उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) में 183 पदों पर भर्तियाँ, 23 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलएमआरसी) ने 183 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
ये नियुक्तियां एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव श्रेणी में शामिल पदों के लिए की जाएंगी।
 एग्जिक्यूटिव श्रेणी में सिर्फ असिस्टेंट मैनेजर के पद शामिल हैं तो नॉन एग्जिक्यूटिव श्रेणी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक रिलेशंस असिस्टेंट के पद। 

Get paid to Play Games for Free

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2019 है। 
इच्छुक उम्मीदवार https://lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
पद, योग्यता, चयन, परीक्षा, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी 10 खास बातें

Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!

1. एग्जिक्यूटिव श्रेणी के पद 
असिस्टेंट मैनेजर, कुल पद : 64
(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
- सिविल (पोस्ट कोड ई-01), पद : 28 (अनारक्षित-14)
- इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड ई-02), पद : 18 (अनारक्षित-10)
- सिग्नल और टेलिकम्युनिकेशन (पोस्ट कोड ई-03), पद : 08 (अनारक्षित-05)
योग्यता (उपर्युक्त तीन विषय) : मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड  इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो। गेट-2019 की परीक्षा में पास हो। 
अकाउंट्स (पोस्ट कोड ई-04), पद : 06 (अनारक्षित-04)
योग्यता : सीए/ सीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा में पास हो। 

15 + Places to Get paid to watch videos

ह्यूमन रिसोर्स (एचआर)(पोस्ट कोड ई-05), पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ह्यूमन रिसोर्स में स्पेशलाइजेशन के साथ दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए डिग्री हो। या पीजी डिप्लोमा प्राप्त हो। 
पब्लिक रिरेशंस (पोस्ट कोड ई-06), पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म/जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री हो। 
2. नॉन एग्जिक्यूटिव श्रेणी के पद 
जूनियर इंजीनियर, कुल पद : 205
(विषय के अनुसार रिक्तियों और योग्यता का विवरण)
- सिविल (पोस्ट कोड एनई-01), पद : 58(अनारक्षित-25)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल या समकक्ष विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो।  
- इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड एनई-02), पद : 40 (अनारक्षित-18)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल या समकक्ष विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो। 
- सिग्नल और टेलिकम्युनिकेशन (पोस्ट कोड एनई-03), पद : 17 (अनारक्षित-09)
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
पब्लिक रिरेशंस असिस्टेंट (पोस्ट कोड एनई-04), पद : 04 (अनारक्षित : 03) 
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म/जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री हो। 

Front office course ; Best career option after 12th pass

3. आयु सीमा (सभी पदों के लिए)
- न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 28 साल। आयु की गणना 01 दिसंबर 2019 के आधार पर किया जाएगा।
- आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग को नियमानुसार दिया जाएगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के आवेदक अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे। 
4. चयन प्रक्रिया (सभी पदों के लिए)
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को डाक्युमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।
- जिनके डाक्युमेंट पात्रता मानदंड पर पूरे होंगे उनको फाइनल मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।

Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews

5. लिखित परीक्षा का प्रारूप
- लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय 140 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हिन्दी और इंग्लिश में होगा। 
- परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेजड और पद के विषय/ ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 
- प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा 
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/ 3 अंकों की कटौती की जाएगी।  
6. परीक्षा केंद्र : लखनऊ, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर 

Top 9 + Online part time jobs for college students

7. आवेदन शुल्क 
- सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के आवेदकों को 590 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
- उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी वर्ग को 236 रुपये का भुगतान करना होगा।
- भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!

8. आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट
(https://lmrcl.com) पर लॉगइन करें। होम पेज पर ‘करियर्स’ टैब पर कर्सर रखें। इसके लिए रिक्रूटमेंट 2019 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां एडवर्टाइजमेंट सेक्शन  में जाएं और पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान संबंधी दिशा-निर्देशों को भी पढ़ लें।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
- इस प्रकार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पते पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इनकी मदद से लॉगइन करें।

Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide


- ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।     
- इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, सिग्नेचर, गेट-स्कोर कार्ड (यदि लागू हो) और जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) को स्कैन करके अपलोड करें।  
- फिर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन फॉर्म को जमा करने से पहले ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक कर दर्ज की गई जानकारियों पर एक नजर डालें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।   
- इसे ऑटोजेनेरेटेड फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। 

Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about

9. महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
: 23 दिसंबर 2019 (रात 11: 59 बजे तक)
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : 13 जनवरी 2020
10. अधिक जानकारी यहां
हेल्पलाइन : 022 - 68202740 
जरूरी सूचनाएं
- अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवश्यकता के अनुसार पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए देखें-

Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी ; जद में आने वाले शिक्षकों को किया जा रहा सूचीबद्ध

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

94 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 31 जनवरी 2020 तक

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

CSIR NET Result दिसंबर 2019: रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक