Posts

Showing posts from April 21, 2019

ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 240 पदों पर भर्तियाँ, 15 मई 2019 तक करें आवेदन

Image
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।  कुल 240 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां एचएएल के नासिक डिविजन में एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी।  The best paid to click (PTC) websites for 2019 इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2019 है।  इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद : 103 (ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, पद : 10 कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, पद : 05 सिविल इंजीनियरिंग, पद : 01 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 14 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, पद : 18 मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 53 प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, पद : 02 योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। स्टाइपेंड : 4,984 रुपये।  Top best companies who allow work from home in India टेक्निशियन डिप्लोमा अप

डिप्टी रेंजर की सरकारी नौकरी ; जानें एसएससी द्वारा कैसे होता है चयन और कहां मिलेगी नौकरी?

Image
डिप्टी रेंजर का पद केंद्र और राज्य सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन वनों के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभागों, आदि में होता है। सरकारी संगठनों में डिप्टी रेंजर का पद ग्रुप ‘सी’ स्तर का पद होता है। Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired  डिप्टी रेंजर के पदों पर नियुक्ति के लिए चयन केंद्र सरकार के अधीन विभागों या संगठनों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा और राज्यों के मामलों में सम्बन्धित राज्य के कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोगों द्वारा की जाती है। डिप्टी रेंजर का कार्य होता है कि वह तैनाती के क्षेत्र में वनों में पेड-पौधों, मृदा, नमी, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ कार्य करे।  डिप्टी रेंजर प्रोन्नति के बाद रेंज ऑफिसर (एफआरओ) के पद पर तैनात किये जाते हैं जो कि सर्किल इंस्पेक्टर (थ्री स्टार रैंक्ड गजटेड ऑफिसर) का पद होता है।  वहीं, डिप्टी रेंजर एसआई (टू-स्टार रैंक्ड) के समकक्ष माना जाता है। Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless डिप्टी रेंजर के लिए कितनी होनी चाहि

सरकारी अकाउंटेंट कैसे बनें? जानें क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी?

Image
अकाउंटेंट का पद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, शोध परियोजनाओं, क्षेत्र विकास परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों, आदि के अंतर्गत लेखा विभाग या प्रशासनिक विभाग में लेखा से संबंधित कार्यों को निपटाने के लिए किया जाता है। अकाउंटेंट का पद संबंधित विभाग की रिक्ति के अनुसार तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के रूप में होता है। Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless अकाउंटेंट का कार्य होता है कि वह संबंधित विभाग में एकाउंट्स से जुड़े कार्यों का निष्पादन संबंधित अधिकारियों (जैसे- लेखा अधिकारी, आदि) के निर्देशों के अनुसार पूरा करे। संगठन या संस्थान से वित्तीय मामलों (देनदारियों/लेनदारियों) का रिकॉर्ड रखे और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस के अनुसार रिपोर्ट तैयार करे। अकाउंटेंट की भूमिका संबंधित विभाग में एकाउंट्स एवं फाइनेंस से जुड़े कार्यों के संचालन के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए अकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको एकाउंट्स, फाइनेंस से जुड़े। ऑफिशि

सेना पुलिस में महिला जवानों की भर्ती ; दसवीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, करें आवेदन 08 जून 2019 तक

Image
सेना पुलिस में महिला जवानों की भर्ती प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है।  सैन्य भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।  The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad आवेदन प्रक्रिया आठ जून तक चलेगी। सेना पुलिस में अभी तक सिर्फ पुरुषों की ही भर्ती हुआ करती थी।  सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कुछ समय पूर्व इसमें महिलाओं को भी भर्ती करने का ऐलान किया था।  सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।  पद -  सैनिक-सामान्य ड्यूटी यह भर्ती सैनिक-सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस) के पद पर होगी।  आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदनों की जांच के बाद भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी।  उसमें सफल रहने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी।  Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science रिक्तियां- 100 सेना ने अभी सौ महिला सैनिकों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला है।  पूर्व घोषणा के तहत चरणबद्ध तरीके

गैंगमैन (ट्रेनी) के 5000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन, अब करें 30 मई 2019 तक आवेदन

Image
तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (TANGEDCO), तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी (TNEB) में 5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get? आवेदन शुल्क 01 जून 2019 तक जमा किये जा सकते हैं। तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (TANGEDCO), तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी (TNEB) ने गैंगमैन (ट्रेनी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 22 मार्च से 30 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या- 1/2019 महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 मार्च 2019 आवेदन पत्र एवं डाक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तिथि- 30 मई 2019 केनरा बैंक/इंडियन बैंक/इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से शुल्क जमा करने क अंतिम तिथि- 01 मई 2019 Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless पदों का विवरण: गैंगमैन (ट्रेनी)- 5000 पद

असिस्टेंट कमांडेंट के 323 पदों पर भर्तियाँ, 20 मई 2019 तक करें आवेदन

Image
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।  How to make Money through Blogging ? Step by Step guide ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2019 शाम 6 बजे है।  कुल 323 वैकेंसी निकाली गई हैं।  बीएसएफ में 100, सीआरपीएफ में 108, सीआईएसएफ में 28, आईटीबीपी में 21 और एसएसबी में 66 वैकेंसी निकाली गई हैं।  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।  योग्यता  इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की अधिकतम सीमा 25 वर्ष है।  एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।  वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।  Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless फीस महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी। 

आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 826 पदों के लिए 15 मई 2019 तक करें आवेदन

Image
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना प्रकाशित की है।  प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी. उम्मीदवारों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, के नासिक डिवीजन में प्रशिक्षित किया जाएगा। The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad कुल 826 पद अधिसूचित किए गए हैं, जिनमें से 561 आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए, 137 टेक्निशियन अपरेंटिस के लिए, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 103 और बाकि बचे हुए 25 पद टेक्निशियन अपरेंटिस पदों के लिए हैं। उम्मीदवार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) नासिक, महाराष्ट्र, अपरेंटिस भर्ती 2019 हेतु आधिकारिक पोर्टल App www.apprenticeship.gov.in के माध्यम से 15 मई 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपरेंटिस रिक्ति 2019 हेतु आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो। How to make Money through Blogging ? Step by Step guide वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण पूरा किया है या समान शिक्षुता प

मॉन्टेसरी स्कूल में शिक्षकों के पदों पर भर्तियाँ, 10 मई 2019 तक करें आवेदन

Image
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मॉन्टेसरी स्कूल में निकली शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना को डाउनलोड करें।   Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get? पदों का विवरणः पद का नामः                       पद संख्या                  मुख्याध्यापिका                         01             अध्यापिका                              04             आया                                      04   महत्वपू्र्ण तिथिः आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 10 मई, 2019 The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad शैक्षिक योग्यताः आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े। आया के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पांचवी कक्षा य