68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के मामले में विशेष अपील दाखिल

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन का कानूनी विवाद अभी थमा नहीं है। इस मामले में एकल न्यायपीठ द्वारा दो बार फैसला सुनाए जाने के बाद अब स्पेशल अपील दाखिल कर एकल पीठ के फैसले को चुनौती दी गई है। अपील विलंब से दाखिल की गई, जिस पर विलंब माफी की प्रार्थना की गई थी। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth कोर्ट ने 260 दिन की देरी को माफ कर दिया है, साथ ही अपील को सुनवाई हेतु स्वीकार करते हुए जुलाई के दूसरे हफ्ते में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस दौरान राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद को जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने अमित शेखर भरद्वाज की विशेष अपील पर दिया है। अपील पर वरिष्ठ अधिवक्ता आर के ओझा ने बहस की। परिषदीय स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में अभ्यर्थियों ने मेरिट के अनुसार जिले का आवंटन करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms ...