Posts

Showing posts from December 2, 2018

वायुसेना भर्ती 2019 ; ग्रुप X एवं Y ट्रेड में एयरमैन पदों पर भर्ती, 2 जनवरी से 21 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करें

Image
भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X एवं Y ट्रेड में एयरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 2 जनवरी से 21 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 2 जनवरी 2018 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 21 जनवरी 2018 पदों का विवरण: एयरमैन पद शैक्षणिक योग्यता: ग्रुप X (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड के अलावे)- मैथमेटिक्स के किसी विषय/स्ट्रीम में 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत लिंक पर क्लिक करें। आयु सीमा: 21 वर्ष आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी www.airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें।

नौसेना भर्ती 2018 ; सेलर के 3400 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

Image
भारतीय नौसेना ने सेलर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  भारतीय नौसेना में सेलर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है एवं यह 10वीं/12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा कैरियर आप्शन होता है। भारतीय नौसेना ने वैसे सभी अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जो इनके लिए निर्धारित मानक योग्यता रखते हैं।  अतः योग्य उम्मीदवार भारतीय नेवी के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना के सेलर पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 14 दिसंबर 2018 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2018 पदों का विवरण: सेलर-सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 2500 पद सेलर- आर्टिफिशर अप्रेंटिस (AA)- 500 पद सेलर- मेट्रिक रिक्रूट (MR)- 400 पद पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता- सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- MHRD,

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2018 : 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां

Image
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उम्मीदवारों को 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं।  आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2018 को खत्म होंगी।  आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्युनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। जरूरी योग्यता- शैक्षणिक योग्यता के लिए नौकरी से संंबंधित विज्ञापन देखें। पद का नाम                               पदों की संख्या     वेतन ड्राइवर्स (चालक श्रेणी 'सी' ग्रेड -4)                  40           ₹ 5,200 - 20,200 / - ऑपरेटर- सह-इलेक्ट्रीशियन                          1559          ₹ 5,200 - 20,200 / - प्रोसैस सर्वरव्यवस्थित / पीन / कार्यालय पीन / फरशैश चौकीदार / वाटमैन / स्वीपर / माली / कूलि / भिस्ती / लिफ्टमैन स्वीपर-सह-फरराश                                                       ₹ 6,000 / - नौकरी स्थान:  मध्य प्रदेश चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण पर आधारित होगा। अधिसूचित: https://mphc.gov.in/PDF/webpdf/RE/ विज्ञापन पदों के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन- सरल आवेदन प्रक्रि

IRCON अंतराष्ट्रीय भर्ती 2018 ; 16 कार्य अभियंता पदों के लिए भर्ती

Image
आईआरसीओएन में भर्तियां हो रही है।  ये भर्तियां 16 कार्य अभियंता पदों के लिए हो रही हैं।  आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित की गई है।  उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए किसी भी करह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है।  रिक्ति विवरण- पद का नाम                     पदों की संख्या    वेतन वर्क्स इंजीनियर (एस एंड टी)     16           29000 / - (प्रति माह) चयन प्रक्रिया:  चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा। शैक्षिक योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन  इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग /  इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में पूर्ण डिवीजन के साथ पूर्णकालिक डिग्री तय की गई है।  आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं है। महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 28 दिसंबर 2018 साक्षात्कार की तिथि - 02 और 03 जनवरी 2019 नौकरी स्थान:  नई दिल्ली ऐसे करें आवेदन- इच्छुक अभ्यर्थियों स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ आवेदन कर सकते हैं।  आवश्यक दस्तावेज डीजीएम / एचआरएम, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, सी -4, जिला केंद्र, साक

एयर फोर्स रिक्रूटमेंट 2018 ; 145 पदों पर भर्तियां, अफसर बनने का सुनहरा मौका

Image
वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट) के लिए आवेदन मांगे हैं।  कुल 145 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।  अंतिम तिथि30 दिसंबर 2018 है। - फ्लाइंग ब्रांच, कुल पद : 25 - ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच, कुल पद : 80 - ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच, कुल पद : 40 योग्यता :  मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो। इसके बाद ब्रांच के अनुसार न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक/ बीकॉम/ बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।  अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट देखें।. आयु सीमा : फ्लाइंग ब्रांच के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए अधिकतम 26 वर्ष।  आवेदन शुल्क : 250 रुपये। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।  अधिक जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए देखें। वेबसाइट -  www.careerairforce.nic.in और afcat.cdac.in/AFCAT                      साभार हिंदुस्तान.कॉम

UPSSSC Recruitment 2018 ; मंडी परिषद में 284 पदों पर भर्तियां, स्नातकों के लिए सुनहरा मौका

Image
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में 284 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।  अभ्यर्थी 26 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आशुलिपिक के 10, कनिष्ठ सहायक 18, सामान्य चयन और विशेष चयन 17, लेखा लिपिक के 48, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी टू के 10 और मंडी निरीक्षक के 181 कुल 284 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।  योग्यता  - आशुलिपिक के लिए स्नातक के साथ हिंदी आशुलिपि में 80 शब्द और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।  - कनिष्ठ सहायक के लिए स्नातक और हिंदी टाइपिंग में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी भी होनी चाहिए।  - लेखा लिपिक के लिए बीकाम - मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।  - मंडी निरीक्षक के लिए स्नातक होना चाहिए।  सभी पदों के लिए आयु सीमा- आवेदन के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आयु की गणना 1 जुलाई 2018 से होगी।  आयु सीमा में छूट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मंडी परिषद के छंटन

NIACL भर्ती 2018 ; ऑफिसर्स के 312 पदों पर भर्ती, सीघ्र आवेदन करें

Image
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने ऑफिसर्स (जनरल एंड स्पेशलिस्ट) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।  योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा आरम्भ होने की तिथि- 10 दिसंबर 2018 ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018 फेज-I ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव)- 30 जनवरी 2019 फेज-II ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव+डिस्क्रिप्टिव)- 2 मार्च 2019 पदों का विवरण: जेनरलिस्ट- 245 कंपनी- 2 लीगल- 30 लीगल फाइनेंस एंड एकाउंट्स- 35 शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। आयु सीमा: न्यूनतम आयु- 21 वर्ष अधिकतम आयु- 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दिया जायेगा। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

सेन्ट्रल रेलवे भर्ती 2018: डाटा एंट्री, डिजिटल ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती

Image
सेन्ट्रल रेलवे ने डाटा एंट्री, डिजिटल ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि: •  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2018 पद रिक्ति विवरण: •  डाटा एंट्री, डिजिटल ऑफिस असिस्टेंट और अन्य: 5 पद योग्यता मानदंड: शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में स्नातक। आयु सीमा:  30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट) आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार डिवीजनल रेलवे मैनेजर, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कार्यालय, सोलापुर डिवीजन महाराष्ट्र, भारत, पिन कोड: 413001 को 31 दिसंबर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में विशेषज्ञ अधिकारी के 913 पदों पर भर्तियां ; करें 26 दिसंबर तक आवेदन

Image
बैंक ऑफ बड़ौदा में बीओबी (BOB Recruitment) में विशेषज्ञ अधिकारी के पदों पर भर्तियां हो रही हैं।   कुल 913 पदों पर ये भर्तियां हो रही हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 26 दिसंबर तक का समय है। उसके बाद लिंक एक्टिव नहीं रहेगा।  पदों का नाम                  पदों की संख्या   कानूनी                                20 कानूनी                                40  धन प्रबंधन सेवाएं - बिक्री         150  धन प्रबंधन सेवाएं - संचालन      700  धन प्रबंधन सेवाएं - बिक्री          01  धन प्रबंधन सेवाएं - संचालन      02  पोस्ट नाम                            आयु सीमा कानूनी                             28-35 साल कानूनी                             25-32 साल धन प्रबंधन सेवाएं - बिक्री       25-35 साल धन प्रबंधन सेवाएं - बिक्री       21-30 वर्ष धन प्रबंधन सेवाएं - संचालन    25-35 वर्ष धन प्रबंधन सेवाएं - संचालन    21-30 वर्ष महत्वपूर्ण तिथियां- 05 दिसंबर 2018 आवेदन पत्र जमा करने की तारीख शुरू हो रही है 26 दिसंबर 2018 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि ऐसे करें आवेदन- योग्य उम्मीदव