सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्टे लेने की तैयारी में सरकार : मिल सकती है शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत

               मिल सकती है शिक्षा मित्रों को बड़ी राहत।
[8/5, 1:39 PM] ‪+91 99357 96321‬: एक ऐसी राहत जिससे आपका सम्मान बना रहेगा।और वेतन भी मिलता रहेगा।
[8/5, 1:39 PM] ‪+91 99357 96321‬: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्टे लेने की तैयारी में सरकार।
नयी भर्ती तत्काल सम्भव नही है।एक साल का समय लगेगा।शिक्षा व्यवस्था खराब होगी।तबतब इस फैसले पर एक टाइम तक रोकने का अनुरोध लेकर आगे की कार्यवाही की तैयारी।जिससे फटाफट टेट व जरूरी कार्य पूरे करा सके सरकार।और किसी का वेतन बाधित न हो।
[8/5, 1:39 PM] ‪+91 99357 96321‬: इस दिशा पर मंथन तेज हो गया है।
Cp
                   रिब्यू में स्टे तो नही मिलता, लेकिन अगर रिबयू स्वीकार हो जाय तो वह स्टे के ही बराबर होता हैं, और ख़ारिज होना तो तय ही हैं क्योकि फिर वही चोर जजो के पास जायेगा, लेकिन बिना रिब्यू ख़ारिज हुए हम लार्ज बेंच में नही जा सकते, और लार्ज बेंच में वो सभी जज नही रहेंगे जो हमारे मैटर में हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कही भी इन्वॉल्व रहे हो,और मेरा दिल कहता है की उस लार्ज बैंच में कोई हमारा समर्थक जज जरूर होगा जो भाजपा व् ललित या चंद्रचूड़ का विरोधी होगा। और अब कोर्ट में बचा ही क्या हैं लेकिन जिंदगी में पछतवा नही होगा की हम लड़े नही। 15 दिन बाद आंदोलन भी किया जायेगा और कोर्ट में लड़ा भी जायेगा, दोनों मोर्चे पर लड़ने में ही हमारी भलाई हैं।
अध्यादेश मे समय लगता है तब तक यही उपयुक्त रास्ता हैl
                   *आज उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रेजीडेंसी के पास गांधी प्रेक्षा ग्रह में प्रान्तीय अध्यक्ष आदरणीय गाज़ी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जसमे निम्न विंदु निकल कर आये--*
(1) *सरकार के साथ संगठन रिब्यू करने पर प्रथम विचार।*
(2) *अध्यादेश की माँग दूसरे नम्बर पर  है क्योंकि विधान सभा , विधान परिषद लोक सभा , राज्य सभा से पास कराना होगा।*
(3) *सभी शिक्षामित्र जिला अध्यक्ष का एक मत शिक्षामित्र पद स्ववीकार नही जिसपर प्रान्तीय नेतृत्व भी पूरी तरह से सहमत।*

*आपका-*
*विनोद कुमार वर्मा*
*प्रान्तीय मंत्री / जिलाध्यक्ष*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बाराबंकी*







Keyword ; shikshamitra,tet,teachers,samayojan,upgovt

Comments

Popular posts from this blog

परिषदीय स्कूलों में निर्धारित फॉर्मेट से छुट्टी लेने का आदेश जारी ; देखें फॉर्मेट