NIOS DELEd कोर्स : 18 माह के डीएलएड कोर्स का मामला एनसीटीई पहुंचा
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एनआईओएस से 18 माह का सेवाकालीन डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीईएलएड) कोर्स की मान्यता को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), नई दिल्ली के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने एनसीटीई चेयरमैन को माननीय न्यायालय द्वारा इस मामले में दायर वाद पर दिये गये आदेश की जानकारी अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजी है। साथ ही पूछा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध एनसीटीई द्वारा कोई अपील दायर की जा रही है या नहीं, इसके बारे में सूचित करने की कृपा करें। विदित हो कि 22 जनवरी को पटना हाईकोर्ट ने 18 माह की डीएलएड डिग्री लेने वालों को शिक्षक नियोजन में शामिल करने का आदेश दिया था। इसके लिए उसने शिक्षा विभाग को 30 दिनों का समय दिया था। 6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money माना जा रहा है कि अब एनसीटीई के जवाब के बाद ही शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। इस वाद में एनसीटीई भी एक प्रतिवाद...