Posts

Showing posts from August 18, 2019

19 टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 20 सितंबर 2019 तक

Image
एनआईपीईआर जॉब्स अधिसूचना: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), गुवाहाटी ने एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य के पदों के लिए अधिसूचना आमंत्रित की है।  इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Top10 Online survey Sites that pay Quick Money महत्वपूर्ण तिथि;  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2019   एनआईपीईआर, गुवाहाटी रिक्ति विवरण  एसोसिएट प्रोफेसर: 06  असिस्टेंट प्रोफेसर: 05  रजिस्ट्रार: 01  वित्त और लेखा अधिकारी: 01  सहायक रजिस्ट्रार: 01  पुस्तकालय और सूचना अधिकारी: 01  सिस्टम इंजीनियर: 01  गेस्ट हाउस और छात्रावास पर्यवेक्षक: 01  प्रशासनिक अधिकारी: ०१  निदेशक को सचिव: ०१ Top best companies who allow work from home in India  एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड शैक्षिक योग्यता:  एसोसिएट प्रोफेसर: Ph.D./M.Pharma/ M.Tech/M.Sc।  /सुश्री।  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री।   असिस्टेंट प्रोफेसर: पीएच.डी.  फ

26 टीजीटी और अन्य पदों के लिएभर्तियाँ, 03 सितंबर 2019 तक करें आवेदन

Image
HPEMRSM नौकरियां अधिसूचना: हिमाचल प्रदेश एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल प्रबंधन (HPEMRSM), शिमला ने टीजीटी और अन्य के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार 03 सितंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। How to Make Money on You Tube?(Step by Step Guide) महत्वपूर्ण तिथि  आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2019   HPEMRSM, शिमला रिक्ति विवरण  टीजीटी (गैर-चिकित्सा): 03  टीजीटी (आर्ट्स): 03  शास्त्री: 03  भाषा शिक्षक (हिंदी): ०३  शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 03  ड्राइंग मास्टर: 03  कंप्यूटर शिक्षक: 03  सांख्यिकीय सहायक: 04  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी): 01 List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money   टीजीटी और अन्य पद के लिए पात्रता मानदंड शैक्षिक योग्यता :   TGT (गैर-चिकित्सा): B.Sc.  नॉन-मेडिकल में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और बी.एड.  या HPTET परीक्षा उत्तीर्ण।   टीजीटी (आर्ट्स) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स और बी.एड.  या HPTET परीक्षा उत्तीर्ण। Top10 Online survey Sites that pay Quick Mon

94 जेई, एमटीएस, यूडीसी, असिस्टेंट व अन्य पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 14 अक्टूबर 2019 तक

Image
इंडियन एसोसिएशन ऑफ द कल्टिवेशन ऑफ साइंस ( IACS ) ने जूनियर इंजीनियर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, यूडीसी, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 14 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले  इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Career In Data Analytics: Become Wizards of Statistics विज्ञापन संख्या -: IACS/ADVT/P/01-, 02 and 03 महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि - 14 अक्टूबर 2019 रिक्ति विवरण: कुल पद 94 How to Make Money on You Tube?(Step by Step Guide) विज्ञापन संख्या -: IACS/ADVT/P/01 एडमिनिस्ट्रेटिव (प्रशासनिक): असिस्टेंट  - 2 पद सहायक (एफ एंड ए) - 2 पद अपर डिवीजन क्लर्क - 1 पद एमटीएस - 6 पद The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad टेक्निकल : टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट - 1 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद टेक्निकल असिस्टेंट बी - 2 पद टेक्निकल असिस्टेंट ए - 1 पद एमटीएस - 5 पद विज्ञापन संख्या -: IACS / ADVT / P / 02 एमटीएस (जनरल ) - 21 पद एमटीए

देशभर के युवाओं के लिए सेना की कोटा भर्ती रैली 27 सितंबर से, महिलाओं के लिए भी सेना में भर्ती होने का मौका

Image
अगर आप सेना में जाने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए है। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली 27 सितंबर से होगी।  सैनिक जीडी और ट्रेडमैन के पदों के लिए आयोजित इस भर्ती में देश के अलग-अलग राज्यों के सैन्य आश्रित युवक भाग लेंगे। How to Make Money on You Tube?(Step by Step Guide) प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए भी भर्ती का मौका है। उनके लिए भी सैनिक जीडी और स्पोर्ट्स मैन पद के लिए भर्ती प्रस्तावित की गई है।  कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के जीएसओ 1 प्रशिक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती रैली 27 सितंबर से शुरू होगी।  List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money इस दिन होंगी भर्तियां 27 सितंबर को उत्तराखंड के रहने वाले सैन्य परिवारों से जुड़े युवकों की सैनिक जीडी  (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) के पदों लिए भर्ती होगी। इसी दिनी सभी राज्यों और जातियों के युवाओं की सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए भी भर्ती होगी। 28 सितंबर को सैनिक जीडी (अहीर, राजपूत, नागा) की भर्ती होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के अलावा उत्तर

DSSSB द्वारा तकनीकी सहायक, सहायक सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ देखें

Image
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा तकनीकी सहायक, सहायक सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।  उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक के जारिए डाउनलोड कर सकते हैं। Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired यह ऑनलाइन परीक्षा 3 सितंबर से 6 सितंबर, 2019 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।  इन पदों पर दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 13 जुलाई, 2019 से 13 अगस्त, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चली थी।  उम्मीदवार परीक्षा प्रवेश पत्र को नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। Copy paste jobs ; The best work for mom, student, retired,and jobless DSSSB एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड- चरण 1 :  DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। चरण 2 :  होमपेज पर उपलब्ध लिंक का चयन करें, जिसपर टेक असिस्टेंट सहायक सुरक्षा अधिकारी एडमिट कार्ड लिखा हो।  How to Make Money on You Tube?(Step by Step Guide) चरण 3 :  अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें। चरण

यूपी पुलिस में होंगी 5000 सब इंस्पेक्टर और पीएसी प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्तियाँ, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है।  यूपी पुलिस में 5000 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। यह पद सब इंस्पेक्टर और पीएसी प्लाटून कमांडर के होंगे।  The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad डीजीपी मुख्यालय ने इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड द्वारा अगले माह इस भर्ती परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।  यह बंपर भर्तियों को हाल ही में पुलिस विभाग में प्रमोशन के जरिए सात हजार से ज्यादा पदों को भरा गया है।  Online Tutor Job ; The Most Accessible job for Educates and jobless देखा जाए तो पिछले दिनों लगभग 2200 पदों को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर पद पर चयनित किया गया है।  इस भर्ती के तहत महिलाओं को भी मौका दिया जाएगा। दरोगा के पदों के लिए होने जा रही भर्ती में कम से कम 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा।  प्लाटून कमांडर के लगभग ढाई सौ पदों को छोड़ दिया जाए। तो बा

यूपी में होगी 42 हजार टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्तियाँ, जारी हुआ शेड्यूल यहाँ देखें

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए बंपर भर्तियां करने जा रहा है।  इसके लिए संभावित कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। लेकिन चयन बोर्ड अगर इस कैलेंडर पर पूरी तरह अमल करेगा, तो एक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (टीजीटी-पीजीटी) पूरी करने में ही उसे दो वर्ष का समय लग जाएगा। How to Start your Own Business? Step by Step Guide इसके जरिए प्रदेश के कुल 4329 स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन अवसर है। ऐसा है शिक्षक भर्ती का शेड्यूल विज्ञापन जारी होने का तिथि : अक्टूबर, 2019   आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2019 तक लिखित परीक्षा का समय : मई, 2020 प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे आंसर-की जून, 2020 में होंगी जारी आंसर-की के खिलाफ शिकायतों का निस्तारण अक्टूबर, 2020 तक किया जाएग परिणाम दिसंबर, 2020 तक जारी किए जाएंगे Government service of food safety officer ;

11 हजार से ज्यादा सेल्समैन और सेल्स सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू देकर पा सकते हैं सरकारी नौकरी

Image
आंध्र प्रदेश स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (APSBCL) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।  कुल सेल्समैन और सेल्स सुपरवाइजर के 11 हजार से ज्यादा पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं।  Top best companies who allow work from home in India  इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है। जरूरी योग्यता- सेल्स सुपरवाइजर  के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर की अच्छी समझ होनी अनिवार्य है। Top15 Ways to Make Money Online Without investment सेल्समैन : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की होना जरूरी है। आयु सीमा-(01.07.2019 तक) उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए। महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन करने की तारीख- 17 अगस्त 2019 आवेदन करने की आखिरी तारीख-  25 अगस्त 2019 Top 5 ways to earn money from Google आवेदन शुल्क- इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। कैसे क