26 सितम्बर को अवशेष शिक्षा मित्रो की सुनवाई मा सुप्रीम कोर्ट में ; गाजी इमाम आला
26 सितम्बर को होगा अवशेष शिक्षा मित्रो की सुनवाई मा सुप्रीम कोर्ट में। रिट पेटिसन न 734 /2016 गंगादीन वर्मा व अन्य वनाम यूनियन आफ इंडिया एण्ड अदर की सुनवाई। कोर्ट नं 3 में आईटम नंबर 15 पर लगा हुआ है केस। मा सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षा मित्रो के समायोजन पर स्टे देने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा जी व यू यू ललित जी करेंगें समायोजन पर सुनवाई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पुरा प्रयास कर रहा है की मा सुप्रीम कोर्ट से समायोजन के सम्बन्ध में रिलीफ मिल जाए जिससे सम्पूर्ण बचें हुए सभी शिक्षा मित्रो को समायोजन हो सके।सरकार के तरफ से खड़े अधिवक्ता भी असमायोजित के पच्छ में होंगें खड़े। बाकी ईश्वर /अल्लाह से प्रर्थना करे।की मा सुप्रीम कोर्ट असमायोजित के साथ न्याय करे। गाजी इमाम आला प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्...