Posts

Showing posts from February 2, 2020

NIOS DELEd कोर्स : 18 माह के डीएलएड कोर्स का मामला एनसीटीई पहुंचा

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एनआईओएस से 18 माह का सेवाकालीन डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीईएलएड) कोर्स की मान्यता को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), नई दिल्ली के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने एनसीटीई चेयरमैन को माननीय न्यायालय द्वारा इस मामले में दायर वाद पर दिये गये आदेश की जानकारी अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजी है। साथ ही पूछा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध एनसीटीई द्वारा कोई अपील दायर की जा रही है या नहीं, इसके बारे में सूचित करने की कृपा करें।  विदित हो कि 22 जनवरी को पटना हाईकोर्ट ने 18 माह की डीएलएड डिग्री लेने वालों को शिक्षक नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया था। इसके लिए उसने शिक्षा विभाग को 30 दिनों का समय दिया था। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money माना जा रहा है कि अब एनसीटीई के जवाब के बाद ही शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।  इस वाद में एनसीटीई भी एक प्रतिवादी है और उ

6379 जूनियर इंजीनियर की भर्तियां, 17 फरवरी 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर 6379 भर्तियां निकाली हैं।  कुल वैकेंसी में से 5815 सिविल इंजीनियर, 432 मैकेनिकल और 132 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की है। जिन युवाओं के पास सिविल, मैकेनिकल या मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी तक btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  शैक्षणिक योग्यता सिविल इंजीनियर मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  मैकेनिकल इंजीनियिंग मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  Legitimate Top Easy ways to make some a second income while on the go पदों की संख्या: सिविल- – 5815 पद मैकेनिकल - 432 पद  इलेक्ट्रिकल - 132 पद      कुल   - 6379 पद आयु सीमा : 18 से 37 वर्ष तक के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एस

केंद्रीय विद्यालय में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी सहित अनेक पदों पर भर्तियाँ, १५ फरवरी २०१० तक करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय, नंबर 4, जालंधर कैंट ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योगा टीचर, म्यूजिक टीचर, डांस टीचर, जर्मन टीचर, काउंसलर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और एया पार्ट टाइम / संविदा के आधार पर सत्र २०२०-२१ सत्र के लिए केवी जालंधर कैंट के केवी नंबर १, २, ३ और ४। योग्य उम्मीदवार १५ फरवरी २०१० को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad   महत्वपूर्ण तिथियाँ  आवेदन की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2020  चयनित उम्मीदवारों की सूची - 23 फरवरी 2020   टीजीटी, पीआरटी और कंप्यूटर प्रशिक्षक लिखित परीक्षा / साक्षात्कार तिथि - 22 फरवरी 2020  पीजीटी / टीजीटी लिखित परीक्षा / साक्षात्कार तिथि - 24 फरवरी 2020  पीआरटी और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर लिखित परीक्षा / साक्षात्कार तिथि - 25 फरवरी 2020  विविध श्रेणी लिखित परीक्षा / साक्षात्कार तिथि - 26 फरवरी 2020  समय- सुबह 09.00 बजे Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs   केन्द्री

40 स्वयंसेवी शिक्षक और स्वयंसेवक क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर पदों पर भर्तियाँ, 14 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

पश्चिम बंगाल सरकार, जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर के कार्यालय, पूर्ब मेदिनीपुर ने स्वयंसेवी शिक्षक और स्वयंसेवक क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार पूर्ब मेदिनीपुर भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 03 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। Front office course ; Best career option after 12th pass   महत्वपूर्ण तिथि:   आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03 फरवरी 2020   आवेदन की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2020 अपराह्न 05:00 बजे तक   डब्ल्यूबी, सरकार मेदिनीपुर रिक्ति विवरण  स्वयंसेवी शिक्षक - 10 पद   वालंटियर क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर - 30 पद Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs   शिक्षक और क्लर्क पदों के लिए पात्रता मानदंड स्वयंसेवी शिक्षक - 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी स्नातक   स्वयंसेवक क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 वर्षीय डिप्लोमा / डिग्री कोर्स। 6+ Amazon Work from Home Jo

एयर इंडिया में नौकरी : 51 सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियाँ, 4 मार्च 2020 तक करें आवेदन

एयर इंडिया में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है।  51 सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने आखिरी तारीख 4 मार्च 2020 है। आइए जानते हैं क्या है योग्यता और कैसे करना है आवेदन। Top career Making Options for women in India and Abroad पदों का विवरण 51 सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं।  इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 22,371 रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। क्या है आवेदन के लिए योग्यता उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो, हिंदी- इंग्लिश दोनों भाषा बोल सकते हों।  इसी के साथ BCAS बेसिक AVSEC सर्टिफिकेट होना चाहिए। Online Transcription Jobs : Top sites and all about this job उम्र सीमा 15.02.2020 के अनुसार उम्मीदवार की उम्र सीमा 33 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। क्या है आवेदन फीस जनरल / ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है जबकि एससी / एसटी वर्ग/ दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। कैसे करें आवेदन इच्छुक

NITC में इलेक्ट्रीशियन के 29 पदों पर भर्तियाँ, चयन के लिए साक्षात्कार 21 फरवरी, 2020 को

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान संस्थान कालिकट (NITC) में इलेक्ट्रीशियन बनने का सुनहरा मौका है।  कुल 29 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs पदों का विवरण : पद का नाम :         पदों की संख्या : इलेक्ट्रीशियन             29 पद  आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कि अधिकतम आयु 27 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित कि गई है। महत्वपूर्ण तिथियां : साक्षात्कार की तिथि : 21 फरवरी, 2020 ( सुबह 09.30 बजे) से 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money शैक्षिक योग्यता :  उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई कोर्स किया होना आवश्यक है। अभ्यर्थी इस नौकरी से संबंधित अनिवार्य योग्यता की जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।  आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र और समस्त दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचे।  साक्षात्कार के पते से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन से देखें।

eCourts में प्रोसैस सर्वर और चपरासी के पदों पर भर्तियाँ, 17 फरवरी, 2020 तक करें आवेदन

eCourts में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।   ये भर्तियां प्रोसैस सर्वर और चपरासी के पदों पर होने जा रही हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के लिए अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2020 है। How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about महत्वपूर्ण तिथियां :  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 17 फरवरी, 2020 (शाम 5 : 00 बजे) तक शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार शैक्षिक योग्यताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आगे दी गई अधिसूचना देखें। Front office course ; Best career option after 12th pass पदों का विवरण : पदों का नाम :                  पदों की संख्या :  प्रोसैस सर्वर और चपरासी           08 आयु सीमा :   इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया : इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना जरूर पढ़ें। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।  उम्मीदवार समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन

सहायक अभियोजन पदाधिकारी के 553 पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 21 फरवरी 2020 तक

बिहार लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इस परीक्षा के जरिए कुल 553 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा।  अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे।  इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।   इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सब्मिट करने की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 निर्धारित की गई है।  पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे पढ़ें :  Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs 1. वैकेंसी का ब्योरा असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर/सहायक अभियोजन पदाधिकारी, कुल पद : 552 (श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण) -  अनारक्षित, पद : 225 -  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पद : 55 -  अनुसूचित जाति, पद : 88 -  अनुसूचित जनजाति, पद : 01 - अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 88 - पिछड़ा वर्ग, पद : 74 - पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पद :

यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट : लिंक हुआ एक्टिव, यहां देखें नतीजे

उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 के परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है।   रिजल्ट का चेक करने के लिए updeled.gov.in पर लिंक एक्टिव हो गया है। UPTET 2019 result Direct link अब स्टूडेंट्स लॉग इन कर अपना रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकते हैं।  How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about रिजल्ट चेक करने के  लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, ओटीपी और कैप्चा कोड सब्मिट कर देख सकते हैं।  उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने कल ही परिणामों की घोषणा कर दी थी।  यूपीटीईटी 2019 परीक्षा में 354703 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यानी 23.41 फीसदी परीक्षार्थी यूपीटीईटी में पास हुए हैं।  Front office course ; Best career option after 12th pass परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं।  सचिव ने बताया कि परिणाम 7 फरवरी दोपहर से h

टीईटी 2019 : हाईकोर्ट ने टीईटी 2019 के 5 उत्तरों पर मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी से टीईटी 2019 के पांच प्रश्तनों के उत्तर गलत होने को लेकर दाखिल याचिका पर तीन दिन में जवाब मांगा है।  Top High-paying jobs that pay $ 100 per day यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने अखिलेश की याचिका पर अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है। कोर्ट ने परीक्षा नियमाक प्राधिकारी से हलफनामे के माध्यम से याची की आपत्ति पर स्पष्ट जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।  याची गत आठ जनवरी को हुई टीईटी 2019 में शामिल हुआ, जिसकी आंसर-की 13 जनवरी को जारी हुई। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs  याची ने ए सीरीज में हिन्दी खंड दो के प्रश्न संख्या 35, खंड पांच के प्रश्न संख्या 124, 139 व 144 के उत्तरों पर आपत्ति दाखिल की लेकिन उसकी आपत्तियों का निस्तारण किए बगैर आंसर-की जारी कर दी गई।  याचिका के अनुसार प्रश्न- अनुच्छेद 356 का प्रयोग देश में कब होने के चार विकल्प में जम्मू कश्मीर 1956, केरल 1957, बिहार 1958 व मध्य प्रदेश 1957 थे। Top career Making Options for women in India and Abroad याची ने पहले विकल्प