Posts

Showing posts from October 18, 2020

TGT प्रवक्ता के 15000 पदों पर भर्तियाँ इसी महीने, जल्द होगी नई शिक्षक भर्ती की घोषणा

Image
 प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए नई शिक्षक  भर्ती की घोषणा जल्द होने वाली है। भर्ती में टीजीटी व चयन बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।  टीजीटी एवं प्रवक्ता के लगभग 15 हजार पदों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी चयन बोर्ड को भेजे गए अधियाचन खाली 15 हजार पदों का डीआईओएस एवं जेडी के माध्यम से सत्यापन भी पूरा कराया जा चुका है।  बीएड बेरोजगारों को 2016 के बाद से शिक्षक भर्ती के लिए पदों का इंतजार है।   चार वर्ष बाद शुरू हो रही टीजीटी, प्रवक्ता भर्ती को विवाद से बचाने के लिए चयन बोर्ड ने टीजीटी कला सहित दूसरे अन्य विषयों की अर्हता में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।  इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जीआईसी के लिए एलटी ग्रेड कला की भर्ती में अलग अर्हता और चयन बोर्ड की टीजीटी कला की अलग अर्हता होने को लेकर सवाल खड़ा किया था। ब्यूरो

585 ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO), प्रिंसिपल एवं अन्य के लिए भर्तियाँ, 23 अक्टूबर से 02 नवंबर 2020 तक करें आवेदन

Image
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब के विभिन्न विभागों में ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO), प्रिंसिपल और हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस (HM) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 02 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 23 अक्टूबर 2020 आवेदन की अंतिम तिथि - 02 नवंबर 2020 पीपीएससी रिक्ति विवरण: कुल पद - 585 स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब में ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO) - 75 पद स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब में प्रिंसिपल  - 173 पद स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब सरकार में हेड मास्टर (HM) - 337 पद ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO), प्रिंसिपल और हेड मास्टर (HM) पदों के लिए पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता: ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO)- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट। प्रिंसिपल  - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में कला, व