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन जमा करने की प्रांरभिक तिथि: 19 जून, 2020 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 जुलाई, 2020 BPO-KPO: Best Career opt

UP Board 12th Result 2020 लाइव अपडेट, यहां देखें अपना रिजल्ट

Image
UP Board 12th Result 2020 लाइव अपडेट: यूपी बोर्ड आज upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  हालांकि, छात्र-छात्राओं की संख्या लाखों में होने के कारण वेबसाइट पर भी हो सकती है।  ऐसे में छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। कुछ ही देर में 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।  छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट  यूपी बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट रोल नंबर से करें चेक, इसका Direct link है  यूपी बोर्ड का रिजल्ट कहां चेक करें?    www.upmsp.nic.in    www.upresults.nic.in    www.upmsp.edu.in    www.upmspresults.up.nic.in    uttar-pradesh.indiaresults.com    examresults.net/up  दरअसल, कोरोना महामारी के कारण कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया को रोक दिया गया था।  हालांकि, हालात को देखते हुए सेफ जोन वाले इलाकों में कॉपियों की चेकिंग की गई और रिजल्ट तैयार हो गए।  यूपी बोर्ड ने 12 वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की थी। यूपी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?   सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upres

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 1054 पदों पर भर्तियाँ, 14 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  यह भर्ती बिहार एसएचएस की इस भर्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  के 1054 पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए आवेदन 25 जून से शुरू हो चुके हैँ जिसमें इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME  आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन इससे पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 25-06-2020 आवेदन की आखिरी तारीख - 14-07-2020 रिक्त पदों की संख्या - 1050 पद का नाम- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) वेतनमान -   25000 रुपए प्रतिमाह और 15000 रुपए तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से इंसेंटिव। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth आवेदन शुल्क -  जनरल, ओबीसी के लिए 500 रुपए और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए। जरूरी योग्यता :  आवेदक किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में बतौर नर्स काम कर रहा हो। या क

जेईई मेन्स-नीट एग्जाम भी हो सकते हैं, पोस्टपोन, पढ़ें पूरी डिटेल

Image
सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है।  इस परीक्षा के रद्द होने के साथ ही जेईई मेनू, जेईई एडवांस और नीट 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इसे भी स्थगीत करने की मांग उठा रहे हैं।  वहाँ कई छात्र जेईई और NEET परीक्षा रद्द करने के बारे में सोच रहे हैं। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME   कोरोनोवायरस मामलों की बढ़ती संख्या के कारण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को गुरुवार को रद्द करने की घोषणा की गई थी, इसके बाद शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन कोर्ट कोर्ट को सौंपा। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई है, जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 परीक्षाओं के प्रावधानों के साथ रद्द कर दिया गया है।  प्रावधान के मुताबिक छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने का विकल्प दिया गया है। Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities  सीबीएसई बोर्ड ने ये प्रावधान भी किया है कि जो छात्र कक्षा 12 में कैंसिल किए गए एग्ज

भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, करें AFCAT, NDA, CDS और CAPF प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी

Image
भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र सेवा का अवसर पाना गौरव की बात है। इसके लिए अभ्यर्थियों को एक मजबूत इच्छाशक्ति और रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी की आवश्यकता होती है।  अगर आप भी वायु, थल व जल सेना में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए है।  आज हम आपको इस साल होने वाली AFCAT, NDA, CDS और CAPF प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताएंगे। NDA- तीनों सेनाओं में अधिकारी बनने का ख्वाब पूरा करेगा NDA कैप्सूल कोर्स: UPSE साल में दो बार NDA परीक्षा का आयोजन करता है। NDA के जरिए आप तीनों सेनाओं में सर्वोच्च अधिकारी बनने और देश के प्रति समर्पित होकर सेवा करने का सपना पूरा कर सकते हैं।  कोरोना के चलते इस साल NDA/ NA (1) और NDA/ NA (2) की परीक्षा 6 सितम्बर 2020 को होनी  है।  लिखित परीक्षा में सफलता पाने के बाद अभ्यर्थियों का इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट होता है, जिसे सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) लेता है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी और वजीफा: तीनों सेनाओं के लिए चयनित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीन साल का शैक्षणिक और शारीरिक प्र

SBI में युवाओं को बेहतर कॅरियर बनाने का मौका: बिना परीक्षा होगी नियुक्ति, 13 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

Image
एसबीआई युवाओं को बेहतर कॅरियर बनाने का मौका दे रहा है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।  सबसे अच्छी बात यह है कि इस पद पर बिना भर्ती परीक्षा के ही नौकरी करने का मौका मिलेगा।  दरअसल एसबीआई ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है।  आइये जानते हैं कि इस पद पर आवदेन कैसे करना है और इसकी अंतिम तरीख कब है। आवेदन की अंतिम तारीख: इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2020 है। अगर आप इच्छुक हैं तो आवदेन पत्र एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।  अगर आप चाहें तो यह आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। एसबीआई की बेवसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें - sbi.co.in ऐसे किया जाएगा शार्टलिस्ट: उम्मीदवारों की तरफ से भेजे गए दस्तावेजों के आधार पर लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।  हालांकि दस्तावेजों का इंटरव्यू के दौरान वेरीफिकेशन अलग से किया जाएगा।  उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान ऑरिजनल दस्तावेज दिखाने होंगे। बैंक ने 20 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।   पद के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र: जहां तक उ

SCHOOL EDUCATION : स्कूलों में आएगा नया सिलेबस, बदलेंगी किताबें, सरकार ने दिया ये आदेश

Image
स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) में 15 साल बाद नए बदलाव होने जा रहे हैं।  मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस पर आदेश देते हुए NCERT को नया सिलेबस तैयार करने के लिए कहा है। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money कोरोना संक्रमण काल ​​के दौरान ही सरकार ने स्कूली शिखा में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है।   15 साल बाद स्कूली शिक्षा में ये बदलाव आ रहा है।  अब नए सिलेबस के साथ एनसीईआरटी से पूरा पाठ्यक्रम तैयार करने को कहा गया है।  बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) में 15 साल बाद बदलाव किए जा रहे हैं।   इस नई सेटिंग का नई दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।  वहीं, नए साल के अगले साल मार्च तक तैयार हो जाने की संभावना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि स्कूली शिक्षा के लिए नए पाठ्यक्रम तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। Why is The Best Career Opportunity in Rural Management?  एनसीईआरटी (एनसीईआरटी) से उम्मीद है कि नए पाठ्यक्रम के मुताबिक किताबों में जरूरी बदलाव होंगे।  स्कूली शि

CTET EXAM 2020 : 5 जुलाई को होने जा रही CTET परीक्षा टली, HRD मंत्री ने किया ट्वीट

Image
पांच जुलाई को देश भर में आयोजित होने जा रही CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 परीक्षा को फिलहाल सीबीएसई ने स्थगित कर द‍िया है।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला लिया है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में ट्वीट किया।  ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को वर्तमान में स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।  स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank @DrRPNishank वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी । @cbseindia29 Mak

RCFL में 393 मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट ऑफिसर और अन्य पदों के लिए भर्तियाँ, ऑनलाइन आवेदन करें 15 जुलाई 2020 तक

Image
राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ लिमिटेड) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF Ltd.) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 29 जून 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2020, 17:00 बजे RCF लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट ऑफिसर और अन्य रिक्ति विवरण: मैनेजमेंट ट्रेनी केमिकल: 60 पद मैनेजमेंट ट्रेनी बॉयलर: 21 पद मैनेजमेंट ट्रेनी मैकेनिकल: 48 पद मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल: 22 पद मैनेजमेंट ट्रेनी इंस्ट्रूमेंटेशन: 35 पद BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth इंजीनियर (केमिकल) (ओबीसी बैकलॉग) ग्रेड- E1: 10 पद अधिकारी (विपणन) ग्रेड E1: 10 पद असिस्टेंट ऑफिसर (मार्केटिंग) ग्रेड E0: 14 पद ऑपरेटर ट्रेनी (केमिकल), ग्रेड-ए 6

स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम : नौकरी चाहने वालों के लिए मुफ्त डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म

Image
टेक दिग्गज आईबीएम ने गुरुवार को स्किल बिल्ड इनिशिएटिव के माध्यम से भारत में नौकरी करने वालों की मदद करने और भारत में व्यवसाय के मालिकों को नए संसाधन मुहैया कराने के लिए एक मुफ्त डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म की घोषणा की। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  'स्किल्स बिल्ड रिइग्नाइट' नाम का यह प्लेटफॉर्म मुफ्त ऑनलाइन कोर्सवर्क और मेंटरिंग सपोर्ट देगा, जिसे लोगों को उनके करियर और व्यवसायों को सुगम बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।  पिछले साल नवंबर में, आईबीएम ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में प्रशिक्षण महानिदेशालय के सहयोग से स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम शुरू किया था। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! ई-लर्निंग के माध्यम से स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम के तहत 14,135 शिक्षार्थियों ने लाभ उठाया है, जिन्होंने 40000 पाठ्यक्रम और 77,000 घंटे ई-लर्निंग पूरी कर ली है। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हम आईबीएम इंडिया के सहयोग से स्किलबिल्ड रिइग्न

UPPSC(लोक सेवा आयोग) : पांच विषयों के 27 प्रवक्ता पदों का परिणाम घोषित

Image
लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पांच विषयों के 27 पदों पर चयन के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया।  प्रवक्ता जीव विज्ञान, वाणिज्य, गणित, भूगोल और समाजशास्त्र का परिणाम घोषित किया गया है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms आयोग के उप सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक प्रवक्ता जीव विज्ञान के सात पदों के लिए 23 जून को इंटरव्यू हुआ था। इसके लिए प्रीति माला, स्वस्ती श्रीवास्तव, अनीता राय, ऋचा अग्रवाल, स्मिता मिश्रा, रीता तिवारी और डिम्पल कुमारी को चुना गया है। प्रवक्ता वाणिज्य के पांच पदों के लिए जितेंद्र यादव, शेख मो. अफसर, विमलेश वर्मा, सच्चिदानंद और रमेश कुमार को चुना गया है। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME प्रवक्ता गणित के नौ पदों के लिए प्रतिभा भदौरिया, प्रिन्सी सिंह, शालिनी शर्मा, स्वेता कुमारी, आफरीन अख्तर, विभा सिंह, दीपिका चयनित हुई हैं। प्रवक्ता भूगोल के पांच पदों के लिए सुजीत पाठक, भगवान दास पाल, रोहित सिंह, कन्हैया प्रसाद और मनीष कुमार तो प्रवक

69 हजार शिक्षक भर्ती : भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोपी मायापति दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से छल करके लाखों रुपये हड़पने के मामले में आरोपी मायापति दुबे की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने गुरुवार को दिया है। मामले के तथ्यों के अनुसार 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद प्रतापगढ़ जिले में लालगंज थानाक्षेत्र के बहुंचरा गांव निवासी राहुल सिंह ने सोरांव थाने में मायापति दुबे व रुद्रपति दुबे सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी व छल करके लाखों रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई थी।  BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth उसका आरोप है कि मायापति दुबे व रुद्रपति दुबे सहित अन्य अभियुक्त फरवरी माह में उससे प्रतापगढ़ में मिले और बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में उनका बहुत अच्छा जुगाड़ है। साढ़े आठ लाख रुपये देने पर पक्का नौकरी दिला देंगे। राहुल सिंह का आरोप है कि अभियुक्तों के कई बार कहने पर उसने साढ़े सात लाख रुपय

यूपी में बीटीसी/डीएलएड : UP में प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों पर शिकंजा कसने की तैयारी, एनसीटीई से मान्यता न देने का अनुरोध

Image
यूपी में बीटीसी कॉलेज तीन हजार से भी ज्यादा।  2.50 लाख प्रशिक्षु शिक्षक लेकिन जब 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई तो इसमें केवल 38610 ही डीएलएड अभ्यर्थी पास हो पाए। इसके मुकाबले बीएड वालों का बोलबाला रहा। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME लिहाजा अब बेसिक शिक्षा विभाग इन बीटीसी कॉलेजों पर लगाम कसने की तैयारी कर रहा है।  सिर्फ यही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को डीएलएड की मान्यता पर स्थायी रोक लगाने के लिए पत्र भी लिखा गया है।  बीटीसी/डीएलएड के निजी संस्थानों को  मान्यता एनसीटीई देता है और सम्बद्धता यूपी सरकार देती है।  लेकिन अब राज्य सरकार ने एनसीटीई को पत्र लिख कर मान्यता न देने के लिए पत्र लिखा है।  ऐसा इसलिए कि यूपी में निजी कॉलेजों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। वहीं कई कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  कई ऐसे कॉलेज हैं जहां सरकार द्वारा तय शुल्क से इतर मनमाने तरीके से शुल्क वसूले जाते हैं और कई कॉलेजों में प्रवेश देकर व