Posts

Showing posts from January 19, 2020

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भर्ती 2020 : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर के लिए भर्तियाँ, 12 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। HOW TO MAKE MONEY FAST DOING SIMPLE WORK? Quick ways to make money fast   महत्वपूर्ण तिथि:  ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 फरवरी 2020   भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के विशेषज्ञ कैडर ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर रिक्ति विवरण:  डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर (नौसेना और वायु सेना): 02 पद  सर्कल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर: 02 पद  एचआर विशेषज्ञ (भर्ती): 01 पद  प्रबंधक (डेटा साइंटिस्ट): 10 पद  डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट): 10 पद  डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर): 05 पद  सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव: 01 पद  सीनियर एग्जीक्यूटिव (स्टेटिस्टिक्स): 01 पद  डिप्टी मैनेजर (ला): 45 पद  आर्मर: 29 पद 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money   शैक्षणिक योग्यता:  पात्र मानदंड (आयु, योग्यता, अनुभव आदि) आवश्यक शुल्क और अन्य विवरण बैंक की वेबसाइट https://b

NABARD Admit Card 2020 - ऑफिस अटेंडेंट प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)   ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिस अटेंडेंट प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।  जिन उम्मीदवाराें ने इस परीक्षा का फार्म भरा था, वे अब NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org . के माध्यम से अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।   6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money यह परीक्षा 04 फरवरी, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है।  परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।  इस परीक्षा में 120 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। ये भर्ती परीक्षा कुल 73 ऑफिस अटेंडेंट के पदाें के लिए की जा रही है।  ध्यान रहें की परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ कोई एक फोटो पहचान पत्र लें जाना अनिवार्य है।  उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड को आगे दिए गए चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad NABARD एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें ड

Indian Navy Admit Card 2020 : आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें

भारतीय नौसेना द्वारा भारतीय नौसेना आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शमिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अब भारतीय नौसेना कि आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in से अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews यह परीक्षा 04 फरवरी, 2020 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को 24 जनवरी, 2020 से 04 फरवरी, 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं।  भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरूषों से इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे।  उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ कोई एक फोटो पहचान पत्र लें जाना अनिवार्य है।  परीक्षा के एडमिट कार्ड को आगे दिए गए चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money भारतीय नौसेना एडमिट कार्ड 2020 कैसे करें डाउनलोड : चरण 1 :  सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in प

DSSSB भर्ती 2020:TGT, PGT, PET और विभिन्न पदों के लिए भर्तियां, अधिक जानकारी के लिए यहां देखें

DSSSB  द्वारा ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, बीएड पास उम्मीदवारों से 3552 PGT, TGT, PET और विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money   रिक्ति विवरण:   पद : पीजीटी शिक्षक   रिक्ति की संख्या : 773  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4800 / -   पद: शारीरिक शिक्षा शिक्षक  रिक्ति की संख्या: 692  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4600 / -   पद: होम साइंस शिक्षक  रिक्ति की संख्या: 194  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4600 / - Top High-paying jobs that pay $ 100 per day   पद: संगीत शिक्षक  रिक्ति की संख्या: 123  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4600 / -   पद: ड्राइंग शिक्षक  रिक्ति की संख्या: 231  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4600 / -   पद: टीजीटी कंप्यूटर साइंस  रिक्ति की संख्या: 364  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4600 / - Top career Making Options for women in India and Abroad   पोस्ट: लाइब्रेरियन  रिक्ति की संख्या: 197  वेतनमान: 9300 - 34800 / -  ग्रेड पे: 4600 / -  पद: टीज

यूपी कैटेट के लिए आवेदन 20 फरवरी से शुरू, छह शहरों में 14 से 16 मई तक होगी परीक्षा

उप्र संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) के लिए छात्र-छात्राएं 20 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। एक मई से वेबसाइट upcatet.org से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad परीक्षा 14, 15, 16 मई और परिणाम 31 मई को जारी किया जाएगा। शुक्रवार को यूपीकैटेट लेकर चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में कुलपति प्रो. सुशील सोलोमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन सभी बिंदुओं पर सहमति बनी। इसमें यूपी केअन्य तीन कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बार इस परीक्षा का आयोजन सीएसए करा रहा है।  6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money Caa के सहायक कुलसचिव डॉ. एससी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के छह शहरों कानपुर, अयोध्या, मेरठ, बांदा, वाराणसी और लखनऊ में परीक्षा होगी। Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job आवेदक अपनी इच्छानुसार शहर का चुनाव कर सकते हैं। प्रस्ताव को प्रमुख सचिव कृषि एवं कृषि शिक्षा केसामने रखा जाएगा। बैठक

नवोदय विद्यालय समिति अधिसूचना 2019, लाइब्रेरियन के पद के लिए रिक्तियों को बढ़ाकर 82 कर दिया गया

Image
नवोदय विद्यालय समिति अधिसूचना 2019 में लाइब्रेरियन के पद के लिए रिक्तियों को बढ़ाकर 82 कर दिया गया 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money Top High-paying jobs that pay $ 100 per day Top career Making Options for women in India and Abroad

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के चयन को चुनौती, चयन सूची रद्द करने की मांग

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में संगीत के शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता बरतने के खिलाफ दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से जवाब तलब किया है। उन अभ्यर्थियों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जिन पर बिना अर्हता के नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप लगाया है। याचिका में चयन सूची रद्द करने की मांग की गई है। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day प्रीति यादव व अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर सुनवाई कर रहे हैं।  याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना है कि लोक सेवा आयोग ने 18 मार्च 2018 को राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया। याची ने संगीत शिक्षक के लिए आवेदन किया। इस पद के लिए स्नातक में संगीत विषय और बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about  पांच अप्रैल 2010 को प्रोविजनल चयन सूची जारी की गई, जिसमें याची चयनित नहीं हुआ। उसका कहना है कि चयन सूची में कई ऐसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनके पास बीएड की डिग्री नहीं है।  ऐसे लोगों को शामिल करने से मेरिट काफी ऊ

मैनेजमेंट ट्रेनी के 188 पदों पर भर्तियां, 13 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

वाइजैग स्टील प्लांट भर्ती 2020:  वाइजैग  स्टील प्लांट में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।  Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job महत्वपूर्ण तिथियां- वाइजैग भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 जनवरी 2020 वाइजैग भर्ती 2020: 13 फरवरी 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आयु सीमा - उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।  (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट होगी) 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money पदों का विवरण - कुल नं. पद - 188  मिट्टी के पात्र - 4 पद रसायन - 26 पद सिविल - 5 पद इलेक्ट्रिकल - 45 पद इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स - 10 पद मैकेनिकल - 77 पद धातुकर्म - 19 पोस्ट खनन - 2 पद चयन मानदंड - चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद ऑनलाइन परीक्षा शामिल

IGAU में 07 अतिथि शिक्षक पदों के लिए भर्ती 2020, 04 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) नौकरी अधिसूचना: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) ने अतिथि शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 04 फरवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money महत्वपूर्ण तिथि: ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 फरवरी 2020 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) अतिथि शिक्षक रिक्ति विवरण  बागवानी: 01 पद  मृदा विज्ञान: 01 पद  कृषि अर्थशास्त्र: 01 पद  कृषि सांख्यिकी: 01 पद  एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग: 01 पद  प्लांट पैथोलॉजी: 01 पद  संबद्ध विषय (प्लांट फिजियोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट): 01 पद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) 07 अतिथि शिक्षक पदों के लिए भर्ती 2020 Top High-paying jobs that pay $ 100 per day  अतिथि शिक्षक नौकरी के लिए पात्रता मानदंड  शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या 55 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड 6.50 के साथ 10.0 में अच्छे

पटवारी एवं वायरलेस ऑपरेटर पदों की निकली वेकेंसी, 20 फरवरी तक करें आवेदन

डिप्टी कमिश्नर-कम-कंट्रोलर सिविल डिफेन्स ऑफिस, यूटी चंडीगढ़ ने पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।   पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top High-paying jobs that pay $ 100 per day   महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण:  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 12 फरवरी 2020   चंडीगढ़ रिक्ति का विवरण:  • पटवारी - 3 पद  • वॉयस ऑपरेटर - 3 पद  पटवारी और वॉयस ऑपरेटर पदों के लिए पात्रता मानदंड:  • पटवारी - मैट्रिकुलेशन या 10 + 2, हिंदी और पंजाबी के साथ मैट्रिक स्तर तक और कंप्यूटर, वर्ड प्रोसेसिंग और एक्सेल शीट का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।   पटवार परीक्षा को पंजाब / हरियाणा राज्य सरकार के डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड से पास करता है। Top career Making Options for women in India and Abroad  • वॉयस ऑपरेटर - ITI से ट्रेड वॉयस ऑपरेटर में रुई और।  आईसीटी कौशल का प्रमाण पत्र। आयु सीमा:  18 से 37 वर्ष   पटवारी और वॉयस ऑपरेटर पोस्ट के लिए चयन मानदंड:  चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 6+ Amazon Wo

एसबीआई में क्लर्क सहित रिसलर और कॉर्नैक्ट पर विशेषज्ञ कैडर अफसरों की नियुक्त की के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रया शुरू, अंतिम तिथियां 12 फरवरी 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लर्क सहित रेगुलर और कॉर्नैक्ट पर विशेषज्ञ कैडर अफसरों की नियुक्त की के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।   क्लर्क कैडर पर ये ऑफलाइन प्रक्रिया सिर्फ एक्स सर्विसमेन के लिए रिजर्व रखी गई है।  इच्छुक उम्मीदवार SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर आज 23 जनवरी से एप्लाई कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथियां 12 फरवरी 2020 है। Top 9 + Online part time jobs for college students   जानें- कहां हैं वैकेंसी:  डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (नैवी एंड एयरफोर्स) - 2 पद (संविदा)  सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर- 2 पद (संविदात्मक)  एचआर स्पेशलिस्ट (रिक्रूटमेंट) - रेसलर एमएमजीएस iii- एक पद  मैनेजर डेटा साइंटिस्ट- रेसलर- एमएमजीएस iii- 10 पद  डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) - रेउलर- एमएमजीएस iii- 10 पद  डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) - रेसर- MMGS iii- 5 पद   विशेष कैडर में ये रिक्तियां हैं  डिप्टी मैनेजर लॉ की पोस्ट पर 45 (रेसर) और सीनियर स्पेशल एक्जीक्यूटिव (डेटा) के एक और सीनियर एक्जीक्यूटिव स्टेटिक्स के एक पद पर कांटैक्चुअल आधार पर वैकेंसी निकाली गई है।  इसके अलावा

CTET July 2020 Notification : आवेदन का लिंक हुआ एक्टिव, परीक्षा और नोटिफिकेशन से जुड़ी खास बातें

सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020  ( CTET July 2020 Notification ) के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। टीचर बनना चाह रहे उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर आवदेन ( CBSE CTET July 2020 registration ) कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। 27 फरवरी को 3.30 बजे शाम तक छात्र फीस ( CTET Fees ) का भुगतान कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad  सीटीईटी परीक्षा ( CTET Exam Date ) 5 जुलाई 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।  कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे। यहां पढ़ें CBSE CTET July 2020 परीक्षा और नोटिफिकेशन से जुड़ी 10 खास बातें -  CTET Registration Direct Link 1. क्या है सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper - 1 2020 Eligibility ) - 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या  50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed या

HCRAJ में स्टेनोग्राफर के 434 पदों पर भर्तियां, 28 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

HCRAJ में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि स्टेनोग्राफर के 434 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  पदों पर आवेदन  करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 निर्धारित की गई है।  पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें। Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job पदों का विवरण - पद का नाम               पदों की संख्या          वेतन आशुलिपिक (ग्रेड III)    434                  33,800 - 1,06,700 / - स्तर -10 आवेदन शुल्क  सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए- 650 / -     SC / ST / PWD के लिए- 400 / - भुगतान मोड -  ऑफ़लाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money तिथियां-  ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 30 जनवरी 2020  ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2020  शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 29 फरवरी 2020 कैसे लाग