Posts

Showing posts from July 30, 2017

विशेष सचिव देव प्रताप सिंह जी से मुलाकात ; शिक्षामित्रो का कही से कोई अहित नही किया जायेगा

                 शिक्षा मित्र शिक्षक कल्यान समिति का मैं  प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा विशेष सचिव देव प्रताप सिंह जी से मुलाकात की,,,उन्होने बताया कि शिक्षामित्रो का कही से कोई अहित नही किया जायेगा,,,अभी हमारे यहा से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारीयो को कोई शिक्षा मित्रो का न तो हटाने का आदेश दिया गया है,,,आैर नही बेतन रोकने का ,,,कोई भी BSA आपका बेतन नही रोक सकता जब तक हमारे व्दारा कोई लिखित आदेश न जारी कर दिया जाय,,उन्होने यह वताया कि जुलाई माह का भी आपको वेतन मिलेगा,                   अगर कोई BSA आप लोगो का वेतन रोकते है, तो संगठन के माध्यम से हमें तुरन्त अवगत कराये,,,इतना ही नही आपका जुलाई २०१६ से अब तक सातवां वेतन का जो भी एरियर है वो भी आपको मिलेगा,,,मित्रो एक राउण्ड के मिंटिग मे यही विन्दू उभर कर सामने आया है,,,वार्ता लाप का अगला समय शाम ६ बजे सचिव व्दारा निर्धारित किया गया है,,,,अब इस समय शिक्षामित्र प्रकरण पर विशेष सचिव देव प्रताप सिंह जी,,संयुक्त सचिव और सेक्शन आफिसर सहित कई विभागीय अधिकारीयो के साथ मिंटिग ले रहे है,,,जो भी इस गोपनिय मिंटिग से निर्णय आयेगा,,,संगठन को शाम 6 ब

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : एकेडमिक अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट मे डाली पुनर्विचार याचिका

               लखनऊ - माननीय सुप्रीम कोर्ट से  टी.ई.टी. मेरिट को नियम के विपरीत होने के बाद भी भर्ती को रद्द ना करने पर एकेडमिक अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट मे पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दिया है । उनका कहना है की वो एकेडमिक मेरिट से भर्ती के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक अपनी वात तार्किक ढंग से रखी लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा टी.ई.टी. मेरिट को गलत मानने के बावजूद इसे रद्द नही किया जिससे इनके हितों की हानि हुई है  । इनकी लड़ाई अब वृहद कोर्ट तक  चलेगी ।                 839 यचिओ को भी आधार बनाया गया है की 82 अंक पाने वाला नौकरी पा गया और 114 अंक वाला बेरोजगार है ।                  वही टी.ई.टी. पास शिक्षा मित्रों ने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी कर ली है इनका भी कहना है की जब 72825 भर्ती की टी.ई.टी. गलत होने पर भी छोड़ दिया गया तो टी.ई.टी. पास शिक्षा मित्रों को भी सहायक अध्यापक पद पर बने रहना देना चाहिये था । आभार । Keywords ; teachers,tet,shikshamitra,samayojan

शिक्षामित्रों के शिक्षक पद पर समायोजन में टीईटी का प्रतिबंध अनुचित ; शिक्षामित्रों का ज्वलंत प्रकरण पर विशेष समीक्षा

BJP *जिलाध्यक्ष संतोष सिंह* ने प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री से की मांग शिक्षा के अधिकार कानून की धारा 23 के तहत केंद्र सरकार के अधिकारों का दिया हवाला सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से भी पुर्नविचार का किया अनुरोध चित्र- संतोष सिंह प्रेम अवस्थी अभिषेक मिश्रा बाराबंकी:- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संतोष सिंह प्रदेश के शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन बहाल किए जाने के लिए शासन-सत्ता के साथ ही न्यायिक लड़ाई के लिए आगे आए हैं। उन्होंने ग्रामीण शिक्षा को सुधारने में शिक्षामित्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण तथ्यों सहित उजागर करते हुए देश के प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर समायोजन बहाली की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से पुर्नविचार का अनुरोध किया है। संतोष सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रो का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर बहाल करने के लिए केंद्र सरकार शिक्षा का अधिकार कानून की धारा 23 के तहत अधिसूचना जारी करे। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे दे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्टे लेने की तैयारी में सरकार : मिल सकती है शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत

               मिल सकती है शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत। [8/5, 1:39 PM] ‪+91 99357 96321‬: एक ऐसी राहत जिससे आपका सम्मान बना रहेगा।और वेतन भी मिलता रहेगा। [8/5, 1:39 PM] ‪+91 99357 96321‬: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्टे लेने की तैयारी में सरकार। नयी भर्ती तत्काल सम्भव नही है।एक साल का समय लगेगा।शिक्षा व्यवस्था खराब होगी।तबतब इस फैसले पर एक टाइम तक रोकने का अनुरोध लेकर आगे की कार्यवाही की तैयारी।जिससे फटाफट टेट व जरूरी कार्य पूरे करा सके सरकार।और किसी का वेतन बाधित न हो। [8/5, 1:39 PM] ‪+91 99357 96321‬: इस दिशा पर मंथन तेज हो गया है। Cp                    रिब्यू में स्टे तो नही मिलता, लेकिन अगर रिबयू स्वीकार हो जाय तो वह स्टे के ही बराबर होता हैं, और ख़ारिज होना तो तय ही हैं क्योकि फिर वही चोर जजो के पास जायेगा, लेकिन बिना रिब्यू ख़ारिज हुए हम लार्ज बेंच में नही जा सकते, और लार्ज बेंच में वो सभी जज नही रहेंगे जो हमारे मैटर में हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कही भी इन्वॉल्व रहे हो,और मेरा दिल कहता है की उस लार्ज बैंच में कोई हमारा समर्थक जज जरूर होगा जो भाजपा व् ललित या चंद्रचूड़ क

SHIKSHAMITRA SAMAYOJAN MAMLA ; समायोजन रद्द होने के पश्चात शिक्षामित्रो केआंदोलन को सरकार अपनी राजनीतिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाप्त कराने मे सफल

                 समायोजन रद्द होने के पश्चात शिक्षामित्रो के ध्दारा अपनाये गए उग्र आंदोलन को सरकार अपनी राजनीतिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाप्त कराने मे सफल रही है ।शिक्षामित्रो का आगामी भविष्य क्या है इसको लेकर सभी बन्धु संशय मे है, मित्रो अधिकतर लोग अध्यादेश लाने की बात कर रहे है, तो कुछ नये पद पर नियुक्त करने की माँग कर रहे है और कुछ मानदेय बढाने की मांग कर रहे है ।किन्तु वास्तविकता से कोई सामना नही करना चाहता है ।सरकार सम्भवत मानदेय बढाने पर ही काम कर रही है, किंतु मानदेय किसी समस्या का समाधान नही है हमे आये दिन अपनी समस्याओ को लेकर सड़क पर संघर्ष करना पडे़गा, एक एक शिक्षामित्र इस समस्या का स्थायी समाधान चाहता है, क्योंकि धरना प्रदर्शन सड़को पर ताली बजाना बहुत हो चुका है ।मित्रो आज बड़ा दुख होता है कि शिमि अभी भी झूठी दुनिया मे जीना चाहता है, वास्तविकता से दूर भागना चाहता है।मित्रो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि questions now is whether   in absence of any right in favour of shiksha mitra, they are entitled to any other relief or preference in the peculiar fact situation, they ought t

SHIKSHAMITRA SAMAYOJAN MAMLA ; शिक्षक भर्ती में वरीयता और भारांक के तैयार कर रहे मानदंड

विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों को आयु सीमा में छूट, वरीयता और भारांक देने के मापदंड भी तैयार कर रहा है। शिक्षामित्रों ने प्रतिवर्ष अनुभव के आधार पर 5 से 10 भारांक की मांग की है, लेकिन इतने भारांक देना संभव नहीं होगा। इसलिए भारांक कानूनी राय के आधार पर ही निर्धारित किए जाएंगे। विभाग जल्द ही टेट का आयोजन कराने की तैयारी कर रहा है। उपस्थिति दर्ज नहीं करने दे रहे प्रधानाचार्य संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षामित्र समिति के अध्यक्ष दुष्यंत चौहान ने स्कूलों में प्रधानाचार्यों द्वारा शिक्षामित्रों को उपस्थिति दर्ज नहीं करने देने की शिकायत बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह से की। निदेशक ने ऐसे स्कूलों के नाम मांगे हैं। उन्होंने कहा कि जो शिक्षामित्र जहां कार्यरत हैं, वहीं जाकर पढ़ाएं। KEYWORDS ; TEACHERS,TET,SAMAYOJAN,UPGOVT

SHIKSHAMITRA SAMAYOJAN MAMLA ; शिक्षामित्रों को 10 से 15 हजार मानदेय देने की तैयारी में यूपी सरकार

                   शिक्षामित्रों को राहत देने के लिए उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 से 15 हजार रुपये के बीच किया जा सकता है। बतौर सहायक अध्यापक शिक्षामित्रों को 39 हजार रुपये मिल रहे थे।                      सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद उनका मानदेय घटकर 3500 रुपये रह गया है। शिक्षामित्रों ने सरकार से 25 से 30 हजार रुपये तक मानदेय देने की मांग की है।                    गत अप्रैल में केंद्र सरकार ने समायोजन से वंचित रहे शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार करने की स्वीकृति दी थी। इसके मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षामित्रों का मानदेय 10 से 15 हजार रुपये  तक देने पर विचार कर रहा है। 10 हजार से अधिक मानदेय भी वित्त विभाग की सहमति के बाद ही मिल सकेगा। KEYWORDS ; TEACHERS,TET,SAMAYOJAN,UPGOVT

Up के शिक्षा मित्र की व्यथा ; न्याय की उम्मीद में खड़ा शिक्षा मित्र !

                मैं आप के ही आँचल मे दूर जंगल मे एक पिछडे हुए गाँव का आम शिक्षामित्र अपने दर्द की दास्तान आपके समक्ष रख रहा हूँ l मै चाहता हूँ कि आप मेरी व मेरे परिवार की बर्बादी से होने वाली बरबादी के गवाह आप सब भी बनो l बाद में आप किसी के बहकावे मे मुझे  दोषी ना ठहरा सको l                 मैं अपने समय का अपने गांव का टॉप मेरिट हूँ  l गाँव मे शिक्षामित्र की वेकेंसी आयी तो बेरोजगारी के कारण आवेदन कर दिया l टॉप मेरिट होने के कारण विरोधियों के ना चाहते हुए भी मै चयनित होकर ट्रैनिंग प्राप्त कर स्कूल मे पढाने लगा l एक मजदूर को उस समय 80 रुपए मिलते थे मूझे75 रुपए मिलते थे तो मैने उस मजदूर से भी अधिक काम स्कूल मे करने का प्रयास किया l विरोधी तलाश मे थे कि कब मौका मिले और इसको हटाया जाये l लेकिन मेरे  ईमानदारी से काम करने के कारण किसी को मौका नही मिला l अपनी ड्यूटी के साथ साथ विभागीय अनुमति लेकर प्राईवेट स्नातक की योग्यता भी प्राप्त कर ली l सरकार के किसी भी काम (जनगणना ,बाल गणना ,पशु गणना,पोलियो , चुनाव , मतगणना आदि )पूर्ण किये l सभी को अपने कार्यों से खुश किया, मगर एक मजदूर से भी बदतर जिंद

गलत तरीके से नौकरी से निकालने या जबरन सेवानिवृत्ति देने पर नियोक्ता को उस अवधि का वेतन भी देना होगा ; सुप्रीम कोर्ट

Image
                                                             सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर कर्मचारी की बर्खास्तगी या जबरन सेवानिवृत्ति अवैध पाई जाती है तो नियोक्ता को उस समय का वेतन भी कामगार को देना होगा, जिस दौरान वह बर्खास्त रहा। सुप्रीम कोर्ट का मत है कि कर्मचारी ने अपनी इच्छा से नौकरी नहीं छोड़ी, बल्कि उसे काम न करने के लिए मजबूर किया गया। अगर उसे बर्खास्त नहीं किया गया होता तो वह निश्चित रूप से अपनी सेवाएं अपने नियोक्ता को देता। इस तरह की परिस्थितियों पर काम नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत कर्मचारी पर लागू नहीं होता।                                                               सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई पुराने निर्णयों से हटकर है। शीर्ष अदालत के कई फैसले बर्खास्तगी को नाजायज ठहराने के बावजूद बैक वेजेस के पक्ष में नहीं थे। जस्टिस जगदीश सिंह केहर और रोहिंटन फली नरीमन की बेंच ने शोभा राम रतूड़ी के मामले में यह निर्णय दिया। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने कुरुक्षेत्र के रतूड़ी को 31 दिसंबर, 2002 को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया था जबकि उनका रिटायरमेंट तीन साल बाद होना था

शिक्षामित्र समायोजन मामला ; शिक्षा मित्रों की समायोजन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अलग समस्याएं

             शिक्षा मित्रों की समायोजन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अलग समस्याएं एक -शिक्षा मित्र एक नहीं है यह टुकड़ों में बटा है जैसे टेट पास ,समायोजित असमायोजित गाजी गुट शाही गुट आदि दो- शिक्षामित्र इतना भावुक है कि एक ही पल में बुरी खबर मिलने पर किसी पर भी भड़क सकता है और उसी के द्वारा अच्छी खबर देने पर उसी का गुणगान करने लगेगा  3 -शिक्षा मित्र जरूरत से ज्यादा अपने नेताओं पर आश्रित है चाहे वह सही हो या गलत 4 -जिन नेताओं ने आप से 15 दिन का समय मांगा है यह वही है जो हाईकोर्ट के फैसले के बाद से ही एनसीटीई से संशोधन करवा रहे थे अगर यह शिक्षा मित्र शब्द भी टेट छूट के लिए  एनसीटीई से नहीं जुड़वा भाई तो एक अध्यादेश कैसे होगा आप समझ सकते हैं 5- यह कटु सत्य है कि फिलहाल शिक्षामित्र बीजेपी के रहमों करम पर ही है इसलिए कम से कम बीजेपी को गाली देना बंद करें 6 -शिक्षा मित्र कटु सत्य कहने वालों का विरोधी रहा है आप ऐसे कबूतर हो जो केवल आंख बंद करने पर समझता है कि बिल्ली चली गई है चाहे आप के नेता हो या दूसरा व्यक्ति आप अपने दिमाग का अपने विवेक का प्रयोग करें क्या सही है और क्या गलत -अगर ने

सुप्रीम कोर्ट से समायोजन पर बोले गाजी इमाम आला ; साथ देते रहे तो स:सम्मान पुनः शिक्षक बनेगें

                   सभी शिक्षा मित्र/समायोजित शिक्षक बंधुओं। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन पर आये संकट के बाद निदेशक बेसिक शिक्षा,सचिव बेसिक शिक्षा/अपर मुख्य सचिव ,बेसिक शिक्षा मंत्री एंव मा मुख्य मंत्री जी से वार्ता कर पुनःशिक्षक पद की बहाली पर विचार किया गया । सरकार को जो माँग पत्र दिया गया है।और शिक्षक पद बचाने के लिए विचार करने की अपील की गयी है । जिसमे ,(1) सरकार विधेयक लाकर कानून मे संसोधन करके समायोजन बचा सकती है। (2)पुन:विचार याचिका दाखिल सरकार व संगठन साथ जाय जिस बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित होने एंव अन्य ढेरो बचाव के तथ्य है।तब तक अपने अपने पद पर बने रहे। अौर भी तमाम रास्ते है जिससे शिक्षा मित्र शिक्षक बने रह सकते है या बन सकते है। मित्राें संगठन आप लोगों के सम्मान को पुनः दिलाने के लिए सभी रास्तो पर विचार किया जा रहा है जो शासन से बात चीत कर रास्ता निकल सके। आप लोग तरह तरह के अफवाहो या फर्जी खबरो पर ध्यान न दे ,अति व्यस्तता के कारण खबर नही लिख पार है। फिर भी आप लोग सूझ बूझ से काम ले हम कोई ऐसी गलती नही करेगें जो आप लोगों के भविष्य अंन्धकार की ओर जाय। आप लोग साथ देते रहे तो स:स

लखनऊ : आंदोलन खत्म होने के बाद स्कूलों में पढ़ाने पहुंचे शिक्षामित्र, बच्चों के खिले चेहरे

              एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे शिक्षामित्र बुधवार को स्कूलों में पहुंचे। जिन स्कूलों में अभी तक ताले लटके हुए थे आज वहां सुबह से चहल–पहल थी, बच्चे भी स्कूल पहुंचे और पढ़ाई शुरू हो गई।               हालांकि कुछ शिक्षामित्र अभी भी पढ़ाने स्कूल नहीं पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद होने के बाद से ही प्रदेश में शिक्षामित्र आंदोलन पर थे। मंत्री, सांसदों,विधायकों का आवास घेरने के साथ ही इन लोगों ने प्रदेश के सभी जिलों में हाईवे पर चक्क्‍ा जाम किया था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इसके बाद यूपी के शिक्षा मित्रों ने बुधवार से स्कूलों में पठन-पाठन बहाल करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों ने बीते एक हफ्ते से चल रहा आंदोलन स्थगित हो गया था। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर सदन में नया आधिनियम पारित करने , जब तक शिक्षा मित्र टीईटी न पास करे तब तक वेतन की धनराशि मानदेय के रूप में दिए जाने , प्रदर्शन के दौरान मरे या आत्यहत्या करने वाले शिक्षा मित्रों के परिवारों को मुआवजा

शिमि पद पर रिवर्ट करने सम्बंधित तथ्य ; कड़ुवा पर सच

                  प्रांतीय नेताओ ने जिन तथ्यों से अवगत कराया है वह मात्र भ्रामक ही नही अपितु दुःखद भी है- 1- राज्य सरकार किसी भी प्रकार का अध्य्यादेश सहायक अध्यापक पद पर वापस बनाये रखने हेतु नही लाने जा रही है। 2-सरकार से 10000.00 से अधिक मानदेय की सहमति की जो बाते वायरल की जा रही है पूर्णतः भ्रामक है। *3- आपको आपके मूल शिमि पद पर रिवर्ट करने सम्बंधित सूचना बीएसए को उपलब्ध कराने को कह दी गयी है।* *समायोजित को असमायोजित से लड़ाने की भी सारी तैयारिया परिपूर्ण दिखाई दे रही है।* 4-सरकार मात्र ने आपके आंदोलन को कमजोर करने के लिए समयावधि की बात कही है। 5-राज्य सरकार का मन्तब्य है कि जैसे तैसे शिमि के आंदोलन को 23 अगस्त तक शांत किया जाये तद्पश्चात सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन की बात कह कर हाथ खड़े किये जा सके । *6 -अत्यंत दुःखद है कि माननीय मुख्यमंत्री से हुयी वार्ता में किसी प्रतिनिधि ने यह बात कहने की हिम्मत न की आप हमारे हित संरक्षणार्थ रिव्यु पेटिशन फ़ाइल कर दे हम आपके आभारी रहेंगे और संतुष्ट भी,* आप अनुमान लगा सकते है कि शिमि के 17 वर्षो के संघर्षो को चंद दलालो ने अपने अग

सीएम योगी के आश्वासन के बाद ; शिक्षा मित्रों का धरना 15 दिन के लिए स्थगित

Image
लखनऊ                 शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन स्थगित किया सीएम योगी के आश्वासन के बाद धरना खत्म सीएम योगी के साथ चल रही मीटिंग ख़त्म 3 घण्टे शिक्षा मित्रों के साथ चली बैठक मीटिंग में शिक्षा मंत्री अनुपम जायसवाल मौजूद थी शिक्षा मित्र कल से स्कूलों को लौटेंगे कैबिनेट में बात करके प्रस्ताव लाने की कोशिश करेंगे सीएम के आश्वासन के बाद शिक्षा मित्रों का धरना ख़त्म                 शिक्षा मित्रों का धरना 15 दिन के लिए स्थगित हुवा,सी एम् योगी ने शिक्षा मित्रों से मुलाक़ात के बाद जल्द समस्या के हल की बात कही,कल से काम पर लौटेंगे सभी शिक्षा मित्र,सुप्रीम कोर्ट के फैंसले से नाराज़ शिक्षा मित्र थे धरने पर.....

Big breaking News ; श‌िक्षाम‌ित्र धरना और आंदोलन खत्म

Image
सरकार से वार्ता व‌िफल होने के बाद श‌‌िक्षाम‌ित्रों का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीएम योगी से मिलने शास्त्री भवन पहुंचा। इस दौरान वहां बेस‌िक श‌िक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौजूद रहीं। म‌िलने पहुंचे प्रत‌िन‌िध‌ि मंडल की बातचीत सीएम योगी ने सुनी।                उन्होंने श‌िक्षाम‌ित्रों से धरना और आंदोलन खत्म करने के ल‌िए कहा है। जानकारी के मुताब‌िक अध‌िकांश मुद्दों पर सहमत‌ि बन गई है। मानदेय भी बढ़ाकर 15 से 20 हजार तक क‌िया जा सकता है। बता दें क‌ि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सच‌िव आरपी स‌िंह ने शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों से वार्ता में दो टूक कहा था क‌ि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही सरकार आगे बढ़ेगी। ऐसे में राज्य सरकार और शिक्षामित्रों के बीच वार्ता विफल हो गई थी।

यूपी सीएम से हुई श‌िक्षाम‌ित्रों की बात, और बढ़ाया जा सकता है मानदेय, कई बातों पर सहम‌त‌ि

               सरकार से वार्ता व‌िफल होने के बाद श‌‌िक्षाम‌ित्रों का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीएम योगी से मिलने शास्त्री भवन पहुंचा। इस दौरान वहां बेस‌िक श‌िक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी मौजूद रहीं। म‌िलने पहुंचे प्रत‌िन‌िध‌ि मंडल की बातचीत सीएम योगी ने सुनी।                उन्होंने श‌िक्षाम‌ित्रों से धरना और आंदोलन खत्म करने के ल‌िए कहा है। जानकारी के मुताब‌िक अध‌िकांश मुद्दों पर सहमत‌ि बन गई है। मानदेय भी बढ़ाकर 15 से 20 हजार तक क‌िया जा सकता है। बता दें क‌ि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सच‌िव आरपी स‌िंह ने शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों से वार्ता में दो टूक कहा था क‌ि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही सरकार आगे बढ़ेगी। ऐसे में राज्य सरकार और शिक्षामित्रों के बीच वार्ता विफल हो गई थी।                                              टीम ड‌िज‌िटल/अमर उजाला, लखनऊ