टीईटी-15 ; रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर,बढ़ा लोड, क्रैश हो जा रही वेबसाइट

             टीईटी-15 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर करीब आने के साथ ही वेबसाइट की समस्या बढ़ गई है। आवेदन के लिए बनाई गई वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in  क्रैश हो जा रही है।
              इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी संख्या में अभ्यर्थी तो रात में 10 से सुबह 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
               अब तक 7.50 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन टीईटी-15 के लिए रविवार तक 7.50 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को एनआईसी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन औसतन एक लाख नए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
             चेन्नई की बाढ़ से फीस जमा करने में मुश्किल चेन्नई की बाढ़ से टीईटी-15 के लिए फीस जमा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फीस के लिए एसबीआई में खाता खोला गया है।
              एसबीआई का मेन सर्वर चेन्नई में है जहां बाढ़ के कारण काम पिछले सप्ताह जमा नहीं हो पा रही थी।
              रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी नवल किशोर का कहना है कि फिलहाल ऑनलाइन फीस जमा करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही।

Keyword ; teachers,tet2015,registration,upgovt

Comments

Popular posts from this blog

परिषदीय स्कूलों में निर्धारित फॉर्मेट से छुट्टी लेने का आदेश जारी ; देखें फॉर्मेट