Posts

Showing posts from August 14, 2016

पंजाब नेशनल बैंक : स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए 191 नौकरियां, अप्लाई करें

             देश के बहुप्रतिष्ठित बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की हैl.              इस पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 सितंबर है. कुल पद- 191 पद का नाम- स्पेशलिस्ट ऑफिसर            योग्यता- कैंडिडेट किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान वविश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास हो.             उम्र सीमा- उम्र सीमा की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.             सेलेक्शन प्रक्रिया- कैंडिडेट लिखित परीक्षा औरसाक्षात्कार के आधार पर चुने जाएंगे. महत्वपूर्ण तारीख- 9 सितंबर                अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं- www.pnbindia.in Keywords : jobs,Bank,PNB,OFFICERS

16,488 शिक्षक भर्ती : सहायक अध्यापक बनने के लिए महात्मा गांधी और अमिताभ ने किया आवेदन !

          लखनऊ - समाचार का शीर्षक देखकर आपका चौंकना स्वाभाविक है. लेकिन यह सही है कि यूपी में सहायक शिक्षकों के लिए की जा रही भर्ती के आवेदनों में अमिताभ, गाँधी के अलावा और कई मशहूर हस्तियों के नाम वाले उम्मीदवार शामिल है.सबसे खास बात यह है कि 94 फीसदी अंकों के साथ महात्मा गाँधी इस सूची में टॉप पर हैं.           इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में अमिताभ और गांधी ही नहीं बल्कि 15 और ऐसे मशहूर हस्तियों से मिलते जुलते नाम शामिल हैंl.             बतादें कि इस लिस्ट को पहले स्थगित कर दिया था और आवेदकों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया पर काफी सोच-विचार के बाद इन आवेदकों के नाम को मेरिट लिस्ट में बने रहने देने का फैसला किया गयाl           गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सहायक शि‍क्षकों की भर्ती की प्रावीण्य सूची तैयार की है, उसमें महात्मा गांधी को जहां सबसे ज्यादा अंकों के कारण टॉप पर जगह दी गई है, वहीं दूसरे स्थान पर एक महिला उम्मीदवार हैl जिसका नाम अरशद है और उसके टाइटल की जगह

24 अगस्त की सुनवाई में मौखिक बहस फिर टलने के आसार ; मिशन सुप्रीम कोर्ट

            सभी केस एडवांस केस लिस्ट में एनएमडी केस में शो हो रहे हैं। जिस का अर्थ सुप्रीम कोर्ट रूलिंग के हिसाब से ये है कि उक्त केसेस की सुनवाई "हर सप्ताह केवल मंगलवार" को की जाती है।             शिक्षक नियुक्ति और  शिक्षामित्र समायोजन केस पर जल्द फैसला देने के लिए कोर्ट ने लिखित बहस का रास्ता चुना।             जल्द फैसला होने की उम्मीद बढ़ी अवशेष शिक्षामित्रों और नई डाली गई सभी एसएलपी और याचिकाकर्ताओं कोे 17 अगस्त तक रिटेन सबमिशन जमा करने की छूट दी गई।              27 जुलाई के बाद अब 24 अगस्त की सुनवाई में भी  "मिशन सुप्रीम कोर्ट" समूह की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोन्साल्विस, अधिवक्ता फ़िडेल सेबेस्टियन और अधिवक्ता(एओआर) ज्योति मेंदिरत्ता उपस्थित रहेंगे।              अब चूँकि मिशन सुप्रीम कोर्ट समूह द्वारा लिखित बहस के बिंदु कोर्ट में पहले ही जमा किये जा चुके हैं, और केस मेरिट पे आने पे अकाट्य साक्ष्यों के साथ हाइकोर्ट के फैसले के हर हर बिंदु का जवाब तैयार कराया गया है।               मिशन सुप्रीम कोर्ट के वर्किंग ग्रुप मेंम्बर्स रबी बहार, केसी सोनकर और साथ

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती : 6 सितम्बर तक करें आवेदन

           बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र(बीओएम), पुणे में प्रधान कार्यालय के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी सूचीबद्ध बैंक ने ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मणिपाल ग्लोबल या एनआईआईटी फाइनेंस इंस्टिट्यूट एवं बैंकिंग एंड इन्सुरेंस ट्रेनिंग लिमटेड से बैंकिंग एवं फाइनेंस पाठ्यक्रम में एक वर्ष के स्नातक डिप्लोमा कोर्स पूरा किये हुए उम्मीदवारों से जेएमजी स्केल- I पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.             योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.              प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. महत्वपूर्ण तिथि:               ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 06 सितम्बर 2016               रिक्ति विवरण: पद का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर कुल रिक्त पद- 500 पद आयु सीमा:   न्यूनतम आयु- 18 वर्ष                    अधिकतम आयु- 30 वर्ष चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन बैंक द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा, व्यक्