हाई कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक 1760 पदों पर भर्तियाँ, 27 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन
कोरोना वारयस के दौरान लगे लॉकडाउन में भी युवा सरकारी नौकरी के लिए घर बैठे अपलाई कर सकते हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए बंपर भर्ती निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट से लेकर क्लर्क तक, 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में लेवल 5 के तहत 65900 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कर रहे युवाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य होगा। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा निकाली गईं भर्तियों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये देने होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें । आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें...