Posts

Showing posts from November 24, 2019

CBSE में ग्रुप ए और बी के 357 पदों पर भर्तियाँ, 16 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

CBSE Recruitment 2019 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 357 वैकेंसी निकाली है।  ये भर्तियां ग्रुप ए और बी की है।  इस भर्ती के तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी), एनालिस्ट (आईटी), जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत अन्य कई पद भरे जाएंगे।  Get paid to Play Games for Free इन पदों को सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाएगा। बोर्ड इन पदों पर नियुक्तियां करने के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगी।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2019 है।  योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/साक्षात्कार में प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा।  Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide   खास बातें 1. पदों, योग्यता व रिक्तियों का विस्तृत ब्योरा (ग्रुप 'ए' के तहत पदों का विवरण) असिस्टेंट सेक्रेटरी, पद : 14 (अनारक्षित : 08) योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बै

3650 ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियाँ, अब 03 दिसंबर 2019 तक करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय डाक ने महाराष्ट्र सर्किल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब लास्ट डेट 30 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है।  3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन व ऑनलाइन फीस जमा कराई जा सकती है।  Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about ये भर्तियां ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रींच बोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के पद पर निकाली गई हैं। कुल पदों की संख्या 3650 है।  उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। परीक्षा नहीं ली जाएगी।  उम्मीदवारों का 10वीं मैथ्स व इंग्लिश विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है।  उम्मीदवारों का 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना भी जरूरी है।  Front office course ; Best career option after 12th pass आयु सीमा 18 से 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष, एससी-एसटी को पांच की छूट दी जाएगी।  साथ ही उम्मीदवार का कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना जरूरी है।  Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews चयन प्रक्रिया कोई परीक्षा नहीं होगी।  उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में

साउदर्न रेलवे में 3584 पदों पर भर्तियाँ, 10वीं पास करें आवेदन 31 दिसंबर, 2019 तक

रेलवे रिक्रूमटमें सेल ( RRC ) ने साउदर्न रेलवे में अप्रेंटिस की 3584 भर्तियां निकाली है।  ये भर्तियां कैरिज वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए की जाएंगी।  How to earn money through prizeRebel.com? कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 भर्तियां की जाएंगी।  इन भर्तियों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता भी मांगी गई है।  Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews कुछ पदों पर 12वीं में साइंस साइड अनिवार्य की गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है।  आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है।  Get paid to listen music! Top sites and all about पदों का विवरण  फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक रेफ्रिजेशन, एसी, पास्सा, इलेक्ट्रॉन

'स्लीप इंटर्नशिप' ; अब ऑफिस में सोकर कमायें एक लाख रुपये महीने, यहां करें आवेदन

'कितना अच्छा होता कि कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें ऑफिस में ही कंबल ओढ़कर और पैर फैलाकर सोने को मिल सकता।' यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।  यहां तक कि आपके लिए ही नहीं यदि किसी को नींद बहुत सताती है, कहीं पर भी थोड़ी देर बैठने पर झपकी आने लगती है तो ऐसे शख्स ने लिए एक लाख रुपए कमाने का शानदार मौका है। वह भी सिर्फ सोकर। Get paid to listen music! Top sites and all about जीं हां, यह कोई मजाक नहीं बल्कि सच खबर है।  एक भारतीय कंपनी 'स्लीप इंटर्नशिप' नाम से एक ऑफर शुरू किया है जिसमें चुने गए उम्मीदवार को एसी+सोफा में सिर्फ सोने का काम करना है।  यानी कंपनी नींद लेने के अलावा आपसे कुछ भी काम नहीं करवाएगी। इसके एवज में कंपनी आपको एक लाख रुपए भी देगी। 15 + Places to Get paid to watch videos 'स्लीप इंटर्नशिप' के लिए योग्यता: सोने की बहुत ज्यादा लत होना। थोड़ी सा भी मौका पाने पर सो जाने का जन्मजात गुण होना। कंपनी ने आगे बताया कि इसके लिए ड्रेस कोड "पैजामा" रखा गया है। एक रात में व्यक्ति को 9 घंटे सोना होगा। और ऐसा हर सप्ताह अगले

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) में 183 पदों पर भर्तियाँ, 23 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) ने 183 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  ये नियुक्तियां एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव श्रेणी में शामिल पदों के लिए की जाएंगी।  एग्जिक्यूटिव श्रेणी में सिर्फ असिस्टेंट मैनेजर के पद शामिल हैं तो नॉन एग्जिक्यूटिव श्रेणी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक रिलेशंस असिस्टेंट के पद।  Get paid to Play Games for Free  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2019 है।  इच्छुक उम्मीदवार https://lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  पद, योग्यता, चयन, परी क्षा, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी 10 खास बातें Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly! 1. एग्जिक्यूटिव श्रेणी के पद  असिस्टेंट मैनेजर, कुल पद : 64 (विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण) - सिविल (पोस्ट कोड ई-01), पद : 28 (अनारक्षित-14) - इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड ई-02), पद : 18 (अनारक्षित-10) - सिग्नल और टेलिकम्युनिकेशन (पोस्ट कोड ई-03), पद : 08 (अनारक्षित-05) योग्यता (उपर्युक्त तीन विष

IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 61 पदों पर भर्तियां, 12 दिसंबर, 2019 तक ज करें आवेदन

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली है।  इस पद के लिए कुल 61 रिक्त पद भरे जाएंगे।  Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about आवेदन प्रक्रिया की सभी जानकारी वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।  जो आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।  आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2019 है। Front office course ; Best career option after 12th pass पदों का विवरणः पद का नामः                          पदों की संख्या स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर               61 महत्वपूर्ण तिथिः आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 28 नवंबर, 2019 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 12 दिसंबर, 2019  Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about आवेदन शुल्कः अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काेई शुल्क नहीं है। शैक्षिक योग्यताः उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की