NTPC Diploma Trainee Recruitment 2020 : नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) में 70 डिप्लोमा धारक इंजीनियरों के लिए डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर भर्तियाँ, 12 दिसंबर 2020 तक करें आवेदन

NTPC Diploma Trainee Recruitment 2020: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने डिप्लोमा धारक इंजीनियरों के लिए डिप्लोमा ट्रेनी पद पर 70 वैकेंसी निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। पहले चयनित उम्मीदवारों को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें 24000 बेसिक पे के साथ डब्ल्यू7 ग्रेड पर रखा जाएगा। योग्यता : माइनिंग- माइनिंग/ माइनिंग, माइन, सर्वेइंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एडं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। मैकेनिकल - मैकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। माइन सर्वे - माइन सर्वे/माइनिंग इंजीनियरिंग/माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा। नोट- - डिप्लोमा रेगुलर मोड से हो और कम से कम 70 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। आवेदन फीस- सामान्य व ओबीसी - 300 रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग के लिए कोई फीस नहीं। चयन: चयन में दो चरण होंगे। दोनों चरणों में ऑनलाइन टेस्ट होंगे। नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें