Posts

Showing posts from March 29, 2020

हाई कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक 1760 पदों पर भर्तियाँ, 27 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

कोरोना वारयस के दौरान लगे लॉकडाउन में भी युवा सरकारी नौकरी के लिए घर बैठे अपलाई कर सकते हैं।  राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए बंपर भर्ती निकाली है।  योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक, 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में लेवल 5 के तहत 65900 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन कर रहे युवाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य होगा। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा निकाली गईं भर्तियों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये देने होंगे।  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए   यहां क्लिक करें । आधिकारिक वेबसाइट के लिए   यहां क्लिक करें ।

IOCL(इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में 404 टेक्निकल एवं नॉन--टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियाँ,10 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है।  IOCL द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।  ये वैकेंसी 5 राज्यों के लिए निकाली गई है जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम शामिल हैं। 404 पदों पर निकली इस भर्ती के तहत टेक्निकल एवं नॉन--टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के खाली पदों को भरा जाएगा।  इसके लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी। योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ीं मुख्य तारीखें.... - 10 अप्रैल शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। - 14 अप्रैल को शाम 5 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। - 19 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजे लिखित परीक्षा होगी। पात्रता: ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं पास और संबंधित विषय में 2 साल का आईटीआई अनिवार्य। टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 3

हैदराबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश 2020-21: यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर (पीएचडी) के लिए दाखिले शुरू, करें आवेदन 3 मई, 2020 तक

हैदराबाद विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी और डॉक्टरेट स्तर (पीएचडी) के कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। जो छात्र योग्य और इच्छुक हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और योग्यता के अनुसार विषय चुनकर आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uohyd.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 3 मई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर लें। जानें- क्या है फीस का क्राइटेरिया: उम्मीदवारों को चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जानिए कितनी है फॉर्म भरने की फीस। जनरल कैटेगरी : 600 रुपये EWS कैटेगरी: 550 रुपये OBC कैटेगरी : 400 रुपये SC, ST और PWD कैटेगरी क: 275 रुपये कैसे करें आवेदन: जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uohyd.ac.in पर जाएं और पात्रता मानदंडों को पढ़ने के बाद आवेदन करें।  छात्र 3 अप्रैल, 2020 से 3 मई, 2020 तक आ

मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) प्रवेश 2020-21 : शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इंटरनेशनल छात्रों के लिए खुली है। जो उम्मीदवाप आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई, 2020 तक खुली रहेगी। मुंबई यूनिवर्सिटी NRI, PIO, OCI आदि सहित किसी भी विदेशी छात्र को सीधे दाखिला नहीं दे सकते हैं।  छात्रों को नियमों के अनुसार, प्रवेश के लिए सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन से गुजरना होगा  आवेदन पत्र की जांच के बाद छात्रों के विकास विभाग द्वारा छात्रों के विकास के लिए अनंतिम प्रवेश पत्र के बाद योग्यता का एक पत्र जारी किया जाएगा। प्रत्येक संस्थान / महाविद्यालय / विभाग एक वरिष्ठ संकाय सदस्य को विभागाध्यक्ष के रूप में नामित करेगा जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी करेगा और छात्र उनसे सीधे संवाद कर सकेंगे।  अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट internatioanl.admission@mu.ac.in पर जा सकते हैं। आपको बता दें, पिछले वर्षों की तुलना में, इस साल मुंबई यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा

DRDO में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए भर्तियाँ, अब 17 अप्रैल 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।  कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच डीआरडीओ के इन पदों पर अब 17 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दरअसल, डीआरडीओ ने अप्रेंटिस ट्रेनी के तहत कारपेंटर, फिटर, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल ), मेकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर, प्लंबर, टर्नर और होल्डर समेत कुल 116 पदों पर वैकेंसी निकाली है।  जिसकी अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित थी, उसे अब बढ़ाकर 17 अप्रैल 2020 कर दिया गया है। आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता: डीआरडीओ के इन पदों पर आवेदन करने के 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित है। जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल और एससी/एसटी के आवेदकों को 5 साल की छूट मिलेगी।उम्र की गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। किस आधार पर होगा चयन? योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

वन रक्षक भर्ती 2020 : 339 वन रक्षक के पदों पर भर्तियाँ, अब 15 मई 2020 तक करें आवेदन

कर्नाटक वन विभाग ने वन रक्षक के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में एक सूचना प्रकाशित की है।   विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कर्नाटक वन रक्षक आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  जिन उम्मीदवारों ने कर्नाटक वन रक्षक भर्ती 2020 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन कर्नाटक वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट kfdrecruitment.in पर या अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं।  हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई 2020 है। इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 थी। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about महत्वपूर्ण तिथियाँ:  आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 मार्च 2020  आवेदन की अंतिम तिथि - 15 मई 2020   कर्नाटक वन विभाग रिक्ति विवरण:  वन रक्षक - 339 पद  बेंगलुरु - 7  हसन - २०  बेलागवी - २१  बेल्लारी - 15 Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go  चिक्कमगलुरु - १०  चामराजनगर - 35 + 3 (बैकलॉग)  धारवाड

DU Admission 2020 : डीयू में अंडर ग्रेजुएट, PG, MPhil, Phd की आवेदन प्रक्रिया स्थगित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली स्नातक और परास्नातक सहित एमफिल व पीएचडी की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।  Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about डीयू प्रशासन ने इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उस निर्देश का हवाला दिया है, जिसके तहत सभी तरह की आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा स्थगित की गई हैं। डीयू प्रशासन का कहना है कि 14 अप्रैल तक के लिए इसे स्थगित किया गया है। कब शुरू होगा इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।  ज्ञात हो कि डीयू प्रशासन इस बार स्नातक स्तर पर न केवल आवेदन, बल्कि दाखिला भी ऑनलाइन करने का प्रस्ताव है। इसके लिए डीयू ने विगत माह दाखिला समिति की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया था।  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs डीयू ने इस कार्ययोजना पर काम भी शुरू कर दिया था लेकिन अभी तकनीकी समस्याओं को नहीं सुलझाया जा सका है। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा वाले विषयों के लिए डीयू ने देश में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया है, ताकि अ

ISRO में 55 पदों पर साइंटिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्तियां, अब 1 मई 2020तक करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद की ओर से निकाली गई साइंटिस्ट, तकनीकी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन की वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।  अब उम्मीदवार 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल 2020 थी।   इसके तहत 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।  Front office course ; Best career option after 12th pass पदों,योग्यता और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी के लिए आगे पढ़ें- पोस्ट कोड -1 साइंटिस्ट/इंजीनियर एसडी (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 02 (अनारक्षित) योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/ आरएफ एवं सूक्ष्म तरंग/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/ वीएलएसआई डिजाइन/ सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक्स/ अंत:स्थापित प्रणाली/सिग्नल प्रसंस्करण से संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी डिग्री प्राप्त होना चाहिए। या  न्यूनतम 60% अंकों के साथ उपरोक्त विषय में  एम.ई./ एम.टेक डिग्री होनी चाहिए। वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये तक। आयु सीमा : निर्धारित नहीं। पोस्ट कोड -2 साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (फिजिक्स), पद :

बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के 52 पदों पर भर्तियाँ, 08 मई, 2020 तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के सामने बेहतरीन मौका है।  जारी नोटिस के मुताबिक बीमा चिकित्सा पदाधिकारी के पदों के लिए ये भर्तियां निकली हैं।  योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़े और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि 08 मई, 2020 (रात 11:59 बजे) तक पूरा करें।  Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go पदों का विवरणः पदों का नामः                          पदों की संख्या:  बीमा चिकित्सा पदाधिकारी            52  महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 09 अप्रैल, 2020  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथिः 08 मई, 2020 (रात 11:59 बजे) How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about शैक्षिक योग्यताः  आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण होने के साथ-साथ भारतीय चिकित्सा परिषद् से रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारि

नाल्को में 120 ग्रेजुएट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, 9 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

120 ग्रेजुएट इंजीनियर पदों के लिए नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 9 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about भर्ती 2020 विवरण: पद: ग्रेजुएट इंजीनियर  रिक्ति की संख्या: 120  वेतनमान: 40000 / - (प्रति माह)   अनुशासनात्मक नाल्को 2020 रिक्ति विवरण:  मैकेनिकल: 45  विद्युत: 29  यंत्र: १५  रासायनिक: 09  धातुकर्म: 13  दीवानी: 05  खनन: 04 Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  नाल्को ग्रेजुएट इंजीनियर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:  उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में कम से कम 65% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।   आयुसीमा : 30 वर्ष  आवेदन शुल्क: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।  जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: 500 / -  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिकों के लिए: 100 / - Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and

आहार पर्यवेक्षक के पद पर भर्ती, 18 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ ने आहार पर्यवेक्षक के पदों पर आवेदन मांगे है।  अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आगे कि स्लाइड में दी गई नोटिफिकेशन सबसे पहले पढ़े। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews  उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा करें।  पदों का विवरण : पद का नाम :        पदों की संख्या : आहार पर्यवेक्षक         01 Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs शैक्षिक योग्यता :  उम्मीदवारों के पास न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री तथा कम से कम 3 साल का अनुभव एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go आवेदन प्रक्रिया : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने सीवी को saltfortificationpgi@gmail.com पर 18 अप्रैल, 2020 को शाम 5 बजे तक भेज दें।  ध्यान रहें किसी भी प्रका