आप अगर ग्रेजुएट है और पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, तो असम पुलिस आपको यह मौका दे रही है। ऐसे में आप अप्लाई करने से पहले जरूरी जानकारी जरूर पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन की तारीख : 4 अप्रैल 2020 से शुरू आखिरी तारीख 4 मई 2020 आवेदन की फीस : सभी के लिए निशुल्क Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about पदों का विवरण : असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के पदों पर की जाने वाली हैं। जूनियर असिस्टेंट के लिए 185 पदों पर भर्तियां होंगी, जबकि स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के लिए 19 रिक्त पद निकाले गए हैं। यानी पदों की कुल संख्या 204 है, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad सैलेरी : इन पदों पर सैलरी भी अच्छी दी जा रही है। जूनियर असिस्टेंट के पदों पर ग्रेड पे 8700 है। वहीं, पे स्केल 14 हजार से लेकर 49 हजार के बीच है। जबकि स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के पदों पर ग्रेड पे 6200 है। जबकि पे स्केल जूनियर असिस्टेंट की तरह ही 14 हजार से लेकर 49 हजार के बीच है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिय...
Comments
Post a Comment