Posts

Showing posts from February 21, 2016

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

        रक्षा मंत्रालय ने फायरमेन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 मार्च 2016 तक (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के अन्दर) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियां:        विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि: 20 फ़रवरी  2016        आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2016 (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन के अन्दर)           रिक्तियों का विवरण: कुल पदों की संख्या: 38 फायरमैन: 06 ट्रेड्स मेन: 32           पात्रता मानदंड: शैक्षिक योग्यता: मैट्रिक परीक्षा           आयु सीमा: फायरमैन: 18-28 साल ट्रेड्स मेन: 18-25 आवेदन कैसे करें:          पात्र अभ्यर्थी 12 मार्च 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन भेज सकता है. एडमिट कार्ड:          इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है. परिणाम:          इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है. इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट Keywords ; fire man,tradesmen,jobs,defence

सीआरपीएफ में 182 पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती

        सीआरपीएफ  ने 182 पैरामेडिकल स्टाफ पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 23 मार्च 2016 तक  निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.         महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 मार्च 2016         रिक्तियों का विवरण: कुल पदों की संख्या: 182 पद का नाम: पैरामेडिकल स्टाफ         पोस्ट वार रिक्ति: एसआई: 28 पद एएसआई: 63 पद हेड कांस्टेबल: 12 पद कांस्टेबल: 70 पद पात्रता मानदंड:         शैक्षिक योग्यता : 10 + 2 / इंटरमीडिएट / मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से प्रासंगिक विषय में डिप्लोमा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. आयु सीमा: 21-27 साल आवेदन कैसे करें:         पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के माध्यम आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र 23 मार्च 2016 तक भेज सकते है. एडमिट कार्ड:          इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है. परिणाम:           इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है.       अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें Keywords ;crpf,Const

ईआईएल भर्ती 2016: टेक्निकल/ट्रेड अपरेंटिस सहित 80 पदों पर भर्ती

           इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने टेक्निकल/ट्रेड अपरेंटिस सहित 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2016 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. अधिसूचना विवरण: विज्ञापन नं. मानव संसाधन विकास / आरईसीसीटी /विज्ञापन / 2015-16 / 06 महत्वपूर्ण तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 12 फ़रवरी 2016 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 14 मार्च 2016 रिक्तियों का विवरण: ट्रेड अपरेंटिस (सिविल) - 16 पद ट्रेड अपरेंटिस (मैकेनिकल) - 14 पद टेक्निकल अपरेंटिस (सिविल) - 15 पद टेक्निकल अपरेंटिस (मैकेनिकल) - 07 पद टेक्निकल अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) - 03 पद टेक्निकल अपरेंटिस (केमिकल) - 03 पद टेक्निकल अपरेंटिस (आर्किटेक्चर) - 02 पद टेक्निकल अपरेंटिस (एएमयू) - 05 पद टेक्निकल अपरेंटिस (सूचना प्रौद्योगिकी) - 05 पद टेक्निकल अपरेंटिस (सुरक्षा) - 10 पद पात्रता मानदंड:             शैक्षिक योग्यता उम्मीदवार जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. आयु सीमा : 25 वर्ष. अन्य पिछड़ा वर्ग: 3 वर्ष की छूट.

शिक्षामित्रों को नहीं मिला एरियर व वेतन ; सरकार की मंशा पर अफसरों के रवैये ने फेरा पानी

            सरकार भले ही शिक्षामित्रों के लिए पलक पावड़े बिछाए हो, लेकिन मातहत अफसरों ने सरकार की मंशा के बजाय अपनी शैली के अनुसार काम किया। इसीलिए आज तक सभी शिक्षामित्रों को वेतन एवं एरियर का भुगतान नहीं हो सका है।            शासनादेश एवं बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश के बाद भी करीब 40 फीसद शिक्षामित्र ऐसे हैं जिनके प्रकरण लेखा विभाग से लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में अटके हैं। सभी शिक्षामित्रों को कब तक भुगतान मिलेगा, यह बताने वाला कोई नहीं है।            बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 वर्षो से पढ़ा रहे एक लाख 72 हजार में से एक लाख 34 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 सितंबर 2015 को अवैध घोषित कर दिया था। इस मामले में लंबे समय तक आंदोलन चलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद एवं प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी। उसी की सुनवाई करते हुए सात दिसंबर 2015 को शीर्ष कोर्ट ने स्थगनादेश जारी किया।             सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सबसे बड़ी राहत प्रदेश सरकार को हुई, साथ ही शिक्षामित्रों को महीनों से लंबित वेतन

शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले ; फरवरी में ही अंतर जनपदीय तबादले शुरू न हुए तो स्कूलों में होगी तालाबंदी,तबादला हो जाए और वरिष्ठता न जाए की मांग

           प्राथमिक स्कूल शिक्षकों का कई वर्ष से तबादला न होने का मामला तूल पकड़ गया है। प्रदेश भर के शिक्षकों ने मंगलवार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि फरवरी में ही अंतर जनपदीय तबादले शुरू न हुए तो स्कूलों में तालाबंदी करेंगे।          साथ ही उनकी मांग है कि दूसरे जिले में परिषद उनका तबादला करे, लेकिन वरिष्ठता भी किसी सूरत में नहीं जानी चाहिए।         बेसिक शिक्षा परिषद ने पिछले तीन साल से शिक्षकों की तबादला नीति जारी नहीं की है। इससे शिक्षक परेशान हैं। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के बैनर तले प्रदेश भर के शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में धरना दिया।          प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि वर्षो से शिक्षक सुदूर गांवों में तैनात हैं वह अपने गृह जिले में लौट नहीं पा रहे हैं। सुभाष कनौजिया ने कहा कि जब चार सितंबर 2012 को लखनऊ में आंदोलन हुआ था तब स्थानांतरण के लिए स्थायी नीति बनाने का वादा हुआ, लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हो सका। शासन और विभाग बार-बार शिक्षकों को गुमराह कर रहा है।         संयोजक उमेश शुक्ल ने कहा कि वरिष्ठता उनके बैच के शिक्षकों के आधार पर तय की जाए।

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

           परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित-विज्ञान विषयों के 29334 शिक्षकों की भर्ती में 82 अंक के आधार पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय किया गया है। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है।           गौरतलब है कि इस सिलसिले में 17 जून 2015 को जारी शासनादेश में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में टीईटी-2013 में 82 अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले आरक्षित वर्ग के याची अभ्यर्थियों के ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया गया था।           नये शासनादेश में 82 अंक पाकर टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए कहा गया है।           शासनादेश में गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में पौत्री (पुत्र या पुत्री की पुत्री) (विवाहित या अविवाहित) को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे के तहत जिलों में खाली पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में हार्ड कॉपी में आवेदन स्वीकार करते चयन प्रक्रिया में शामिल करने के

शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज ; राज्य सरकार और शिक्षामित्रों की ओर से जाने मानेवकील अदालत में पक्ष रखेंगे

           शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार से सुनवाई होगी। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल समेत शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए। राज्य सरकार और शिक्षामित्रों की ओर से जाने-माने वकील अदालत में पक्ष रखेंगे।            शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार, शिक्षामित्रों और उनके संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दायर की है।           सुनवाई न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और कीर्ति सिंह के कोर्ट में 24 फरवरी की सुबह से शुरू होगी। यह सुनवाई 25 और 26 फरवरी को चलने की भी उम्मीद है। राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दबे और केके वेणुगोपाल बहस करेंगे।          वहीं, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, अमित सिब्बल, प्रयाग त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, रंजीता रोहतगी और सौरभ कृपाल पक्ष रखेंगे। Keywords ; teachers, tet,shikshamitra,samayojan,upgovt

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती ; 1865 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित 

           पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 1865 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां सीधी भर्ती (सामान्य चयन)-2016 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) के पद पर की जाएंगी। बोर्ड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं।           ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी, जो अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलेगी। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, वेतन और आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें: कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए), कुल पद : 1865 योग्यता  -मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा में पास हो। -साथ ही डोएक (अब एनआईईएलआईटी) से कंप्यूटर में ओ लेवल कोर्स किया हो। या कंप्यूटर इंजीनिर्यंरग, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। वांछनीय योग्यता  - प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या -राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘