यूपीटीईटी-2015 ; राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में ही परीक्षा केंद्र
शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2015 के लिए राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को औचित्य सिद्ध होने पर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा नियमाक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 30 दिसंबर तक करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। टीईटी-2015 का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा। इस बार टीईटी में कुल 12,32,492 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। इनमें प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा के लिए 3,50,729 तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,81763 आवेदन शामिल हैं...