ISRO में 55 पदों पर साइंटिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्तियां, अब 1 मई 2020तक करें आवेदन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद की ओर से निकाली गई साइंटिस्ट, तकनीकी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन की वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। 
अब उम्मीदवार 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल 2020 थी। 
 इसके तहत 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

Front office course ; Best career option after 12th pass

पदों,योग्यता और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी के लिए आगे पढ़ें-
पोस्ट कोड -1
साइंटिस्ट/इंजीनियर एसडी (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/ आरएफ एवं सूक्ष्म तरंग/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/ वीएलएसआई डिजाइन/ सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक्स/ अंत:स्थापित प्रणाली/सिग्नल प्रसंस्करण से संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी डिग्री प्राप्त होना चाहिए। या
 न्यूनतम 60% अंकों के साथ उपरोक्त विषय में  एम.ई./ एम.टेक डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये तक।
आयु सीमा : निर्धारित नहीं।
पोस्ट कोड -2
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (फिजिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 65% औसत अंक (सभी सेमेस्टरों का औसत) अथवा 10
स्केल पर 6.84 के सीजीपीए/ सीपीआई ग्र्रेंडग के साथ भौतिक शास्त्र में प्रथम श्रेणी में एमएससी डिग्री होनी चाहिए।

Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews

पोस्ट कोड -3
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (कंप्यूटर), पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 60% औसत अंक अथवा 10 स्केल पर 6.5 के सीजीपीए/सीपीआई ग्र्रेंडग के साथ कृत्रिम बुद्धिमता/मशीन लर्निंग/डीप लर्निंग/ प्रर्तिंबब प्रसंस्करण में दक्षता सहित कंप्यूटर विज्ञान/ कंप्यूटर अभियांत्रिकी/ कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी / सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में प्रथम श्रेणी में एम.ई./ एम.टेक डिग्री प्राप्त हो।
पोस्ट कोड -4
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (कंप्यूटर), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 60% औसत अंक अथवा 10 स्केल पर 6.5 के सीजीपीए/सीपीआई ग्र्रेंडग के साथ आईटी सुरक्षा/ साइबर सुरक्षा में दक्षता सहित कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर अभियांत्रिकी/ कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी/ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में प्रथम श्रेणी में एम.ई./ एम.टेक. डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
पोस्ट कोड -5
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 7 (अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 60% औसत अंक अथवा 10 स्केल र्प 6.5 के सीजीपीए/ सीपीआई ग्र्रेंडग के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ संचार/ आरएफ एवं सूक्ष्मतरंग/ पावर
इलेक्ट्रॉनिक्स/ वीएलएसआई डिजाइन/ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स/अंत:स्थापित प्रणाली/ सिग्नल प्रसंस्करण में दक्षता सहित इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी/ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में एमई/एमटेक डिग्री प्रप्त हो।
पोस्ट कोड - 6
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (मेकैनिकल), पद : 06(अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 60% औसत अंक के साथ तापीय अभियांत्रिकी/संरचनात्मक  अभियांत्रिकी/संरचनात्मक विश्लेषण/ सामग्री विज्ञान/ सामग्री प्रौद्योगिकी/सीएडी/
सीएई/ डिजाइन अभियांत्रिकी/औद्योगिक सुरक्षा अभियांत्रिकी में दक्षता सहित यांत्रिक अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में एम.ई./ एम.टेक डिग्री प्राप्त हो।

Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about

पोस्ट कोड - 7
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (स्ट्रक्चरल), पद : 01(अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 60% औसत अंक के साथ संरचनात्मक अभियांत्रिकी में दक्षता सहित संरचनात्मक अभियांत्रिकी/ सिविल अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में एम.ई./
एम.टेक. डिग्री हो।
पोस्ट कोड - 8
साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी (इलेक्ट्रिकल), पद : 01(अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 60% औसत अंक के साथ विद्युत अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में एम.ई./ एम.टेक. डिग्री होना चाहिए।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये तक। (उपरोक्त सात पद)
आयु सीमा : न्यूनतम 18 अधिकतम 35 वर्ष।
चयन प्रक्रिया :  उपरोक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार के  माध्यम से किया जाएगा।
पोस्ट कोड - 9
 तकनीकी सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 02

 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 10
 तकनीकी सहायक (मेकैनिकल), पद : 01

 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से यांत्रिकी अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 11
 तकनीकी सहायक (सिविल), पद : 01

 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से सिविल अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 12
 तकनीकी सहायक (विद्युत), पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से विद्युत अभियांत्रिकी में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये तक । (उपरोक्त चार पद)

Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about

पोस्ट कोड - 13
 तकनीशियन ‘बी’ (फिटर), पद : 06 (अनारक्षित : 03)

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही फिटर ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 14
तकनीशियन ‘बी’(मशीनिस्ट), पद : 02 (अनारक्षित : 01)

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 15
 तकनीशियन ‘बी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 10 (अनारक्षित : 04)

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही यांत्रिक ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 16
तकनीशियन ‘बी’ (सूचना प्रौद्योगिकी), पद : 02 (अनारक्षित : 01)

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी/ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली अनुरक्षण/ सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली अनुरक्षण ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 17
 तकनीशियन ‘बी’ (प्लंबर), पद : 01

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही प्लंबर ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।

Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment

पोस्ट कोड - 18
 तकनीशियन ‘बी’ (कारपेंटर), पद : 01

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 19
 तकनीशियन ‘बी’ (इलेक्ट्रीशियन), पद : 01

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड - 20
 ड्राफ्ट्समैन बी (यांत्रिकी), पद : 03 (अनारक्षित : 02)

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही ड्राफ्टस्मैन (यांत्रिकी) ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
पोस्ट कोड : 21
 तकनीशियन बी (रासायनिक), पद : 01

योग्यता : मैट्रिक (एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं) साथ ही लैब सहायक रासायनिक संयंत्र/ सहायक प्रचालक रासायनिक संयंत्र ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होना चाहिए।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये तक (उपरोक्त नौ पद के लिए)

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के  माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Top career Making Options for women in India and Abroad

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि :  1 मई अप्रैल 2020
इच्छुक अभ्यथी पूरा नोटिफिकेशन व ऑनलाइन फार्म भरने के लिए https://www.sac.gov.in या https://recruitment.sac.gov.in/OSAR पर जा सकते हैं। 
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए
आवेदन का डायरेक्ट लिंक

Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी ; जद में आने वाले शिक्षकों को किया जा रहा सूचीबद्ध

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

94 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 31 जनवरी 2020 तक

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

CSIR NET Result दिसंबर 2019: रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक