SECL में ट्रेड अपरेंटिस के 5500 पदों पर भर्तियां, आवेदन की अन्तिम तिथि 23 जुलाई 2019

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस के अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। 5500 पदों के लिए ये आवेदन निकाले गए हैं। पदों के लिए उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर होगा। List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money पदों का विवरण- पदों का नाम पदों की संख्या वेतन ट्रेड अपरेंटिस 5500 7655 / - (प्रति माह) शिक्षा योग्यता - 8वीं, 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए अगली स्लाइड में दिए लिंक पर क्लिक करें। आयु सीमा (23.07.2019 को) उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। List of Top Online Survey Sites that pay Real Money आवेदन शुल्क- पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 27 मई 2019 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 23 जुलाई 2019 The Best Online Part time jobs for students and Moms ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://secl.gov...