Posts

Showing posts from October 22, 2017

डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका ; आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर, 2017

         डाक विभाग ने नौकरी से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर, 2017 है। कुल पद  - 126  पद का नाम  - पोस्टल सर्किल पोस्टमैन और मेल गार्ड  आयु सीमा  - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष नौकरी करने का स्थान  - राजस्थान  वेतन   - 21700 रुपये प्रतिमाह शैक्षिक योग्यता  -  न्यूनतम 10वीं  पास  आवेदन शुल्क  - एप्लीकेशन फीस 100 रुपये और 400 रुपये एग्जाम शुल्क देना होगा। एससी और एसटी व महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। चयन प्रक्रिया  - उम्मीदवारों का चयन एप्टिट्यूड के आधार पर किया जाएगा।  ऐसे करें आवेदन  - योग्य उम्मीदवार www.doprajrecruitment.in  पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन 27 अक्टूबर, 2017 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2017 है।  Keywords ; jobs,govtjobs,postoffice,recruitment 2017

पुलिस में नौकरी करने का मौका ; आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2017

         बिहार पुलिस में नौकरी करने का मौका है। इससे संबंधित बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2017 है।  कुल पद  - 1717 पद का नाम  - सब इंस्पेक्टर  आयु सीमा  - न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष शैक्षिक योग्यता  - ग्रेजुएट  वेतन  - 9300 से 34800 रुपये  चयन प्रक्रिया  - उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा देनी होगी। ऐसे करें आवेदन  - योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  Keywords ; jobs,govtjobs,police,recruitment2017

शिक्षकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका ; TSPSC ने भारी संख्या में भर्तियां निकाली

           तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन यानि कि TSPSC ने भारी संख्या में भर्तियां निकाली है। आवेदन प्रकिया 30 अक्टूबर से शुरू होगी और अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2017 है।  कुल पद  - 1011 आयु सीमा  - न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष  शैक्षिक योग्यता  - योग्य उम्मीदार को ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर 4 साल के बैचलर्स कोर्स में 50 फीसदी नंबर होना अनिवार्य है।  वेतन  - 21230 से 63010 रुपये प्रति माह  नौकरी करने का स्थान  - तेलंगाना आवेदन शुल्क  - योग्य उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क के अलावा 80 रुपये परीक्षा शुल्क भी देना होगा। इस शुल्क को इंटरनेट बैंकिंग या फिर आईएमपीएस के जरिए भेज सकते हैं। चयन प्रकिया  - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऐसे करें आवेदन  - ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर हासिल कर सकते हैं।  Keywords ; jobs,govtjobs,teachers recruitment