Posts

Showing posts from November 20, 2016

सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन आदि) के 122 पदों के लिए आवेदन

                        उत्तर प्रदेश जल निगम ने सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन आदि) के 122 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।                         इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड से इंजीनियरिंग में स्नातक अथवा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की संबंधित ब्रांच से भाग ए और बी पास होना जरूरी है।                        आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।                       आवेदन करने का शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए और एससी/एसटी वर्ग के लिए 300 रुपए है।                       आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2016 है।                    keywards ; engneer,jobs,civil,computer

भारतीय वायुसेना में सफाईवाला, एमटीएस एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित

भारतीय वायुसेना ने एसी मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, सी एंड एसएमडब्ल्यू, फिटर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर, कुक, मेस स्टाफ, एमटीएस और सफाईवाला के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर अर्थात 19 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना का विवरण :  डीएवीपी 10801/11/0076/1617 महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :  विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि : 19नवंबर 2016 आवेदन करने की अंतिम तिथि :19दिसंबर 2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर) पदों का विवरण : पदों का नाम : 1.एसी मैकेनिक(ए) :4 पद  2.एसी मैकेनिक(ई) : 2 पद  3.इलेक्ट्रीशियन : 2 पद  4.पेंटर : 3 पद  5.सी एंड एसएमडब्ल्यू : 1 पद  6.फिटर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट : 1 पद  7.इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर : 2 पद  8.कुक : 1 पद  9.मेस स्टाफ : 1 पद  10.एमटीएस: 5 पद  11.सफाईवाला: 7 पद पात्रता-मानदंड :  शैक्षिक योग्यता :  •एसीमैकेनिक(ए) :उपयुक्त/सदृश क्षेत्र या ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट के साथ तीन वर्ष का अनु

एनआईएफएम में असिस्टेंट, स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजममेंट (एनआईएफएम) ने असिस्टेंट, स्टेनो, हॉस्टल मैनेजर और कुछ अन्य पदों  पर  भर्ती  के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन  प्रकाशन की तिथि से 4 सप्ताह (19 दिसंबर 2016) के भीतर आवेदन भेज सकते हैं. अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या.: 2/2016 महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 4 सप्ताह के भीतर पदों का विवरण: असिस्टेंट-III/प्रोटोकॉल असिस्टेंट: 1 पद स्टेनो-सी: 1 पद फॉरमैन (ई): 1 पद हॉस्टल मैनेजर: 1 पद पात्रता मानदंड: शैक्षिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव: ग्रेजुएट. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एनआईएफएम कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-48, पाली रोड, फरीदाबाद, हरियाणा के पते पर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 4 हफ्तों के भीतर आवेदन भेज सकते हैं. keywards ; nifm,govtHaryana,recruitment,jobs

इंजीनियरिंग स्नातकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

भारतीय सेना ने दुनिया में सबसे अच्छा सशस्त्र बलों में से एक भारतीय सेना के साथ कैरियर के अवसर खोजने वाले इंजीनियरिंग स्नातकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भारतीय सेना के तकनीकी स्नातक कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को परिवीक्षा पर लेफ्टिनेंट के रैंक में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 07 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2016 भारतीय सेना में पदों का विवरण: तकनीकी स्नातक कोर्स वेकेंसी – 40 वेकेंसी • सिविल -11 वेकेंसी • मैकेनिकल -04 वेकेंसी •  इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स -05 वेकेंसी •  कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर - 06 वेकेंसी •  इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार - 07 वेकेंसी •  इलेक्ट्रॉनिक्स -02 वेकेंसी •  मेटलर्जिकल- 02 वेकेंसी •  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन- 02 वेकेंसी •  माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव -01 वेकेंसी योग

एलडीसी पदों के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्पादन विभाग, अवादी, चेन्नई ने लोअर डिवीज़न क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत 10 दिसंबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि- 19 नवंबर 2016 आवेदन की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक पदों का विवरण: पद का नाम- लोअर डिवीज़न क्लर्क लोअर डिवीज़न क्लर्क के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. आयु सीमा: न्यूनतम-18 वर्ष अधिकतम- 28 वर्ष चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत 10 दिसंबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.\\ विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें. keywards ; govt job

रेलवे ग्रुप-सी एवं डी के रिक्त 08 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

उत्तर मध्य रेलवे ने ग्रुप-सी एवं डी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 18 दिसंबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 दिसंबर 2016 पदों का विवरण: कोटा का नाम- स्काउट्स एंड गाइड कोटा- 08 पद पद का नाम- ग्रुप-सी- 02 पद ग्रुप-डी- 06 पद वेतनमान: ग्रुप-सी-5200-Rs. 20200 रुपया, ग्रेड पे रुपया 1900/- के साथ ग्रुप-डी- 5200-Rs. 20200 रुपया, ग्रेड पे रुपया 1800/- के साथ ग्रेड पे 1900 रुपया वाले पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्विद्यालय से 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट की डिग्री होना आवश्यक है. चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 18 दिसंबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. http://epaper.jagranjosh.com/1007246/Job-Notification/North-Ce