विशेष सचिव देव प्रताप सिंह जी से मुलाकात ; शिक्षामित्रो का कही से कोई अहित नही किया जायेगा
शिक्षा मित्र शिक्षक कल्यान समिति का मैं प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा विशेष सचिव देव प्रताप सिंह जी से मुलाकात की,,,उन्होने बताया कि शिक्षामित्रो का कही से कोई अहित नही किया जायेगा,,,अभी हमारे यहा से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारीयो को कोई शिक्षा मित्रो का न तो हटाने का आदेश दिया गया है,,,आैर नही बेतन रोकने का ,,,कोई भी BSA आपका बेतन नही रोक सकता जब तक हमारे व्दारा कोई लिखित आदेश न जारी कर दिया जाय,,उन्होने यह वताया कि जुलाई माह का भी आपको वेतन मिलेगा, अगर कोई BSA आप लोगो का वेतन रोकते है, तो संगठन के माध्यम से हमें तुरन्त अवगत कराये,,,इतना ही नही आपका जुलाई २०१६ से अब तक सातवां वेतन का जो भी एरियर है वो भी आपको मिलेगा,,,मित्रो एक राउण्ड के मिंटिग मे यही विन्दू उभर कर सामने आया है,,,वार्ता लाप का अगला समय शाम ६ बजे सचिव व्दारा निर्धारित किया गया है,,,,अब इस समय शिक्षामित्र प्रकरण पर विशेष सचिव देव प्रताप सिंह जी,,संयुक्त सचिव और सेक्शन आफिसर सहित कई विभागीय...