Posts

Showing posts from September 1, 2019

आंगनबाड़ी सेविका भर्ती 2019 ; बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मैट्रिक वाले करें आवेदन

Image
समेकित बाल विकास सेवा, बिहार सरकार ने महिलाओं को नौकरी सुनहरा मौका दिया है।  बाल विकास सेवा (ICDS), बिहार ने ऑगनबाड़ी सेविका के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।  Career in Video Editing: Eligibility, Qualification and Career Growth in India वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए बिहार सरकार द्वार जिलेवार रिक्ति निकाली गई हैं।  इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2019 है। पदों का विवरण : पद का नाम              पदों की संख्या ऑगनबाड़ी सेविका          जिलेवार रिक्तियां How to Start your Own Business? Step by Step Guide महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 05 सितंबर, 2019 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर, 2019 शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता मैट्रिक अथवा उसके समकक्ष (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) जिसे मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गई हो। उसे उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन एज

एनआईटी इलाहाबाद में 106 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्तियाँ, 30 सितंबर 2019 तक करें आवेदन

Image
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद ने गैर-शैक्षणिक पदों पर कुल 106 नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं।  इनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, टेक्निशियन समेत कई पद शामिल हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 निर्धारित की गई है।  Career in Video Editing: Eligibility, Qualification and Career Growth in India अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :   सुपरिंटेंडेंट, पद : 05 (अनारक्षित : 04) योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। - साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन, वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेड शीट की जानकारी होनी चाहिए। आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।  वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये।  ग्रेड पे 4200 रुपये। जूनियर असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित : 08) योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं के साथ 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो।  - साथ ही कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट की अच्छी जानकारी।  Top 5 Manufacturing business ideas with low investment

DSSSB Teacher Recruitment 2019 ; प्राइमरी और नर्सरी टीचर्स के हजारों पदों पर भर्तियाँ, 15 अक्टूबर 2019 तक करें आवेदन

Image
DSSSB Teacher Recruitment 2019 Notification:  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली में प्राइमरी और नर्सरी टीचर्स के पदों को भरने के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी जो 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगी।  दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।  Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired इस नोटिफिकेशन के जरिए असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के 637 पद और असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) के 141 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (सिविल ) के 204 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।  Top10 Online survey Sites that pay Quick Money प्राइमरी टीचर के 637 पदों में से 332 पद अनारक्षित हैं।  36 पद ईडब्ल्यूएस, 119 पद ओबीसी, 115 पद एससी और 35 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।  वहीं नर्सरी टीचर के 114 पदों में से 77 पद अनारक्षित हैं।  Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retir

917 तकनीशियन, सह अध्यक्ष असिस्टेंट, कुक, और ड्राइवर सहित अन्य पदों पर भर्तियाँ, 19 सितंबर 2019 तक करें आवेदन

Image
बिहार इंटीग्रेटेड सोशल प्रोटेक्शन स्ट्रेंथनिंग (बिहार एकीकृत सामाजिक सुरक्षा समेकितीकरण) (BISPS), स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर और सोशल वेलफेयर-एसएसयूपीएसडब्लू, (ब्रांड नाम- 'सक्षम), बिहार सरकार ने तकनीशियन,सह अध्यक्ष असिस्टेंट, कुक, और ड्राइवर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।  योग्य उम्मीदवार एसएसयूपीएसडब्लू बिहार भर्ती 2019 के लिए ऑफ़लाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।  The Best Online Part time jobs for students and Moms ऑनलाइन पंजीकरण BISPS की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2019 है।  बिहार सरकार की 917 रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड को पूरा करना आवश्यक है।    महत्वपूर्ण तिथि:  आवेदन करने की अंतिम तिथि - 19 सितंबर 2019 Top best companies who allow work from home in India   रिक्ति :  कुल पद - 917  केंद्र प्रबंधक - 63  जेल सह आठ असंतुष्ट - 63  केस मैनेजर - 70  सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट - 66  फिजियोथेरेपिस्ट - 73  मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर - 74  अडलॉजिस्ट-कम- स्प

IOCL में 22 नॉन-एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्तियाँ, 23 सितंबर 2019 तक करें आवेदन

Image
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पाइपलाइन डिविजन में नॉन-एग्जिक्यूटिव पदों पर कुल 22 रिक्तियां निकाली है Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired ये पद अलग-अलग राज्यों में विभिन्न विषयों के लिए भरे जाएंगे।  इनमें टेक्निकल अटेंडेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद शामिल हैं।  इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : IT Sector ; A Golden and Evergreen Career Opportunitie (राज्यों के अनुसार रिक्तियों का विवरण) गुजरात :  टेक्निकल अटेंडेंट, पद : 03 (अनारक्षित-02) इंजीनियरिंग असिस्टेंट (मेकेनिकल), पद : 01 (अनारक्षित) राजस्थान : इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल), पद : 01 (अनारक्षित) इंजीनियरिंग असिस्टेंट (टी एंड आई), पद : 01 (आरक्षित) आंध्र प्रदेश : इंजीनियरिंग असिस्टेंट (टी एंड आई), पद : 01 (आरक्षित) तमिलनाडु : टेक्निकल अटेंडें

2779 एएनएम और स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्तियां, 19 सितंबर 2019 तक करें आवेदन

Image
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मध्य प्रदेश में एएनएम और स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं।  इसके तहत कुल 2779 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  इनमें एएनएम के 2019 पद और स्टाफ नर्स के 760 पद शामिल हैं।  ये सभी भर्तियां संविदा के आधार पर होंगी।  इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Top 5 Manufacturing business ideas with low investment  आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2019 है। इन पदों के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।  रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :  एएनएम, पद : 2019 (अनारक्षित-673) योग्यता  : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।  - इसके साथ ही एएनएम डिप्लोमा के साथ ही महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पंजीयन होना अनिवार्य है। आयु सीमा :  न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।  वेतन :  12,000 रुपये।  How to Start your Own Business? Step by Step Guide स्टाफ नर्स, पद : 760 (अनारक्षित-254) योग्यता :  मान्यता प्राप्त स्